क्या समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया हो जायेंगे कैंसिल ? मांगी माफी…

Ranveer Allahbadia Controversy : समय रैना के शो इंडियास गॉट लेटेंट में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया ने ऐसी अभद्र टिप्पणी की है जिसके चलते अब रणवीर विवादों में फंस गए हैं । लोग उन्हे सोशल मीडिया में गालियां दे रहें हैं ।

Samay Raina and Ranveer Allahbadia | Image Source : Instagram

बियर बाइसेप्स के नाम से पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध पॉडकास्टर Ranveer Allahbadia इन दिनों विवादों के घेरे में है । दरअसल वह हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने शो में आए एक प्रतिभा से एक ऐसा सवाल कर दिया जिसने पूरे सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक बड़ी बहस छेड़ दी है । यूजर्स रणवीर इलाहाबादिया को ट्रोल कर उनकी आलोचना कर रहे हैं । बता दे समय रैना का शो बेहद ही प्रसिद्ध शो है । इस शो हर एपिसोड एक नया विवाद लेकर आता है ।

शो में हुए इस हंगामे के चलते लोग Ranveer Allahbadia और समय रैना को कैंसिल करने की बात कर रहे हैं । लोगों का ये भी कहना है कि समय रैना का शो जल्दी से जल्दी बंद होना चाहिए । बता दे समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट का ये नया एपिसोड सिर्फ मेंबर्स के लिए उनके ही यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है । इस एपिसोड में रणवीर के साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत और द रिबेल किड जैसे यूट्यूब स्टार नजर आए हैं । इन स्टार्स की भी ऐसी ही कुछ विविदित क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है ।

Ranveer Allahbadia Controversy : क्या था रणवीर इलाहाबादिया का सवाल ?

इसी हफ्ते समय रैना के द्वारा अपलोड किए गए इंडियास गॉट लेटेंट के नए एपिसोड में रणवीर ने शो में आए एक प्रतिभागी से अभद्र सवाल किया । Ranveer Allahbadia ने प्रतिभागी से पूछा “क्या आप अपनी पूरी जिंदगी अपने माता-पिता को शारीरिक संबंध बनाते देखना चाहेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर हमेशा के लिए इसे रोक देना चाहेंगे ? आप इन दोनों परिस्थितियों में से क्या चुनेंगे ? रणवीर के सवाल पर पास बैठे जजेस ने उन्हें रोकने के बजाय हंसकर उनकी बातों को और बढ़ावा दिया ।

समय रैना ने Ranveer Allahbadia की बातों को बढ़ाया देते हुए कहा “यह आदमी वह सारे सवाल पूछ रहा है जो वह अपने पॉडकास्ट पर नहीं पूछ पाता” । रणवीर इलाहाबादिया सिर्फ यही अभद्र सवाल करके नहीं रुके उन्होंने शो में आए एक दूसरे प्रतिभागी से और भी निजी सवाल पूछे हैं ।

Ranveer Allahbadia ने शो में आए प्रतिभागी से उनके निजी अंगों के आकार के बारे में भी सवाल कर किया । रणवीर के द्वारा पूछे गए सवाल से लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा साफ नजर आ रहा है । लोग ट्विटर पर रणवीर के खिलाफ ट्रेंड चल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लोग उनके इंस्टाग्राम पर भी कमेंट कर उन्हें भला बुरा कह रहे हैं ।

The Rebel kid भी है विवादों में :

इंडियास गॉट लेटेंट के इस एपिसोड में आई इनफ्लुएंसर The Rebel kid यानी अपूर्व मखीजा भी शो में उनके द्वारा की गई बातों की वजह से विवादों में है । The Rebel kid की अश्लील बातों के चलते उन्हें पूरे इंटरनेट में ट्रोल किया जा रहा है । दरअसल उन्होंने शो में खुल्लम खुला अश्लील बातें की है । उन्होंने स्त्री अंगों के बारे में बात करते हुए शो में आए एक प्रतिभागी से कहा तुमने कभी स्त्री अंगों को देखा भी है अपनी मां के अंग से जन्म लेने के बाद ? ।

The Rebel kid के इस अश्लील बयान पर शो में मौजूद पैनल ऐसी प्रतिक्रिया दे रहे थे जैसे अपूर्वा ने कुछ बेहतरीन बातें बोली हो । समय रैना ने तो अपूर्वा के इस बात पर जश्न किया । दर्शकों ने अपूर्वा के द्वारा दीए गए इस अश्लील बयान और पैनल के बढ़ावा देने वाले हाव-भाव पर उन्हें भला बुरा कहना शुरू कर दिया है ।

रणवीर ने मांगी माफी :

Ranveer Allahbadia ने अपनी इस गलती को मद्दे नजर रखते हुए जनता से माफी मांगी हैं । उन्होंने इस बारे में बात करते हुए ट्वीटर पर एक विडिओ क्लिप शेयर किया है । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियास गॉट लेटेंट में कहा , मुझे माफ कर दीजिए ” ।

समय रैना ने मांगी माफी ?

India’s got latent के निर्णायक समय रैना को तो जैसे इन विवादों की ही आदत पड़ चुकी है क्योंकि उनके हर एपिसोड के बाहर आते ही किसी न किसी बात को लेकर उनके शो को बैन करने की मांग दर्शकों द्वारा की जाती है और फिर अगले एपिसोड के आते तक ये मामला ठंडा हो जाता है ।

Cryptic post of Samay Raina | Image Source : Instagram

हालांकि इस बार मामला थोड़ा गंभीर लग रहा है । ऐसे में समय रैना ने एक स्टोरी पोस्ट की है । पोस्ट को देखकर लग रहा है कि उन्होंने इसी परिस्थिति के बारे में बात करते हुए शेयर किया है । समय रैना ने एक कोट (quote) के साथ अपनी सेल्फी सोशल मीडिया में शेयर की है । इस पोस्ट में लिखा है “इस गड़बड़ी के लिए हमें माफ कर दें, इसे करने से निराशा नहीं होगी” ।

कैंसिल करने की उठी मांग :

शो के बाहर आते ही 31 वर्षीय Ranveer Allahbadia, 27 वर्षीय समय रैना और 24 वर्षीय अपूर्वा यानी द रिबेल किड को लोग कैंसिल करने की बात कह रहे हैं । लोग इन इन्फ्लुएंसर्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं । एक यूजर ने रणवीर की कही बातों पर ऐतराज जताते हुए लिखा “यह सवाल अपने पिता से पूछना या फिर से अपनी पार्टनर को उसके पिता से पूछने को कहना, हमारे दिल में आपके लिए जितनी भी इज्जत थी वह सब अपने अब खो दी ।”

Post against Ranveer Allahbadia | Image Source : Twitter

बिहार के क्रिमिनल लॉयर सोनू निगम सिंह ने ट्वीट कर लिखा” यह बीयर Ranveer Allahbadia निहायती घटिया आदमी है इसने एक शो पर अपने मां-बाप की इज्जत को बड़ी बेशर्मी से सरेआम उछाल दिया । सही कहते हैं सड़ी हुई फसल का इलाज है लेकिन सड़ी हुई नसल का कोई भी इलाज नहीं है ।”

मिस्टर सिन्हा ने लिखा “आजकल कॉमेडी के जगह अश्लीलता और अभद्रता ने ले ली है” । तो वही रणवीर की बातों का जवाब देते हुए रेंडम सेना ने भी ट्वीट किया है । रेंडम सेना ने रणवीर इलाहाबादिया के इस बयान को अध्यात्म और सनातन से जोड़ा है । उन्होंने रणवीर की तस्वीर शेयर कर ट्विटर पर लिखा “इस मां प्रेमी को पहले अध्यात्म के बारे में बात करना बंद कर देना चाहिए” ।

जर्नलिस्ट जैकी यादव ने दोनों ही यूट्यूबर यानी समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के बारे में बात की और ट्वीट कर लिखा “यह लोग हमारे आने वाली पीढियां के दिमाग में जो भर रहे हैं उसे गंदगी, दरिंदगी और हैवानियत जो भी कहा जाए वह कम होगा, छी छी आखिरकार कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता है । यह सवाल जिनके दिमाग में आ सकता है वह कितना बड़ा दरिंदा होगा, ऐसे सवाल कर यह लोग न जाने कितने करोड़ लोगों के दिमाग में ये सवाल भर रहे होंगे ।”

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :