Randomsena हो रहा ट्रेंड , कुछ कर रहे अरेस्ट की मांग :

हिंदू विरोधी गतिविधियों पर अपनी नजर रखने वाले और हिन्दू धर्म के खिलाफ कुछ भी गलत करने वाले गुनहगारों को सजा दिलाने वाले “Randomsena” के गिरफ़्तारी की मांग की जा रही है । इस मामले में बड़े बड़े राजनेता और उनके चेले जुड़ गए है । हालांकि Randomsena के पक्ष में भी एक पूरी सेना खड़ी है ।

सोशल मीडिया में कुछ यूजर्स #arrestrandomsena का उपयोग कर Randomsena के अरेस्ट की मांग कर रहे है । वही कुछ लोग ऐसे भी है जो रेंडमसेना का समर्थन कर रहे है । समर्थन करने वाले लोग #wesupportrandomsena लिख कर उन्हे सहायता देने की कोशिश कर रहे है । इन सबकी वजह से ये पूरा मामला गरमाया हुआ है जिसके कारण पुलिस भी एक्शन लेने पर मजबूर हो गई है ।

Randomsena के वाइरल ट्वीट्स :

मामला शुरू होता है Randomsena के द्वारा किए गए ट्वीट्स से । उन्होंने अपने ट्वीट्स में दूसरे धर्म या कहा जाए खास कर इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के बारे में अभद्र शब्द बोले है । उनकी कई ट्वीट्स वायरल जा रही है जिसमे वो मुस्लिमों के धर्म पर सवाल कर रहे है और उन्हे नीचा दिखा रहे है । वो अक्सर दूसरे धर्म और मजहब को गालियां देकर अपने धर्म की रक्षा करने का दावा करते है ।

Randomsena’s Viral Tweets | Photo Credit : Twitter (X)

उन्होंने अपने ट्वीट्स में से एक ट्वीट में लिखा – “तुम हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई करते रह जाना और वो तुम्हें अल्लाह के नाम पे काटते जाएंगे ।” ऐसी कई बातें उन्होंने अपने ट्वीट्स के माध्यम से की है जो हिन्दू मुस्लिम भाईचारे में विवाद लाने के लिए काफी है ।

यह भी पढ़े : नैन्सी त्यागी बनी इस बड़े ब्रांड का चेहरा

ट्विटर पर उनके खिलाफ भड़के लोग :

Randomsena के ट्वीटर पर लगातार ऐसे ट्वीट्स किए जाने के कारण धर्मनिरपेक्ष लोग और मुस्लिम लोग दोनों भड़क उठे है । यहाँ तक कि लोग उनके गिरफ़्तारी की मांग करते हुए लगातार ट्वीटर पर ट्वीट्स कर रहे है । उन लोगों का कहना है “हिन्दू-हिन्दू करते ये आदमी अब इंसान नहीं रहा । किसी दूसरे धर्म पर इतनी गंदी टिप्पणी ? ऐसे लोग समाज के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है ।”

दरअसल रेंडमसेना के ऊपर 1 2 नहीं बल्कि अनेकों इल्जाम है जैसे उन्होंने लोकसभा चुनाव में अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के हार जाने के कारण अयोध्या की जनता को “हिजड़ा” कह दिया था । उन्होंने जिया शंकर और रुबीना दिलैक जैसे मशहूर सितारों को भी धमकी दी थी । इसके अलावा रेंडमसेना के ऊपर बिहार पुलिस पर भी गलत टिप्पणी करने का आरोप है ।

समर्थन में भी लोग :

जिस प्रकार Randomsena के खिलाफ लोग खासकर मुस्लिम मजहब के लोग भड़क उठे है उसी प्रकार उनके समर्थन में भी काफी लोग है जो उनके इस कदम को सही ठहरा रहे है । सही ठहराने के साथ साथ वो ये भी कह रहे है “जो भाषा उनको यानी विधर्मियों को समझ आती है उसी भाषा से जवाब देना सही है । हिन्दू विरोधी टिप्पणियाँ देना आज कल एक नया ट्रेंड बन गया है जिसे काबू करना बहुत जरूरी है और इसे सिर्फ रेंडमसेना जैसे लोग कर सकते है ।”

Randomsena के समर्थन में कई ट्वीट्स किए गए साथ ही #wesupportrandomsena जैसे हैशटैग का इस्तेमाल भी किया गया । इन सबको धन्यवाद देते हुए रेंडमसेना ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से सबको धन्यवाद दिया है । इसके साथ ही उन्होंने लिखा “हम उन हिंदुओं के सामने नतमस्तक है जो मुझे इतना प्यार दे रहे है । मै आप सभी से वादा करता हूँ कि मै अपनी आखिरी सांस तक अधर्मियों के खिलाफ लड़ूँगा ।”

Randomsena क्या करती है ?

सोशल मीडिया में Randomsena साल 2019 से ऐक्टिव है और तब से अब तक उन्होंने बहुत सारे हिन्दू विरोधी लोगों को जेल की सलाखों तक पहुंचाया है । रेंडमसेना बड़े बड़े विवादों से घिरी रही है जिसमे वो एलविश यादव , अर्पित बाला , जिया शंकर , रुबीना दिलैक जैसे बड़े बड़े सितारों के खिलाफ भी ये आवाज उठा चुके है । जब भी किसी ने हिन्दू मान्यताओं के खिलाफ कोई चीज बोली है तो हर बार रेंडमसेना ने इन अधर्मियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और इनसे माफी भी मँगवाई है ।

मगर इनकी अभद्र भाषा का प्रयोग करना , अपने धर्म को ऊंचा ठेहरा कर दूसरे धर्म को लगातार नीचा दिखाना और दूसरे धर्मों के लिए गंदे शब्दों का प्रयोग करना उनकी गिरफ़्तारी की मांग का एक कारण है । रेंडमसेना की कई वीडियो वायरल हो रही है जिसमे वो इस्लाम के खिलाफ गंदी टिप्पणियाँ देते हुए नजर आ रहे है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :