बिग बॉस फ़ेम दिग्विजय राठी और रजत दलाल कुछ ही दिन पहले आपस में भीड़ गए थे जिसकी विडिओ इंटरनेट खूब वाइरल हुई थी । पर की वो झगड़ा फर्जी था ? दिग्विजय ने रजत की पोल खोलते हुए इस बात का खुलासा किया है और इसे रजत का एक प्लान बाते हैं ।

Rajat Dalal और दिग्विजय राठी एक समय पर काफी अछे दोस्त थे पर धीरे धीरे उनकी दोस्ती में दरार आने लगी । बिग बॉस में देखा गया की दोनों एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते और एक दूसरे की बातें पीठ पीछे करते हैं । दोनों के बीच काफी मनमुटाव रहा जिसके चलते अब शो से बाहर ECL 2025 के सेट पर हमें दोनों के बीच का कलेश देखने को मिला । हालाँकि अब हफ्ते भर बाद दिग्विजय ने एक मीडिया इनरैक्शन के दौरान इस कलेश को बिल्कुल झूठा और फर्जी बताया हैं ।
दिग्विजय ने किया फर्जी लफड़े का खुलासा :
दिग्विजय राठी का एक मीडिया इनरैक्शन के दौरान दिया बयान काफी वाइरल जा रहा हैं । इस विडिओ में उन्होंने उनके और Rajat Dalal के बीच हुए झगड़े का पर्दाफ़ाश कर बताया की उनके बीच हुआ झगड़ा बिल्कुल फर्जी था । दिग्विजय ने कहा – “वो 1 घंटे से मेरे आस पास ही घूम रहे थे, वो अचानक से मेरे पास आए और उनके पीछे से 3-4 लोग कैमरे ऑन करे आए तो मैं थोड़ा हैरान सा हो गया ।”
Rajat bhai seeda bol dete brand promote karne kardeta digvijay bhaichare mein yeh sab karne ka kya zarurat thi 😂😂#Digvijayrathee #RajatDalal pic.twitter.com/2pKpjWfKAG
— ᴀᴋsʜᴀʏ𓄂 (@akshayk0114) March 21, 2025
दिग्विजय ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा – “वो शुरू हो गए तूने मेरे बारे में ये कैसे बोला वो कैसे बोला ? वो सब खत्म हो गया तब मुझे उस रात में पता चला की उसका एक ब्रांड लॉन्च होने वाला था । दरअसल रजत का एक नूट्रिशन ब्रांड लॉन्च हो रहा था जिसके प्रमोशन के लिए उसको हाइप बनानी थी सोशल मीडिया में और इसलिए वो बिना बात के ये सब कर रहा था । यह सब जनता को पागल बनाने का उसका तरीका है, अच्छा वाला ।
Rajat Dalal Vs Digvijay Rathee lafda : विडिओ हुई थी वाइरल
हाल ही में, ‘बिग बॉस 18’ के पूर्व प्रतियोगी Rajat Dalal और दिग्विजय सिंह राठी के बीच एक विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था । यह विडिओ ECL 2025 के मैदान के पास का था जब दोनों खिलाड़ियों की टीमें मैच खेल के निकली थी । उस वीडियो में रजत दलाल, दिग्विजय राठी को सार्वजनिक रूप से धमकी देते और अपशब्द कहते नजर आए ।
इस वाइरल विडिओ में Rajat Dalal ने दिग्विजय पर इलज्जाम लगाया की उन्होंने रजत को बुरा भला कहा हैं । Rajat Dalal ने कहा “भाई ने बोला था मैं एक क्रिमिनल हूँ, मेरे घर वालों को शर्म आती हैं मेरे साथ रहने में और मैं पुलिस से भाग कर गुजरात में छुप के बैठ था” । दिग्विजय के ऐतराज जताने पर रजत ने उन्हे भला बुरा कहना शुरू कर दिया । विवाद के दौरान रजत दलाल ने दिग्विजय को थप्पड़ मारने की धमकी दी और कहा कि वे उन्हें सड़क तक घसीटते हुए ले जाएंगे और थप्पड़ जड़ देंगे ।
झगड़ा किया था रफा- दफा :
सोशल मीडिया में दोनों के झगड़े की विडिओ खूब तेजी से वाइरल हुई थी । हालाँकि इस घटना के कुछ ही समय बाद, दोनों ने अपने अपने अकाउंट में वीडियो पोस्ट किये और फैंस को समझाया की अब यह झगड़ा सुलझ चुका हैं । इस विडिओ में उन्होंने कहा कि अब हमने यह विवाद आपसी समझ के बाद सुलझा लिया है । दिग्विजय ने कहा “सब चीजे खत्म हो गई हैं, 4 बातें इसने बोली और 4 बातें मैंने बोली अब सब चीजे साइड हो गई हैं ।”

Rajat Dalal ने अपनी हरकत के लिए ‘प्री-वर्कआउट ड्रिंक’ के प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया, जिससे उनका व्यवहार अनियंत्रित हो गया था । रजत ने अपनी विडिओ में कहा “उन्हें दिग्विजय के कुछ शब्दों को बुरा लगा था, थोड़ी बहुत इसकी तरफ से चीजे गलत हो गई तो कुछ चीजे मेरी तरफ से गलत हो गई, जो हुआ हो गया हमने आपस में मामला सुलझा लिया हैं तो तुम लोग भी चील करो ।”
लोगों की प्रतिक्रियाँ :
इस पूरे लफड़े के बाद, सोशल मीडिया पर यह चर्चा होने लगी कि यह विवाद पूरी तरह से फर्जी था और केवल सुर्खियां बटोरने के लिए किया गया था । कुछ लोगों ने दिग्विजय की बात को झूठ बताया तो कुछ रजत की इस हरकत को ‘पीआर स्टंट’ कह रहें हैं । लोगों का मानना हैं की इन्फ़लुएंसर्स अब अपनी सामग्री बेचने और फ़ेम कमाने के लिए कोई भी झूठ बोल सकते हैं और किसी भी नीचता को पार कर सकतें हैं ।

यह भी पढ़ें :