विवाद हुआ खत्म , क्या रजत दलाल ने मांगी माफी ?

Rajat Dalal ने एजाज खान और अन्य यूट्यूबर्स के बीच चले रहे विवाद में अहम भूमिका निभाई थी । मगर अब सवाल ये खड़ा हो गया है कि क्या अब Rajat Dalal एजाज खान से डर गए हैं ? क्या अब उन्होंने एजाज खान से माफी मांगी हैं ?

Rajat Dalal
Rajat Dalal | Photo Credit : @rajat_9629/Instagram

पावर लिफ्टर और फिटनेस इंफ्लुएंसर Rajat Dalal के लफड़ों की सूची बहुत लंबी है । चाहे वो एलविश यादव और मैक्सटर्न के बीच हुआ झगड़ा हो या फिर खुद एक बच्चे को किड्नैप करके जेल जाना । Rajat Dalal हर लफड़ों में सबसे आगे होते है । ऐसा ही लफड़ा है कैरीमिनाटी और एजाज खान का । इस ताजे लफड़े में सिर्फ रजत दलाल ही शामिल नहीं हुए है बल्कि इनके साथ साथ कई अन्य यूट्यूबर्स भी सामने आ खड़े हुए है । कैरीमिनाटी तो एजाज खान को सॉरी बोल कर ये मुद्दा भूल ही गए पर रजत दलाल अब तक उस लफड़े में शामिल है ।

एजाज ने कहा जाओ मैंने माफ किया :

एजाज खान इस झगड़े में काफी ऐक्टिव है । वो एक दिन में कई धमकी भरी वीडियो पोस्ट कर रहे है । उन्होंने एक विडियो पोस्ट करके बताया कि यूट्यूबर एलविश यादव और रजत दलाल ने उनसे माफी मांगी है । जी हाँ , उन्होंने कहा – ” वो Rajat Dalal ने तो माफी मांग ली है । उसने सॉरी बोल कर कहा कि एजाज आप तो मेरे बड़े भाई हो और एलविश यादव ने भी माफी मांगी हैं ।”

एजाज खान ने आगे कहा – ” मैंने एलविश यादव से कहा कि अपने फैंस लोगों को समझा दे , गाली गलौज ज्यादा कर रहे है । इसपर एलविश ने कहा कि भाई मैंने आपको थोड़े ही कुछ कहा ।” एजाज खान ने आगे पुरव झा की बात की और उन्हे धमकी देते हुए बुरा भला कहा । इसके साथ ही साथ एजाज ने बाकी यूट्यूबर्स को भी शांत रहने और इस विवाद में ना घुसने की हिदायत दी ।

पूरी खबर यहाँ पढ़े : पुरव झा करने वाले है आजाज को रोस्ट, मिली धमकी…

क्या दलाल ने मांगी है माफी ?

सोशल मीडिया में एजाज खान के इस विडियो के आने के बाद यूट्यूबर Rajat Dalal ने एजाज खान की सारी बातों को झूठा और बेबुनियाद कहा । उन्होंने एजाज को झुठा ठहराते हुए कहा कि वो सिर्फ फ़ेम कमाने के लिए ये सब हरकते कर रहा है । किसी ने भी उसको सॉरी नहीं बोला है और वो मन-गढ़न कहानी बयां रहा है ।”

Rajat Dalal’s Instagram Story | Video Credit : @rajat_9629/Instagram

Rajat Dalal ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक वीडियो पोस्ट की । इस वीडियो में उन्होंने कहा – “अभी मैंने देखा कि कोई सॉरी वॉरी बोलने की बात हो रही है कि हमने कोई सॉरी बोली है । तो देखिए , एक आदमी अटेन्शन लेना चाह रहा है और हम फिलहाल उसे अटेन्शन दे नहीं रहे है तो वो नए-नए तरीके अपना रहा है कि क्या बोलूँ , क्या न बोलूँ ताकि थोड़ी अटेन्शन मिल जाए जो की हम उसे नहीं देने वाले हैं ।”

उन्होंने अपने वीडियो में आगे कहा – ” उसको गंभीरता से लेने की कोई जरूरत नहीं है । भोकने दो 4-5 दिन उसको , भोंक लेगा फिर शांत हो जाएगा , उसको ध्यान बिल्कुल मत दो । ” बता दें एलविश यादव ने अब तक एजाज खान के उस वीडियो का जवाब नहीं दिया हैं ।

Rajat Dalal पर भी डालें नजर :

रजत दलाल एक प्रसिद्ध पावर लिफ्टर और फिटनेस इंफ्लुएंसर है । हाल ही में वो अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं । रजत अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी काफी ऐक्टिव रहते है जहाँ वो अपने पावरलिफ्टिंग प्रयासों के अलावा वर्कआउट रूटीन , फिटनेस सलाह और निजी जीवन की जानकारी साझा करते हैं । वह अपने दर्शकों के साथ बातचीत करते हुए उन्हे फिटनेस से जुड़ने का सुझाव देते रहते है ।

Rajat Dalal
Rajat Dalal | Photo Credit : @rajat_9629/Instagram

हालाँकि रजत दलाल और विवादों की दूरी बिल्कुल भी नहीं रहती । हाल ही में वो एक बच्चे को धमकाने और किड्नैपिंग के मामले में कस्टडी में रह कर आए है । दरअसल हुआ ये था कि पीड़ित लड़के ने रजत के साथ जिम में सेल्फ़ी ली थी । उसने ये तस्वीर 1 जून को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा – “ हर सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है ” ।

उस पोस्ट और कैप्शन को पढ़ें के बाद Rajat Dalal नाराज हो गए और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने उस बच्चे यानी छात्र को किड्नैप कर लिया । बताया ये भी जाता है कि रजत दलाल ने उस बच्चे को काफी प्रताड़ित भी किया ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :