फिटनेस इंफ्लुएंसर Rajat Dalal एक के बाद एक लफड़ों में डूबते जा रहें है । जेल से आने के कुछ ही महीनों बाद एक वायरल विडियो के चलते वो एक बार फिर से जेल जाने की राह पर खड़े हैं ।
डेली लाइफ व्लॉगर और फिटनेस इंफ्लुएंसर Rajat Dalal जुलाई में ही जेल से बाहर आए थे । इस बात को 2 महीने भी ठीक से पूरे नहीं हुए कि जनता एक बार फिर से उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रही हैं । दरअसल रजत दलाल की एक विडियो वायरल हुई है जिसके कारण लोगों का गुस्सा उन पर फिर से फूट पड़ा हैं ।
Rajat Dalal की गिरफ़्तारी की मांग :
बॉडी बिल्डर और फिटनेस इंफ्लुएंसर Rajat Dalal की एक विडियो वायरल हुई जिसमें वो अपनी गाड़ी को बेहद तेजी से चला रहे हैं । ऐसा करते वक्त सड़क पे काफी गड़िया चल रही थी जिससे रजत आगे निकलते जा रहे थे मतलब उन गाड़ियों को ओवरटेक कर रहे थे । इस दौरान कार में उनके साथ बैठी हुई युवती उनसे लगातार गाड़ी धीरे चलाने को कह रही थी पर रजत दलाल ने उनकी एक नहीं सुनी ।
इसी दौरान जब रजत दलाल ओवरस्पीडिंग कर आगे निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्होंने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे घबरा कर साथ बैठी लड़की ने रजत को बताया कि बाइक वाले गिर गए । इस पर घबराने और गाड़ी रोक कर उनकी मदद करने के बजाए रजत दलाल ने कहा ” वो गिर गया कोई बात नहीं ।”
यह भी पढ़ें : नमन अरोरा ने जीता यूट्यूब इंडिया का दिल : पूरी खबर पढ़े…
थोड़ी देर रुक कर रजत ने आगे कहा “ये हमारा रोज का काम है मैम” और ये कह कर गाड़ी बढ़ाते हुए आगे चले गए । सोशल मीडिया में ये विडियो आने के बाद रजत दलाल ने भी इस पर अपनी सफाई देते हुए विडियो पोस्ट की है । उनका कहना हैं कि ये विडियो कब की है उन्हे नहीं पता । विडियो शेयर करते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वो ये सब काम लड़ाई-झगड़े और गाली गलौज बहुत पहले छोड़ चुके हैं । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हे कोई अंदाजा नहीं है कि ये विडियो कहाँ से आई हैं ।
ओवरस्पीडिंग वाली विडियो पर रजत का जवाब आने के बात भी जनता उनकी बात से असहमत है और उन्हे गलत ठहरा रही हैं । कई यूजरों का कहना है “रिप्लाई करते वक्त भी जिसके मुंह से माफी नहीं निकल रही वो अपनी गलती मान रहा है कैसे समझें ?” तो किसी का कहना है “तुम्हें जेल में होना चाहिए , बात खत्म ।”
Rajat Dalal की ये विडियो आने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनके नाम से ओवरस्पीडिंग के तहत चलान कांटा है । हालाँकि बाइक सवार पर जानलेवा हमला होने के बाद भी सिर्फ चालान काटने पर सोशल मीडिया में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने फरीदाबाद पुलिस से सवाल किए । फरीदाबाद पुलिस ने इन सवालों का जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा ” सरई ख्वाजा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ क्रिमिनल केस रजिस्टर कर दिया गया है ।” हालांकि ट्वीट में उन्होंने ये नहीं बताया कइ किस सेक्शन के अन्डर कम्प्लैन्ट की गई हैं ।
A criminal case has been registered against him in PS Sarai Khawaja
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) August 30, 2024
चालान लिए जाने से “रेंडम सेना” नाम से पॉपुलर यूट्यूबर ने भी अपनी प्रतिक्रियाँ दी हैं । “रेंडम सेना” ने पुलिस पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा “बहुत बढ़िया फरीदाबाद पुलिस रजत दलाल द्वारा किए गए हिंसा का साथ देने के लिए ।” इसी ट्वीट पर उन्होंने आगे लिखा “जिस गुंडे पर हत्या के प्रयास का आरोप लगना चाहिए उस पर फ़रीदाबाद पुलिस छोटा सा चालान काट रही है । वाह ! इस देश की पुलिस तब तक दलाल जैसे गुंडे को जेल में नहीं डालेगी जब तक वो किसी का मर्डर ना कर दे!”
Well done @FBDPolice for promoting Violence of Rajat Dalal
— Randomsena (@randomsena) August 30, 2024
जिस गुंडे पे हत्या के प्रयास का आरोप लगना चाहिए, उसपे फ़रीदाबाद पुलिस छोटा सा चालान काट रही है। वाह
इस देश की पुलिस तबतक दलाल जैसे गुंडे को जेल में नहीं डालेगी जब तक वो किसी का मर्डर ना कर दे!
Shame on @NayabSainiBJP pic.twitter.com/kJxxQWVEzj
क्यू हुए थे Rajat Dalal गिरफ्तार ?
बॉडी बिल्डर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Rajat Dalal ने महज 19 साल के छात्र “ध्यान” को उसके घर से किड्नैप कर लिया और उनके साथ मनमानी और बदसलूकी की जिसकी पूरी विडियो सामने आई थी । हालाँकि पुलिस ने इस केस में तुरंत ही एक्शन लिया । पुलिस ने इस मामले में बॉडी बिल्डर रजत दलाल के साथ साथ उसके दो दोस्तों कुणाल राणा और शिवम मलिक को भी गिरफ्तार किया था ।
दरअसल मामला सिर्फ इतना था कि पीड़ित लड़का “ध्यान” और रजत दलाल एक ही जिम में जाया करते थे । ध्यान ने रजत दलाल के साथ जिम में सेल्फ़ी ली थी । इसके बाद उसने ये तस्वीर 1 जून को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा – “हर सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है ।” ध्यान के इस पोस्ट से Rajat Dalal नाराज हो गए और अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्र को यानी ध्यान को किड्नैप कर लिया ।
बॉडी बिल्डर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Rajat Dalal ने एक 19 साल के लड़के को न सिर्फ किड्नैप किया बल्कि उसके साथ बहुत ही ज्यादा बदसलूकी की । रजत दलाल समेत उनके 2 अन्य दोस्तों ने उस लड़के को जमकर मारा पीटा और उसे जमीन पर बैठकर माफी मांगने को मजबूर किया । यहाँ तक कि रजत दलाल ने उस लड़के के ऊपर पेशाब भी कर दिया । रजत दलाल की ये हरकत बिल्कुल भी माफी लायक नहीं थी । एक लड़के पर पेशाब करना बहुत ही बड़ी बात है ।