Rajat Dalal : फिटनेस इंफ्लुएंसर रजत दलाल के वायरल विडिओ के चलते जनता उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रही थी । ऐसे में खबर आई कि उन्होंने खुद को पुलिस के सामने पेश किया पर इसके 20 मिनट के अंदर ही उन्हे जमानत मिल गई ।
बॉडी बिल्डिंग के छेत्र में देश के सबसे मशहूर इंफ्लुएंसर Rajat Dalal की गिरफ़्तारी फरीदाबाद पुलिस थाना में हुई । उन्होंने खुद को अपनी वायरल विडियो के चलते पुलिस के सामने पेश किया । दरअसल कुछ दिनों पहले उनकी एक विडियो वायरल हुई थी जिसमे वो ओवरटेक करने के चक्कर में एक बाइक सवार से टकरा गए थे । इस दौरान उनकी गाड़ी की रफ्तार काफी तेज भी थी । मगर खबर है कि पेश होने के कुछ ही देर बाद उन्हे जमानत भी आसानी से मिल गई ।
Rajat Dalal appeared before police :
फरीदाबाद पुलिस ने ट्विटर में गिरफ़्तारी के प्रेशर के चलते उनकी गिरफ़्तारी की अपडेट ट्वीट कर शेयर की है । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “लापरवाही व खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के मामले में आरोपी रजत दलाल पुलिस के सम्मुख हुआ पेश , कानून के अंतर्गत की गई नियमानुसार कार्यवाही ।” इसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा – “सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था विडियो , पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया था मामला ।” इसके आगे फरीदाबाद पुलिस के ट्वीट में डिस्ट्रिक्ट ADM, फरीदाबाद सिटीजन और हरियाणा पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट को टैग किया हैं ।
लापरवाही व् खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के मामले में आरोपी रजत दलाल पुलिस के सम्मुख हुआ पेश, कानून के अंतर्गत की गई नियमानुसार कार्यवाही
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) September 3, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था विडियो, पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया था मामला@DistrictAdm_FBD @fbdcitizens @police_haryana pic.twitter.com/ES4KG6Nshd
इस ट्वीट को देख कई यूजर्स ने फरीदाबाद पुलिस को उनके काम के लिए धन्यवाद दिया और लिखा “Well done UP police” । तो कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हे पुलिस पर विश्वास ही नहीं है । उन्होंने लिखा-“फरीदाबाद पुलिस का पुराना रिकार्ड हैं हरजाना भरवा कर छोड़ देंगे.. थाने में पेश होने के लिए ही चार दिन लगवा दिए उसे घर से न उठाया गया इनसे ।”
यह भी पढ़ें : रजत दलाल हो सकते है अरेस्ट, वाइरल हुआ विडिओ… पूरी खबर पढ़ें…
Youtubers reaction on Rajat Dalal arrest :
फरीदाबाद पुलिस के Rajat Dalal वाले मामले के इसी ट्वीट पर कई यूट्यूबर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाए दी है । पीपोए उर्फ आकाश अशोक गुप्ता ने पुलिस को इस मामले पर प्रकाश डालने का अनुरोध करते हुए लिखा -” सज़ा क्या है ? क्या आप उस बाइक सवार के बारे में जांच कर रहे हैं जिसे टक्कर मारी गई ? अब वह कैसा है ?”
What's the punishment? Are you investigating about the biker who was hit? How's he now?
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) September 4, 2024
Randomsena ने भी Rajat Dalal के मामले पर कई बार बात की है । उनके पुलिस के सामने पेश होने पर उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जताते हुए लिखा “वर्क डन” यानी काम हो गया । हालांकि इसी पोस्ट के नीचे आए कमेंट्स में लोगों ने ये बताया कि Rajat Dalal पेश होने से पहले सारी चीजे पहले से ही सेट करके गए थे और ये सिर्फ एक दिखावा हैं ।
Work Done 🐣 https://t.co/GfcfB5GxN1
— Randomsena (@randomsena) September 3, 2024
Got bail in less than 20 minutes :
Randomsena के इस पोस्ट पर काफी सारे ऐसे रिप्लाई आए हैं जिन्हे देख ये साबित होता है कि Rajat Dalal की गिरफ्तार हुई ही नहीं और उससे पहले उन्हे जमानत मिल गई । एक यूजर ने एक लोकल आर्टिकल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमे लिखा था “हाइवे में तेज गति से वाहन चलाने के मामले में आरोपी Rajat Dalal को पुलिस ने तप्तीश होने का नोटिस भेजा था जिसमे थाने में आने के बाद केस के सिलसिले में पूछताछ कर उसे जमानत दे दी गई ।”
Random Bhai….on the spot jamanat mili hai pic.twitter.com/z0M1C7F63P
— Wisdum9 (@starlazyloser16) September 3, 2024
तो एक दूसरे यूजर ने Randomsena के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- “घंटा काम हो गया , 20 मिनट में जमानत लेकर बाहर आ गया वो ।”
अगर ऐसा सच में है कि फरीदाबाद पुलिस ने सही एक्शन न लेकर Rajat Dalal जैसे आरोपी का समर्थन किया है तो यह बिल्कुल गलत हैं । उनका ऐसा करना हमारे देश के कानून पर सवाल उठाता है क्योंकि एक ऐसे आरोपी , जिसको किसी की जान की परवाह नहीं है वो क्रिमिनल ही साबित होता हैं ।