रजत दलाल और कैब ड्राइवर की लड़ाई बनी सनसनी?

हाल ही में, फिटनेस ट्रेनर और इन्फ्लुएंसर रजत दलाल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक कैब ड्राइवर के साथ तीखी बहस करते हुए नजर आ रहें है । दोनों क बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि कैब ड्राइवर ने उन्हे कैब से ही उतार दिया ।

Rajat Dalal and cab driver Fight | Image Source : Instagram

सोशल मीडिया की दुनिया में कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स का नाम आए दिन किसी न किसी विवाद में आ ही जाता है । हाल ही में, फिटनेस इन्फ्लुएंसर Rajat Dalal एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा किसी फिटनेस टिप्स के कारण नहीं, बल्कि एक कैब ड्राइवर के साथ हुए उनके झगड़े की वजह से हो रही है । इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंट गई । कुछ लोग इसे मात्र एक त्वरित प्रतिक्रिया मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे उनके गुस्सैल स्वभाव का प्रमाण बता रहे हैं ।

Rajat Dalal and cab driver Fight : क्यूँ हुआ झगड़ा ?

हाल ही में, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फिटनेस ट्रेनर रजत दलाल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें एक कैब ड्राइवर के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है । यह घटना तब हुई जब रजत ने कैब ड्राइवर से तेज़ गाड़ी चलाने का आग्रह किया, क्योंकि उन्हे अपनी उड़ान के लिए देरी हो रही थी । फिट्नस इन्फ्लुएंसर रजत दलाल ने स्टोरी पोस्ट कर बताया कि वह अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए जल्दी में थे तो उन्होंने एक कैब बुक की थी ।

कैब ड्राइवर गाड़ी बहुत धीमे चला रहा था जब रजत ने कैब ड्राइवर से तेज़ गाड़ी चलाने को कहा, तो ड्राइवर ने ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए ऐसा करने से मना कर दिया । ड्राइवर के मना करने पर, दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और ड्राइवर ने रजत से बदतमीजी करनी शुरू कर दी । यही बात रजत को नागवार गुजरी और उन्होंने गुस्से में ड्राइवर के साथ बहस शुरू कर दी ।

ड्राइवर ने गाड़ी रोक रजत को गाड़ी से उतरने को कहा और गालियां देते हुए अपने पैसे मांगे । रजत ने गाड़ी से अपना समान निकालते हुए कैब ड्राइवर को गाली देते हुए कहा ‘मैं कहीं नही जा रहा, सांस ले, तेरे को मैं पैसे दूंगा, तेरी गां* में डालूँगा’ । वीडियो में दोनों को एक-दूसरे पर चिल्लाते और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है ।

Rajat Dalal
Rajat Dalal and cab driver Fight | Image Source : Instagram

बाता दें, Rajat Dalal कैब ड्राइवर के साथ हुए पंगे की वह विडिओ छोटे छोटे भागों में अपलोड कर रहे है । उन्होंने इस विडिओ का पहला भाग अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट कि स्टोरी पर शेयर किया है तो वही बाकी भाग वह एक -एक कर के अपने व्हाट्सएप चैनल पर अपलोड करने वाले हैं । इस व्हाट्सएप चैनल में उन्होंने इस घटना से जुड़े अब तक 2 वीडियोज़ शेयर किए हैं ।

कैब ड्राइवर मांग रहा माफी :

Rajat Dalal ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर इस लफड़े का एक और भाग शेयर किया हैं जिसमे कैब ड्राइवर रजत दलाल से हाथ जोड़ कर माफी मांगते नजर आ रहा हैं । वह रजत से हाथ जोड़ कर कह रहा हैं ‘मुझसे गलती हो गई मैं सॉरी बोल रहा हूँ अब जो हो गया हो गया मैं माफी ही मांग सकता हूँ कुछ और नहीं कह सकता’ , इसी विडिओ में कैब ड्राइवर रजत से बचने के लिए पुलिस को कॉल करने कि बात करते हुए भी नजर आ रहें हैं ।

जनता की प्रतिक्रिया :

Rajat Dalal कि लड़ाई का यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, लोगों ने इस पर अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी । कुछ लोगों का कहना था कि कैब ड्राइवर नियमों का पालन ही तो कर रहा है, उसमे क्या गलत है तो कोई कह रहा हैं की रजत से पंगा ले कर कैब ड्राइवर ने गलत किया । कई यूजर्स ने रजत दलाल की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह इन्फ्लुएंसर लाइम्लाइट में आने के लिए ने ने कांड करता रहता हैं ।

एक यूजर ने लिखा, “सिर्फ इसलिए कि आप पॉपुलर हैं, आपको यह हक़ नहीं मिल जाता कि आप किसी के साथ भी बदतमीजी करें।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “कैब ड्राइवर ने सही किया, सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए, न कि किसी की निजी जल्दीबाज़ी।” हालाँकि रजत दलाल कि तरफदारी कर रहे कुछ लोगों का कहना हैं कि रजत बिना फालतू के पंगा नही लेता, अगर उसने पंगा लिया हैं मतलब कैब वाले कि ही गलती होगी ।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :