Puneet Superstar : सोशल मीडिया में सबसे अजीबोगरीब हरकतें कर प्रसिद्ध हुए पुनीत सुपरस्टार ने खुलासा किया है कि उन्हें कैंसर हो गया है । उन्होंने इस बारे में बात करते हुए इसके पीछे की पूरी कहानी बताई हैं कि उन्हे ये गंभीर बीमारी कैसे हुई ।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में सिर्फ 24 घंटे रहकर पुनीत सुपरस्टार को दोगुनी प्रसिद्धि मिली । हालांकि वह इसी प्रसिद्धि की वजह से बिग बॉस के घर पहुंचे थे पर घर से बेघर होने के बस एक दिन के अंतर्गत ही उनके सोशल मीडिया के फॉलोवर्स तेजी से बढ़ गए । पुनीत ने उस दौरान डेढ़ मिलियन यानी करीब 15 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हासिल कर लिए थे । फ़ेम मिलने के बाद उन्होंने अपने कंटेन्ट में बेहूदा हरकतें करने की शुरुआत कर दी जो उनकी इस गंभीर बीमारी का कारण बना हैं ।
6.3 मिलीयन फॉलोवर्स के साथ इंस्टाग्राम पर मशहूर हुए एंटरटेनर Puneet Superstar ने अपने पोस्ट के जरिए दावा किया है कि उन्हें कैंसर हो गया है । यह बात उन्होंने जनता को बताते हुए इसका कारण भी बताया है । उन्होंने खुलासा किया कि उनको यह बड़ी बीमारी उन्हें उनकी ही गैर जिम्मेदारी की वजह से हुई है । हालांकि पुनीत के मजाकिया अंदाज की वजह से उनकी इस बात पर कोई भी यकीन नहीं कर रहा है और इसे बस मजाक ही समझा जा रहा हैं ।
कैंसर की खबर सुनाई :
सोमवार देर रात को Puneet Superstar ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में वीडियो अपलोड कर अपनी गंभीर बीमारी के बारे में बताया है । उन्होंने कहा “मैंने एक नाले में घुसकर वीडियो बनाया था, जिसमें बहुत सारे मेंढकों ने अपना जहर छोड़ रखा था । मैं जब उस नाले में घुसा तो उसका पानी मेरे मुंह में चला गया । कुछ दिनों में मेरी पूरी रिपोर्ट भी आने वाली है ।”
पुनीत ने खुलासा किया कि उन्हें कैंसर हो गया है और इसकी वजह से उनका वजन 18 किलो तक कम हो गया है । पुनीत सुपरस्टार ने आगे इस वीडियो में कहा “अगर मैं कैंसर के चलते मर जाऊं तो मुझे दुआओं में याद रखना , अब तक की हर चीज के लिए शुक्रिया ।” उन्होंने पहली बार इस तरह से गंभीर बात करते हुए कोई विडियो पोस्ट किया हैं ।
सच है या मजाक?
Puneet Superstar की इस गंभीर बीमारी के खुलासे से भी लोगों को उन पर जरा भी भरोसा नहीं हो रहा और हो भी क्यों ? उन्होंने इससे पहले कई ऐसी हरकतें की है जिस पर भरोसा करना मुश्किल है । वह अक्सर अपने से जुड़ी कई ऐसी बात बोल देते हैं जिसमें कोई भी सच्चाई नहीं होती । कैंसर वाला पोस्ट करने के बाद भी पुनीत ने अपना अतरंगी वीडियो पोस्ट करना बंद नहीं किया है जिसकी वजह से लोगों को उन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हो रहा है ।
पुनीत ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पर कैंसर के बारे में बताते हुए वीडियो पोस्ट किया । उसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने हेयर रिमूवल क्रीम , हेयर जेल और मॉइश्चराइजर खाते हुए वीडियो शेयर किया है । उन्होंने इस खुलासे से कुछ दो-तीन घंटे पहले ही एक और वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वह नाले के पानी से लस्सी बनाकर पी रहे थे । जी हां, उन्होंने नाले से पानी निकाल, उसमें दही डालकर फेटा और फिर उसे पी गए ।
इन सबसे साफ समझ आ गया कि Puneet Superstar ने इस बीमारी की बात बस यूं ही कह दी और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है । पुनीत सुपरस्टार की इस कैंसर वाली वीडियो के चलते भले ही लोग चिंतित हो गए हैं परंतु उनकी बातों में कोई भी सच्चाई फिलहाल नजर नहीं आ रही है । उनका खुद को एक गंभीर बीमारी से ग्रसित बताना काफी बड़ा झूठ लग रहा हैं ।
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं:
एंटरटेनर की इस गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के खुलासे पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है । किसी को Puneet Superstar की बात सच्ची लग रही है तो कोई इस बात को बस मजाक समझ रहा है । यूजर्स ने Puneet Superstar के इस पोस्ट पर गंभीर होकर टिप्पणियां देते हुए लिखा “पुनीत भाई कृपया करके आप ऐसा मत बोलो” , “तुम्हें कुछ हो गया तो हमें कौन हंसाएगा ।”
तो वहीं ज्यादातर लोगों ने इसे मजाक में लेते हुए कमेंट किए हैं । यूजर्स में लिखा – “आपसे तो कैंसर भी डर के भाग जाएगा” , “तेरी वजह से मेंढक मर गए होंगे , तेरे जैसे जहरीले इंसान का मेंढक क्या बिगाड़ पाएंगे ।” एक यूजर ने तो Puneet Superstar के मजे लेते हुए लिखा “बोलो पेंसिल , तुम्हारा कैंसर कैंसिल ।” उनके पोस्ट पर 90% लोगों ने इस बात को मानने से इनकार किया कि उन्हें कैंसर है ।
अतरंगी वीडियो के लिए जाने जाते हैं पुनीत सुपरस्टार :
टिकटॉक से इंस्टाग्राम में आए Puneet Superstar अपनी विवादित वीडियो के लिए मशहूर है । उन्होंने साल 2016 से टिकटॉक में लिपसिंक वीडियो बनाना शुरू किया था जिसमें धीरे-धीरे उन्हें सफलता मिली । हालाँकि साल 2020 में टिकटॉक बैन होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम का रुख किया जहां उन्हे उनके मोनोलॉग की वजह से भरपूर प्यार मिला । पुनीत ने इस प्रसिद्धि के बाद साल 2022 में अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू किया जिसमे वह वैसा ही क्रिन्ज कंटेन्ट पोस्ट करते हैं ।
इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में Puneet Superstar अक्सर अतरंगी वीडियो बनाते नजर आते हैं । पहले तो वह अपने मोनोलॉग के लिए प्रसिद्ध थे पर अब वह अजीबोगरीब वीडियो बनाने लगे हैं । वह कभी नाले में कूद कर वीडियो बनाते हैं तो कभी हाथी और ऊंट का गोबर खाते हुए वीडियो अपलोड करते हैं । ऐसी कोई चीज नहीं जिसे वह खाने के लिए इस्तेमाल नहीं करते । कभी टूथपेस्ट खाते हैं तो कभी हल्दी और रूह अफजा से नहाते हुए अपने कपड़े फाड़ने लगते हैं । लोगों को अब उनके कंटेन्ट से घिन आने लगी है और ज्यादातर लोग उनके एक जैसे वीडियोज़ से ऊब गए हैं ।