प्रेमानंद जी महाराज की पदयात्रा का हुआ विरोध, दर्शन हुए दुर्लभ :

Premanand Ji Maharaj Padyatra : प्रेमानंद जी महाराज की रात्रि में होने वाली पदयात्रा में लोगों के द्वारा हुए विरोध के बाद अब महाराज जी ने एक बड़ा फैसला लिया है । इस फैसले से अब उनके दर्शन कर पाना श्रद्धालुओं के लिए दुर्लभ हो गया है ।

Premanand Ji Maharaj | Image Source : Instagram

Premanand Ji Maharaj देश के सबसे प्रसिद्ध संत है । आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें महाराज जी का परिचय नहीं होगा । दुनिया भर से श्रद्धालु उनसे जुड़े हुए हैं । उनकी प्रसिद्धि की वजह से भक्त रात के 2:00 बजे निकलने वाली उनकी पदयात्रा में भी उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में आया करते थे । मगर अब महाराज जी के द्वारा लिए गए फैसले ने सब को दुखी कर दिया है ।

वृंदावन धाम के प्रसिद्ध संत श्री Premanand Ji Maharaj के आश्रम के द्वारा श्रद्धालुओं को निराश कर देने वाली एक खबर आई है । इस खबर में बताया गया कि महाराज जी की रात में होने वाली पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है । इस फैसले को सुनकर महाराज जी के भक्त और अनुयाई काफी दुखी हैं । दरअसल आश्रम से आई खबर के अनुसार अब महाराज जी के दर्शन कर पाना आम भक्तों के लिए मुश्किल हो गया है । बता दें Premanand Ji Maharaj की इस पद यात्रा को लेकर आसपास के इलाकों की कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने विरोध जताया था ।

Premanand Ji Maharaj padyatra अनिश्चितकाल के लिए रोकी गई :

संत Premanand Ji Maharaj के आश्रम यानी श्री हित राधा केली कुंज से महाराज जी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” यानी ट्विटर में तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया है । इस पोस्ट के अनुसार संत Premanand Ji Maharaj हर रात 2:00 बजे श्री कृष्ण शरणम से पदयात्रा कर श्री हित राधा केली कुंज आश्रम जाते थे । पदयात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए रास्ते में खड़े इंतजार करते थे परंतु अब महाराज जी के स्वास्थ्य और वहां श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते यह पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए रोक दी गई है ।

Premanand Ji Maharaj के आधिकारिक अकाउंट से किए गए इस पोस्ट में लिखा है “आप सभी को सूचित किया जाता है कि महाराज जी के स्वास्थ्य व श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए पूज्य महाराज जी जो पदयात्रा करते हुए रात्रि 2:00 बजे से श्री राधा हित केली कुंज जाते थे जिसमें सब उनके दर्शन पाते थे, वह अनिश्चितकाल के लिए बंद किया जाता है ।”

क्यों हुआ था पदयात्रा का विरोध ?

वृंदावन धाम के परम पूज्य संत प्रेमानंद जी महाराज की पदयात्रा के दौरान सड़कों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन करने पहुंचते थे । महाराज जी के दर्शन से प्रसन्न होकर और भक्ति रस में डूब कर श्रद्धालु बैंड बाजे के साथ श्री राधा नाम जपते हुए भजन कीर्तन किया करते थे । भक्त उत्साह में गाजे बाजे और पटाखे जलाते थे जिससे पदयात्रा के बीच पढ़ने वाली NRI ग्रीन कॉलोनी के लोगों ने एतराज जताया है । दरअसल कॉलोनी की महिलाओं और बुजुर्गों ने प्रदर्शन कर पदयात्रा के दौरान होने वाली अशांति और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाई थी । कॉलोनी निवासियों ने सोमवार को महाराज जी के पदयात्रा पर विरोध प्रदर्शन किया था ।

Residents of NRI greens colony Protest | Image Source : X (Twitter)

कॉलोनी वासियों का कहना था कि पदयात्रा की तैयारी रात 11:30 बजे ही शुरू हो जाती है । मोटी मोटी रस्सियों को रोड के किनारे बांध दिया जाता है जिसकी वजह से जरूरत के समय भी आना-जाना मुश्किल हो जाता है । साथ ही उन्होंने बताया है कि पदयात्रा में परम पूज्य संत के दर्शन करने के दौरान भक्त जोर-जोर से ढोल नगाड़े बजाते हैं । लोग जोर-जोर से भजन कीर्तन करते हैं । इन सभी की वजह से कामकाजी महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है ।

आश्रम की ओर से प्रदर्शनकारियों को आया था जवाब :

NRI ग्रीन कॉलोनी के निवासियों द्वारा सोमवार के दिन किए गए इस प्रदर्शन पर आश्रम की ओर से जवाब आया था । उनका कहना है कि Premanand Ji Maharaj की पदयात्रा के दौरान भक्त सड़क के किनारे खड़े होकर महाराज जी से असीम प्रेम के कारण भजन कीर्तन करते हैं और ढोल बाजे बजाते हैं । उसका संत प्रेमानंद जी महाराज से या उनके आश्रम के किसी भी अनुयायियों से कोई भी लेना-देना नहीं है । आश्रम के द्वारा भक्तों से हमेशा शांति बनाने की अपील की गई है ।

निराश है भक्त :

श्री Premanand Ji Maharaj की इस फैसले से श्रद्धालु बिल्कुल भी खुश नहीं है । उनका मानना है कि अब महाराज जी के दर्शन कर पाना और भी दुर्लभ हो गया है । भक्त श्री हित राधा केली कुंज के द्वारा किए गए इस फैसले का पूरा पूरा दोष NRI ग्रीन कॉलोनी के लोगों को दे रहे है । भक्तों का ये गुस्सा जायज भी है क्योंकि भक्त देश के कोने-कोने से और विदेशों से वृंदावन आकर राधा कृष्ण के दर्शन के अलावा प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने के लिए ही आते थे ।

बता दे Premanand Ji Maharaj के भक्तों की NRI ग्रीन कॉलोनी के निवासियों से नाराजगी सोशल मीडिया में भी देखने को मिल रही है । लोग ट्विटर पर इस प्रदर्शन के खिलाफ ट्वीट कर प्रदर्शनकारियों को बुरा भला कह रहे हैं । हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि NRI ग्रीन कॉलोनी में रहने वाले लोग गलत हैं । वह भी अपनी जगह बिल्कुल सही है । वह भी अपनी परेशानियों को देखते हुए ही यह मांग रख रहे हैं ।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :