वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाना प्रणीत मोरे को पड़ गया भारी, हुई मारपीट :

Pranit More and Veer Pahariya Case : हाल ही में आई फिल्म “स्काई फोर्स” से डेब्यू करने वाले अभिनेता वीर पहरिया के ऊपर प्रणीत मोरे ने अपने स्टैंड अप शो में कुछ जोक सुनाए थे । इन जोक्स का बुरा मान शो के बाद कुछ लोगों ने प्रणीत मोरे पर हमला कर दिया ।

स्टैंड अप कॉमेडियन Pranit More और Veer Pahariya के नाम पर हुए इस विवाद ने सोशल मीडिया में एक बड़ी बहस छेड़ दी है । एक जोक पर हमला होना और मारपीट करना हमारे बोलने के अधिकार को चिन्ह करता है । स्टैंड अप कॉमेडियन के शो में एक जोक करने पर जो मारपीट हुई है वह पूरे सोशल मीडिया और इनफ्लुएंसर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है ।

Veer Pahariya के नाम पे किए गए इस मारपीट से लोग काफी नाराज है । वह प्रणीत मोरे का साथ देकर इसके लिए अभिनेता को कसूरवार ठहरा रहे हैं । ऐसे में वीर पहरिया ने खुद इस हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया में अपनी सफाई दे कर पोस्ट किया है । बता दे प्रणीत मोरे के ऊपर हुए हमले की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स, कॉमेडियंस और प्रणीत मोर के दोस्तों ने प्रणीत का पक्ष लेते हुए उनका समर्थन किया है ।

Pranit More पर हुआ हमला :

अक्षय कुमार के साथ फिल्म “स्काई फोर्स” से डेब्यू करने वाले वीर पहारिया फिल्म के बाद से ही काफी सुर्खियों में बने हुए हैं । वह सोशल मीडिया में हर ओर छाए हुए हैं । ऐसे में लोग उनके PR (पब्लिक रिलेशन) टीम पर जरूरत से ज्यादा प्रमोशन करने पर जोक्स और मिम्स बना रहे हैं । ऐसे में मशहूर कॉमेडियन Pranit More ने अपनी स्टैंड अप कॉमेडी शो के दौरान इसी PR के चलते उनका मजाक उड़ा दिया पर यह मजाक कुछ लोगों को रास नहीं आया ।

Pranit More ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया कि उन्होंने सोलापुर के 24k Kraft Brewzz में हुए अपने एक शो में वीर पहारिया से जुड़ी टिप्पणियां दी थी पर वह पूरी तरीके से मजाक ही था । शो खत्म होने के बाद जब वह शो में आए लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवा चुके थे और जगह खाली हो गया था तब कुछ 10 12 लोग फोटो खिंचवाने के बहाने उनके पास आए ।

उन लोगों के पास आते ही प्रणीत मोरे को धमकी देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया । प्रणीत मोरे की टीम के द्वारा सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट में बताया गया कि हमलावरों में से एक का नाम तनवीर शेख था और वही उस झुंड का मुख्य आदमी था । वह हमले के दौरान बता रहे थे कि वो यह हमला इसीलिए कर रहे हैं क्योंकि प्रणीत ने वीर पहरिया का मजाक उड़ाया । उन लोगों में से एक आदमी ने धमकी देते हुए साफ शब्दों में कहा कि “अगली बार Veer Pahariya बाबा पर जोक मार के दिखा” ।

CCTV फुटेज देने से किया इंकार ?

Pranit More की टीम ने इस पोस्ट में यह भी बताया कि हमले के बाद जब उन्होंने स्टैंड अप शो वेन्यू 24k Kraft Brewzz में लगे CCTV कैमरा के फूटेज को देखाने का आग्रह किया तो वेन्यू वालों ने उन्हें फुटेज देने और दिखाने से इनकार कर दिया । यह CCTV फुटेज इस हमले में एक मुख्य गवाह साबित हो सकता है पर होटल वाले इसे देने को तैयार ही नहीं है ।

इसी पोस्ट में Pranit More की टीम ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से भी मदद मांगी थी और उन्होंने मदद करने का वादा भी किया था पर उन्होंने इसे नहीं निभाया । खैर टीम ने इस हमले के चलते अब मुंबई पुलिस के पास कंप्लेंट कर दिया है और उनसे दरख्वास्त की है कि मामले में जल्दी से जल्दी एक्शन ले कर जरूरी खोजबीन की जाए ताकि ऐसा मामला दोबारा ना हो सके ।

Veer Pahariya ने मांगी माफी :

प्रणीत मोरे पर हुए इस हमले में Veer Pahariya का नाम शामिल होने की वजह से जनता ने इसके लिए सीधे वीर को ही जिम्मेदार माना है । लोगों ने वीर पहारिया को टैग कर हेट देना शुरू कर दिया है । ऐसे में वीर पहारिया मैं खुद सोशल मीडिया में पोस्ट कर इस घटना को संबोधित किया हैं । साथ ही साथ उन्होंने प्रणीत मोरे के हमले की जानकारी देने वाले पोस्ट पर भी कमेंट किया हैं । उन्होंने इस पोस्ट में लिखा “कॉमेडियन Pranit More के साथ जो कुछ भी हुआ है मैं उससे सचमुच दुखी हूं ।

Veer’s sorry post for Pranit More | Image Source : Instagram

वीर ने लिखा “मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस घटना में मेरा कोई भी हाथ नहीं है, मैं किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ हूं, मैंने हमेशा ट्रोलिंग को हंस कर टाला है, मैं कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाने का समर्थन नहीं करूंगा ।” प्रणीत मोरे के लिए उन्होंने लिखा जो कुछ भी हुआ मुझे इस बात का बहुत दुख है, किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए मैं खुद इस चीज पर ध्यान दूंगा कि जो भी इस हमले के लिए जिम्मेदार है वह जवाब दही दे और मैं फिर से जो कुछ भी हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं ।”

Veer’s sorry comment in Pranit More’s post | Image Source : Instagram

इनफ्लुएंसर्स ने दिखाई नाराजगी :

प्रणीत पर हुए इस हमले की खबर पाकर इन्फ्लुएंस भी हैरान रह गए हैं । वह प्रणीत के पोस्ट में कमेंट कर इसकी आलोचना कर रहे हैं । बहुत सारे इनफ्लुएंसर्स इसके लिए Veer Pahariya पर भी तंज करते हुए कमेंट कर रहे हैं । इन इनफ्लुएंसर की सूची में फिंचो, rj अभिनव, हर्ष राने, मल्लिका दुआ, लक्षय चौधरी, कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी शामिल हैं । इन सभी क्रियेटर्स ने इस घटना को दुखद बताया हैं ।

Influencers supporting Pranit | Image Source : Instagram

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :