तीर्थ स्थल की मर्यादा को ठेस पहुँचाने पर सोशल मीडिया स्टार ऑरी के खिलाफ FIR दर्ज

सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट और वीडियो को लेकर चर्चा में रहने वाले ऑरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि मुसीबत में घिर गए हैं । उन पर माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल की यात्रा के दौरान एक बेस कैंप में शराब के सेवन करने का आरोप है । इस आरोप के चलते उनकी गिरफ़्तारी की खबरें भी आ रहीं हैं ।

Orry arrest | Image Source : Instagram

Orry arrest : बॉलीवुड सोशलाइट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि मुश्किल में फंस गए हैं । ऑरी और आठ अन्य लोगों के खिलाफ वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा में एक होटल में शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया गया है । वे हाल ही में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे । अपनी इस धार्मिक यात्रा के दौरान उन पर कटरा के एक बेस कैंप में शराब का सेवन करने का आरोप है।

दरअसल 15 मार्च को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ऑरी का एक विडिओ वाइरल हुआ था, इस विडिओ में वह अपने दोस्तों के साथ होटल में पार्टी करते नजर या रहे थे । इस विडिओ में साफ साफ टेबल पर रखा शराब देखा जा सकता हैं । बता दें कि कटरा छेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगा हुआ हैं । बताया जा रहा है इस प्रतिबंध की जानकारी उन्हे होटल वालों ने पहले से दे दी थी परंतु ऑरी और उनके दोस्तों ने इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया ।

ऑरी समेत 8 पर मामला दर्ज :

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऑरी सहित आठ और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है’। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप में शराब पीने के आरोप में ओरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है । इनमें एक रूसी नागरिक शामिल है । कानून के अनुसार, इस तीर्थ क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन सख्त वर्जित है ।

कौन कौन था इस जुर्म में शामिल ?

Orry arrest : बताया जा रहा है की इस केस में ऑरी के अलावा उनके 8 और दोस्त भी शामिल है । इन सब में से कुछ लोग मुंबई के रहने वाले हैं और कुछ का पता दिल्ली और पुणे बताया जा रहा हैं, 8 आरोपियों में से एक रूस की रहने वाली हैं । जिला मजिस्ट्रेट के डेटा के अनुसार ओरी के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और एक रूसी नागरिक अनास्तासिला अर्जामास्किना के रूप में हुई है।

Orry arrest
Orry arrest | Image Source : Instagram

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर सख्ती से निपटा जाएगा :

परमवीर सिंह (जेकेपीएस) ने इन दोषियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया है ताकि धार्मिक स्थलों पर नशीली दवाओं या शराब के उपयोग से जुड़ी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त न करने का उदाहरण पेश किया जा सके ताकि आम लोगों की धार्मिक आस्था को कोई आहात न पहुँच सकें ।

नियमों का उल्लंघन करने वाले और हिन्दू धर्म की आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं का अनादर करने वाले अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक कटरा , उप पुलिस अधीक्षक कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में टीम का गठन किया गया था । एसएसपी रियासी ने दोषियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि कानून का पालन न करने वालों और किसी भी तरह से शांति भंग करने की कोशिश करने वालों, खासकर ड्रग्स/शराब का सहारा लेने वालों के लिए यहाँ कोई भी जगह नहीं है और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा । एसएसपी की बात से साफ समझ आ रहा है की जल्द ही Orry arrest हो जाएगा ।

यह भी पढ़ें :


 

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :