Hina Khan टीवी की जानी मानी मशहूर एक्ट्रेस है । इन दिनों वह ब्रेस्ट कैंसर जैसी बहुत बड़ी बीमारी से जूझ रही है । इस बीमारी के चलते उनके शरीर से सारे बाल झड़ गए हैं । ऐसे में उन्होंने अपनी आंखों में बची सिर्फ एक पलक का पिक्चर शेयर किया है ।
पापुलर टेलिविज़न एक्ट्रेस Hina Khan ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही है । उनका इलाज मुंबई के ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा है । उनके कीमोथेरेपी के आखिरी सेशन होने वाले हैं जिसकी वजह से उन्हें बहुत सारी समस्याएं झेलनी पड़ रही है । हालांकि वह ऐसे समय में भी साहस बांधकर हर चीज को सकारात्मकता से ले रही है । वह कोशिश कर रही हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनकर इस बीमारी का सामना करे और इसे हरा दे ।
Hina Khan ने पलकों की पिक्चर शेयर की है :
Hina Khan के फैंस उनकी हेल्थ के अपडेट जानने के लिए अक्सर उन्हें मैसेज और कमेंट करते रहते हैं जिनका ध्यान रखते हुए हिना खान बीच-बीच में अपनी तबीयत के बारे में अपने फैंस से बातें शेयर भी करती हैं । ऐसे में उनके इस पोस्ट ने फैंस को भी काफी प्रेरित किया है ।
दरअसल एक्ट्रेस Hina Khan ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक मोटीवेटिंग पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी आंखों की तस्वीरें पोस्ट की है । उन तस्वीरों में उनकी कीमोथेरेपी के रिएक्शन की वजह से झड़ी हुई पलकें साफ दिखाई दे रही है । किमोथेरेपी की वजह से उनकी आंखों में सिर्फ एक पलक बची है । इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “क्या आप जानते हैं मैं अभी कैसे मोटिवेटेड रहती हूं ? इसका सोर्स क्या है ?”
इसका जवाब देते हुए उन्होंने खुद लिखा “कभी यह पलक भी मेरे सुंदर ब्रिगेड का हिस्सा थे जिसने मिलकर मेरी आंखों को खूबसूरत बनाया था । मेरी लंबी और खूबसूरत पलके । पर अब यह बहादुर योद्धा अकेला खड़ा है । इस आखिरी पलक ने ही मेरा खूब साथ दिया है और अभी भी दे रही है ।”
इस पोस्ट के कैप्शन में हिना ने आगे लिखा “मेरे कीमोथेरेपी के आखिरी सेशन के नजदीक ये आखिरी खड़ा पलक मुझे प्रेरणा दे रहा है कि हम सब हंस कर पार कर लेंगे । Hina Khan ने बताया कि दशकों से या उससे भी ज्यादा समय से उन्होंने नकली पलके नहीं पहनी है पर अब वह अपने शूट्स के लिए पहनती है । उन्होंने खुद को आश्वासन देते हुए आगे लिखा “कोई ना , सब ठीक हो जाएगा ।”
Hina Khan लड़ रही है ब्रेस्ट कैंसर से :
एक्ट्रेस Hina Khan ने 28 जून को सोशल मीडिया में पोस्ट करके अपने फ्रेंड्स और वेल विशर्स यानी शुभचिंतकों को बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ है । उन्होंने इस पोस्ट में यह भी बताया था कि उनका ट्रीटमेंट चालू हो चुका है और वह अभी बिल्कुल ठीक है ।
इस बीमारी के चलते उन्होंने अपने पूरे बाल कटवा कर उसे एक विग बनवाई थी जिसके बारे में बताते हुए हिना ने वीडियो शेयर किया था । उन्होंने बताया था कि वह जानती थी कि जब उनके बाल चले जाएंगे तो उन्हें कॉन्फिडेंस के लिए इसकी जरूरत पड़ सकती है । उन्होंने बालों से विग बनवाई ताकि वह मुश्किल समय में अपने ही बालों से बने विग का इस्तेमाल कर पाएं इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया ।
कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स के कारण उन्हें “म्यूकोसाइटिस” भी हो गया था जिसका घरेलू नुस्खा जानने के लिए हिना ने फैन्स से मदद भी मांगी थी । बता दे कि म्यूकोसाइटिस एक तरह का कैंसर की दवाईयों के कारण होने वाला साइड इफेक्ट है जिसमें मुंह और आंत में भयंकर सूजन आ जाता है और इस सूजन के कारण दर्द होने लगता है ।
कैंसर के बावजूद नहीं रुका काम :
Hina Khan का जज्बा यहां देखने को मिलता है कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने और कीमोथेरेपी सेशंस चलने के बावजूद हिना खान जब हो पाए तब अपने काम के लिए समय निकाल ही लेती है । उन्होंने आराम करने से ज्यादा काम को महत्व दिया है । हिना खान ने हाल ही में अहमदाबाद टाइम्स फैशन वीक में शो स्टॉपर के रूप में काम किया था । इस शो के लिए वह एक ब्रेड बनी हुई थी । इसके अलावा उन्होंने “नमो भारत फैशन शो” में भी भाग लिया था जो कैंसर और टेरर अटैक सरवाइवर के लिए ट्रिब्यूट के तौर पर आयोजित किया गया था ।
Hina Khan TV shows :
Hina Khan अपनी एक्टिंग की वजह से घर-घर में पहचानी जाती है । हिना खान को घरों में हिना के नाम से कम और अक्षरा के नाम से ज्यादा जाना जाता है क्योंकि उनका नाम सबसे ज्यादा मशहूर हुआ था “ये रिश्ता क्या कहलाता है” नाम के पॉपुलर टीवी शो से । इस शो के अलावा उन्होंने बिग बॉस , खतरों के खिलाड़ी , कसौटी जिंदगी की जैसे शो में भी काम किया है । इसी के साथ-साथ उन्होंने हैक्ड, अनलॉक द हांटेड ऐप मे भी मेन लीड यानी मुख्य किरदार के तौर पर काम किया है । उन्होंने TV में नाम कमाने के बाद अब फिल्मों की तरफ अपना रुख किया है ।
दूसरों के लिए प्रेरणा है Hina Khan :
ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ,वो भी स्टेज 3 में होना किसी के लिए भी कोई छोटी बात नहीं है । Hina Khan ने इस गंभीर बीमारी के रहते हुए भी जिस हिसाब से धैर्य और साहस दिखाया है वो वाकई काबिले तारीफ है । Hina Khan के इंस्टाग्राम पर कुल 20.3 मिलियन फॉलोवर्स यानी करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स है । वो लगातार अपने हेल्थ की अपडेट अपने चहेते फैंस से शेयर करते रहती है ।
ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के होने के बावजूद काम को महत्व देना दूसरों को बहुत कुछ सिखाता है । Hina Khan ऐसी स्थिति में होने के बावजूद अपने काम से मुंह नहीं मोड़ रही है । ये असल मायने में पूरे देश और पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणा है कि कोई भी रुकावट चाहे वो कितनी भी बड़ी हो आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती ।