Neyoo Gaming ने की बच्ची के साथ बदतमीजी…

यूट्यूब में Neyoo Gaming के नाम से मशहूर यूट्यूबर को ट्विटर पर बहुत ज्यादा नफरत का सामना करना पड़ रहा है क्यूंकी उन्होंने एक विडियो चैटिंग एप में एक नाबालिग बच्ची के साथ बदतमीजी की थी ।

Neyoo Gaming aka Suraj Majumdar | Photo Credit : @neyoomiiiiii/Instagram

यूट्यूबर Neyoo Gaming को सोशल मीडिया में काफी हेट मिल रहा है । ट्वीटर पर तो ट्विटर यूजर उनके वायरल विडियो में मुंबई पुलिस को टैग कर उनके अरेस्ट की मांग कर रहे है । इन सब की वजह से उनके यूट्यूब चैनल पर भी खतरों कर बादल छाए हुए है और हो सकता है कि उनका यूट्यूब चैनल भी बैन हो जाए । मगर आखिरकार Neyoo Gaming ने ऐसा क्या कर दिया है जिसकी वजह से उन्हे इतनी नफरत झेलनी पड़ रही है , आइए जानते है ।

क्या है असल मामला ?

दरअसल Neyoo Gaming ने लाइव स्ट्रीम करते हुए एक अनजान लड़की के साथ विडियो चैटिंग एप मे बात की । मगर बात करते करते इन दोनों के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि उन्होंने उस बच्ची को अनाब शनाब बोलना शुरू कर दिया । विडियो चैटिंग के दौरान नियो ने उस अनजान लड़की के साथ बड़े ही अभद्र तरीके से बात की जो नेटीजेन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई । यहाँ तक कि फैंस उनके खिलाफ हो गए और उन्हे उस लड़की से माफी मांगने को कहने लगे ।

हेट मिलने पर Neyoo Gaming ने अपने यूट्यूब चैनल से वो विडियो हटा दी । मगर कुछ ट्विटर यूजर्स ने लगातार इस बात को सबके सामने उजागर किया और उनके गिरफ़्तारी की मांग करने लगे । उन ट्विटर यूजर्स का कहना है -” भारत की गेमिंग कम्यूनिटी ऐसे अपमानजनक लोगों से भरी पड़ी है । इन्ही लोगों को बच्चे देखते है और ऐसी ही चीजे सीखते है । “

एक यूजर ने लिखा – ” सूरज नित्यानंद मजूमदार, यानी Neyoo Gaming ने एक नाबालिग लड़की के साथ लाइव स्ट्रीम में दुर्व्यवहार किया । मैं मुंबई पुलिस से Neyoo Gaming को पोक्सो ऐक्ट के तहत गिरफ्तार करने की मांग करता हूँ ।” एक अन्य यूजर ने यूट्यूब से भी उनका चैनल बैन करने की मांग की ।

इन सब वजहों से बहुत ज्यादा चांसेस हैं कि वो अरेस्ट हो सकते है । यहाँ तक कि उनका यूट्यूब चैनल भी बैन हो सकता है क्यूंकी यूट्यूब इंडिया ने उनकी एक क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा ” हम अपनी ओर से इसे समीक्षा के लिए भेजेंगे । जब तक नीति टीम इस पर करीब से नज़र नहीं डालती तब तक आपको इंतज़ार करना होगा और भविष्य में आप सीधे प्लेटफ़ॉर्म पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं ।”

यह भी पढ़े : MBA Chaiwala aka प्रफुल बिल्लौर को जनता T20 WC जिताने का श्रेय दे रही है,पर क्यू ?? चलिए जानते है…

Neyoo Gaming ने मांगी माफी :

Neyoo Gaming के खिलाफ जब बहुत सारे लोगों द्वारा ट्वीट किए जाने लगे तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्टोरी पोस्ट किए । इन स्टोरी में उन्होंने प्रसंग बताया कि उन्होंने उस लड़की के साथ इस तरह से दुर्व्यवहार क्यूँ किया । उन्होंने अपनी दूसरी स्टोरी में लिखा – “उस लड़की ने मुझे “निग्गा” और “काला” कहा , क्या ये व्यवहार सही है ? एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी मे उन्होंने लिखा – ” मैंने हमेशा इस तरीके के बर्ताव का सामना करता हूँ । मगर तुमको कैसे पता होगा की मुझे क्या महसूस होता है क्युकी तुम लोग मेरी जगह में नहीं हो ।”

Neyoo Gaming’s Instagram Story | Photo Credit : @neyoomiiiiii/Instagram

अब जब Neyoo Gaming के खिलाफ बहुत सारे ट्वीट्स होने लगे तो उन्होंने माफी मांगते हुए एक और पोस्ट किया । उस पोस्ट में उन्होंने लिखा – “आज स्ट्रीम पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे खेद है । ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसने मुझे “काला” कहा था । मुझे इससे नफरत है लेकिन मुझे इस तरीके से प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी । मैं तहे दिल से सभी से माफी माँगता हूँ और यह सुनिश्चित करने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा ।”

उन्होंने आगे लिखा ” मुझे इस स्थिति के बारे में अच्छे से सोचना चाहिए था और इस तरह का व्यवहार करने के बजाय परिपक्वता के साथ इसे नजरंदाज करना चाहिए था । मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुचाने का कोई इरादा नहीं था । मैं इस तरह का इंसान नहीं हूँ और जो लोग मेरे करीब है वो मुझे अच्छे तरीके से जानते है । मुझे परिपक्वता के साथ इस मामले को संभालना चाहिए था , मेरी तरफ से मुझे क्षमा करें ।”

Neyoo Gaming’s Instagram Story | Photo Credit : @neyoomiiiiii/Instagram

कौन है Neyoo Gaming ?

Neyoo Gaming का असली नाम सूरज नित्यानंद मजूमदार है । उनका जन्म 21 जून सन 2000 को हुआ था । वो एक पबजी मोबाईल प्लेयर है और अब वो कार्निवल गेमिंग के लिए खेलते है । बात करे उनके यूट्यूब चैनल की तो उनके यूट्यूब चैनल “Neyoo” में 7 लाख से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स है वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 1 लाख 23 हजार फॉलोवर्स उनसे जुड़े हुए है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :