Neeraj Goyat vs Rajat Dalal : बॉक्सिंग चुनौतिया या सोशल मीडिया विवाद ?

Neeraj Goyat vs Rajat Dalal : हाल ही में, भारतीय बॉक्सिंग समुदाय में एक विवाद उभरकर सामने आया है, जिसमें पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत और सोशल मीडिया इन्फ़लुएंसर रजत दलाल शामिल हैं । नीरज गोयत ने रजत दलाल को बॉक्सिंग मुकाबले के लिए चुनौती दी, जिसका जवाब रजत ने गुस्से भरे अंदाज में दिया ।

Neeraj Goyat vs Rajat Dalal | Image Source : Instagram

Neeraj Goyat vs Rajat Dalal : बिगबॉस OTT सीजन 3 के नीरज गोयत ने ECL 2025 के समारोह में सभी सोशल मीडिया इन्फ़लुएंसर्स को अपने साथ बॉक्सिंग रिंग में उतरने की चुनौती दी थी । यह चुनौती देते वक्त उन्होंने कुछ बड़े इन्फ़लुएंसर्स का नाम भी लिया था । नीरज के चुनौती देने का अंदाज रजत दलाल को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया तो उन्होंने भी नीरज की बातों पर नाराजगी दिखाई ।

भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने फूकरा इंसान, एलविश यादव और रजत दलाल जैसे कई इन्फ़लुएंसर्स को बॉक्सिंग मुकाबले के लिए चुनौती दी । यह चुनौती आधिकारिक नहीं थी, क्योंकि रजत दलाल एक सोशल मीडिया इन्फ़लुएंसर और पावर लिफ्टर हैं और उनका बॉक्सिंग से कोई लेना देना ही नहीं है । नीरज द्वारा दी गई इस चुनौती ने सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मचा दी, और लोग इस संभावित मुकाबले के बारे में चर्चा करने लगे हैं ।

विवाद की शुरुआत :

Neeraj Goyat vs Rajat Dalal : मुक्केबाज नीरज अक्सर इस गेम को प्रमोट करने में लगे रहते हैं इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया । नीरज गोयत हाल ही में ECL 2025 में आकर इन्फ़लुएंसर्स को बड़ी चुनौती दी थी । उन्होंने कहा था – जितने भी इन्फ्लुएंसर्स है मै उनको एक बात बोलना चाहूंगा । अगर उन्होंने अपनी मां का दूध पिया है तो रिंग में उतरो और मेरे खिलाफ फाइट करके दिखाओ ।” उन्होंने यह चैलेंज मैच के दौरान दिया जिससे उनकी यह स्पीच सारे प्लेयर्स, इन्फ्लुएंसर्स और जनता अछे से सुन पाए ।

Neeraj Goyat vs Rajat Dalal | Image Source : Instagram

नीरज की चुनौती पर रजत दलाल की प्रतिक्रिया :

नीरज गोयत की चुनौती के जवाब में रजत दलाल की एक वीडियो सामने आई थी । इस विडिओ में उन्होंने गुस्से में प्रतिक्रिया दी और चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा की नीरज गोयत बस हम से बॉक्सिंग को प्रमोट करवा रहा हैं, अगर उसे कोई काम है तो वो सीधे कहता । यह कोई तुक नहीं बनता कि तुम किसी को भी कुछ भी बोल रहे हो ।

उन्होंने हामी भरते हुए आगे कहा “अगर आपको इतना ही खेलना है तो 4 महीने की मेरी जितनी इनकम है उतनी टेबल पर रख दो, तैयारी करके हम आपको भी हरा देंगे या देख लेंगे जो होगा 4 महीने के बाद । ऐसा थोड़ी है कि कोई भी उठकर आ गया और हम खेलने लग जाए ।” रजत की इस प्रतिक्रिया ने विवाद को और बढ़ा दिया, और सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से फैलने लगा ।

Neeraj Goyat vs Rajat Dalal : नीरज गयोत ने फिर दी चुनौती :

बॉक्सर नीरज गोयत ने अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो अपलोड कर एक बार फिर से बॉक्सिंग मैच की बात की है । उन्होंने रजत दलाल को जवाब देते हुए कहा “मुझे तेरे प्रमोशन की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है जैसे मैं खेला हूं जिस जिस प्लेटफार्म (netflix) में मैं आ चुका हूं, वहां तू पहुंच भी नहीं सकता.. इसने मुझे 4 महीने मांगे हैं तैयारी के लिए और कहां है कि 4 महीने की उसकी कमाई को टेबल पर रख दूँ तो फिर ठीक है मैं इसे पूरे 6 महीने देता हूं 6 महीने तैयारी करने का समय और 6 महीने इसके कमाई के पैसे… अगर उसमे दम है और वह राजी है तो मुझसे बात करें । “

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं :

Neeraj Goyat vs Rajat Dalal के इस विवाद ने सोशल मीडिया पर बहुत सी प्रतिक्रिया आई हैं । लोगों ने विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी राय दी । वह #NeerajVsRajat और #BoxingShowdown जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल कर ट्रेंड करने लगे। कुछ लोग नीरज के पक्ष में थे, जबकि अन्य रजत का समर्थन कर रहे थे । इस विवाद ने बॉक्सिंग और सोशल मीडिया समुदाय के बीच एक सेतु का काम किया, जिससे दोनों समुदायों के लोग इस मुद्दे पर चर्चा करने लगे ।

Neeraj Goyat vs Rajat Dalal | Image Source : Instagram

आगे की संभावनाएं :

इस विवाद ने अब तक काफी ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं है कि क्या सच में नीरज गोयत और रजत दलाल के बीच बॉक्सिंग का मुकाबला होगा या नहीं । यदि यह मुकाबला होता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि एक पेशेवर मुक्केबाज और एक सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर के बीच मुकाबला कैसा होगा ? इसके अलावा, यह अनोखा मुकाबला बॉक्सिंग के प्रति लोगों की रुचि को बढ़ा सकता है और नए दर्शकों को इस खेल की ओर आकर्षित कर सकता है ।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :