Neeraj Goyat vs Influencers : भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ECL सीजन 2 में पहुंचकर युटयुबर्स को अपने साथ मुक्केबाजी करने का चैलेंज दे रहे थे । हालाँकि उनके इस बर्ताव को देखकर यूट्यूबर चिढ़ चुके हैं और उनको करारा जवाब दे रहे हैं ।
कांस्य पदक विजेता Neeraj Goyat 33 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज है जिन्होंने साल 2023 में अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है । Neeraj Goyat खेल की दुनिया में एक बड़ा नाम है । जाना पहचाना चेहरा होने की वजह से उन्हें ECL सीजन 2 में बुलाया गया था । मगर नीरज ने वहां पहुंचकर वहां मौजूद बहुत सारे इन्फ्लुएंसर्स को चुनौती दे डाली । उन्होंने इस दौरान कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा “जिसने अपनी मां का दूध पिया है वह मुझसे लड़ ले ।”

Neeraj Goyat की इस चुनौती से युटयुबर्स और इन्फ्लुएंसर्स थोड़े नाराज नजर आए । कुछ यूट्यूबर्स ने तो नीरज को सीधे जवाब दे दिया है जिससे यह एक नए लफड़े की शुरुआत होने का इशारा लग रहा है । नीरज गोयत को जवाब देते हुए रजत दलाल और अभिषेक मलहान दोनों ने तीखी बातें बोली है ।
Neeraj Goyat vs Influencers, दी चुनौती :
मुक्केबाज Neeraj Goyat हाल ही में ECL के दूसरे सीजन में स्पीच देते नजर आए थे । इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को एक चैलेंज दे दिया । उन्होंने कहा “जितने भी इन्फ्लुएंसर्स है मै उनको एक बात बोलना चाहूंगा । अगर उन्होंने अपनी मां का दूध पिया है तो रिंग में उतरो और मेरे खिलाफ फाइट करके दिखाओ ।” नीरज गोयत ने यह चैलेंज मैच के दौरान दिया जिससे उनकी यह स्पीच सारे प्लेयर्स और इन्फ्लुएंसर्स सुन पाए ।

इसके अलावा उन्होंने इसी स्पीच में आगे सीधे-सीधे नाम लेकर एलविश यादव और फुकरा इंसान को बॉक्सिंग रिंग में लड़ने का न्योता दिया है । नीरज ने कहा “अभिषेक मलहान मुझसे भाग रहा है । भागने से काम नहीं चलेगा, मेरे सामने आओ और मुझसे लड़ो । तो वही एलविश यादव को पोक करते हुए उन्होंने कहा “एलविश किसी को भी जाकर थप्पड़ मार के दम दिखा रहा, मुझे लड़ के दिखा दे तो कोई बात है ।”
रजत दलाल भड़के :
Neeraj Goyat के इस चैलेंज पर रजत दलाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने शेफाली बग्गा के द्वारा नीरज गोयत के चैलेंज के बारे में पूछे जाने पर कहा “अगर उनके मम्मी के दूध से खाली बॉक्सिंग खेली जाती है तो मैं कुछ नहीं कह सकता । यह कोई तुक नहीं बनता कि तुम किसी को भी कुछ भी बोल रहे हो । यहां 160 लोग हैं, अगर मेरी बात की जाए तो मैं पावरलिफ्टिंग करता हूं 5 साल में वह मेरे बराबर नहीं आ सकते ।”
उन्होंने आगे कहा “अगर आपको इतना ही खेलना है तो 4 महीने की मेरी जितनी इनकम है उतनी टेबल पर रख दो, तैयारी करके हम आपको भी हरा देंगे या देख लेंगे जो होगा 4 महीने के बाद । आप इतना बनो तो कि कम से कम मेरे 4 महीने की भरपाई कर पाओ । ऐसा थोड़ी है कि कोई भी हाथ उठाकर आ गया और हम खेलने लग जाए ।”
Rajat dalal reply Neeraj goyat
— 𝖀𝖓𝖐𝖓𝖔𝖜𝖓 (@JAAT__MEHKMA_) March 18, 2025
Rajat Bhai Never Hesitate#ElvishArmy | #ElvishYadav #RajatDalal #LuvKataria pic.twitter.com/Tpq059RWht
फुकरा इंसान ने भी दिया जवाब :
Neeraj Goyat के द्वारा पोक किए जाने पर फुकरा इंसान ने भी अपने लाइव में इस बारे में बात की । उन्होंने कहा “नीरज गोयत बस बॉक्सिंग को प्रसिद्ध करना चाहते हैं और इसलिए ही वह यह सब कर रहे हैं । वह एक बहुत अच्छे इंसान है । नीरज बस चाहते हैं कि मैं उन्हें जवाब दे दूं ताकि बॉक्सिंग में हाइप बने लेकिन मैं कोई बॉक्सर नहीं हूँ । अगर उनको किसी से लड़ना है तो बॉक्सर राठी से लड़ लें । अगर मैं कभी बॉक्सिंग में जाऊंगा तो मैं एक इन्फ्लुएंसर से ही फाइट करूंगा जिसने कभी ज़िंदगी में बॉक्सिंग ना कि हो क्योंकि मैंने भी कभी अपनी लाइफ में बॉक्सिंग नहीं की है ।”
यह भी पढ़े :