नैन्सी त्यागी बनी इस बड़े ब्रांड का चेहरा :

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने द्वारा डिजाइन की हुए कपड़ों से जादू बिखेरने के बाद Nancy Tyagi ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है ।

Nancy Tyagi : Photo Credit : @nancytyagi___/Instagram

इंस्टाग्रामर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Nancy Tyagi कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपने द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट के कारण सुर्खियों में आई थी । हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से अपने करियर में एक नए मुकाम को छु लिया है । वो लगातार नई उचाइयों पर अपने कदम बढ़ा रही है और अपने कैरियर में नई नई उपलब्धियां हासिल कर रही है । इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है ।

Nancy Tyagi छु रही नया मकाम :

दरअसल Nancy Tyagi ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर के अपने फैंस को बताया कि वो एक बड़े ब्रांड “Caratlane” का चेहरा बन गई है । उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा – वहाँ (पोस्टर में) मेरा चेहरा देखकर मेरा दिल अपके आभार और भावना से भर जाता है । ये एक खूबसूरत तरीका है ये याद करने का कि हर कदम , हर संघर्ष और हर तरह के समर्थन ने मुझे इस अविश्वनीय क्षण तक पहुंचाया है ।

बता दे Caratlane एक भारतीय कंपनी है जो आभूषणों के विक्रेता है और इनकी साझेदारी तनिष्क के साथ हैं । इस कंपनी की 100 से ज्यादा शहरों में 270 से भी ज्यादा दुकानें है ।

यह भी पढ़े : पैरोडी अकाउंट की वजह से फंसे ध्रुव राठी , कहा-मेरा कोई लेना देना नहीं

कान्स फिल्म फेस्टिवल से जीता था दिल :

Nancy Tyagi के गुलाबी रंग के आउटफिट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचा दी थी । अपने अनुभव और भावनाओं को व्यक्त करते हुए नैन्सी ने इंस्टाग्राम पर अपनी ड्रेस की फोटो पोस्ट की थी । इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था “77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू करना अवास्तविक सा लगता है । मैने अपना दिल और आत्मा दोनों इस गुलाबी गाउन को बनाने में लगा दिया जिसमें मुझे 30 दिन और 1000 मीटर कपड़ा लगा । इतनी मेहनत के बाद आखिरकार यह 20 किलो का गाउन तैयार हुआ ।

नैन्सी की खुद के द्वारा डिजाइन की गई और सिली गई ड्रेस पर सोनम कपूर, अर्जुन कपूर , ईशा गुप्ता, देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई अन्य सितारों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने उनकी तारीफ की है । वहीं नैन्सी त्यागी की वीडियो देख लोगों ने कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंच पर हिंदी बोलने को लेकर नैन्सी को खूब सराहा है और उनके तारीफ़ों के पूल बांधे है ।

नैन्सी त्यागी का कान्स फिल्म फेस्टिवल के स्पेशल इवेंट के दौरान पहना गया लुक भी सभी को बेहद पसंद आ रहा था । अपने पहले लुक में जहां नैन्सी गुलाबी रंग के झालरदार गाउन को पहनें नजर आई थीं तो वहीं दूसरे लुक में उन्होंने हूडेड एंब्रोइडरी वाली साड़ी पहनी थी । इस साड़ी को भी नैन्सी त्यागी ने खुद ही तैयार किया था । अपने तीसरे आउटफिट में नैन्सी ने काले रंग का आउटफिट पहना और इस को भी खुद नैन्सी ने ही डिजाइन किया था ।

Nancy Tyagi को जानें ?

Nancy Tyagi एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेन्ट क्रिएटर है । हालाँकि Nancy Tyagi को इंफ्लुएंसर के तौर पर पहचान तब मिली जब इंस्टाग्राम पर उनकी वीडियो वायरल होने लगी । नैन्सी खुद के द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस सिलकर अपने अकाउंट पर पोस्ट किया करती थी । शुरूआती दिनों में नैन्सी को अपने हटकर अंदाज के लिए ट्रोलिंग का भी खूब सामना करना पड़ा ।

Nancy Tyagi : Photo Credit : @nancytyagi___/Instagram

मगर फिर नैन्सी ने अपना तरीका बदला । Nancy Tyagi ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट करने के स्टाइल को चेंज किया और फिर धीरे धीरे लोगों को उनका टैलेंट नजर आने लगा । आज नैन्सी त्यागी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 30 लाख लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं । यह नैन्सी की प्रतिभा और कड़ी मेहनत ही है जो उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेफॉर्म तक लेकर गया है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :