नकुल धूल ने कैरीमिनाटी समेत अन्य यूट्यूबरों की की निंदा :

Nakul Dhull यानी मिट्ठू डॉन ने कैरीमिनाटी और उनके साथ मिस्टर बीस्ट का स्वागत करने वाले सारे युटयुबर्स की भयंकर निंदा की है । उन्होंने यूट्यूबरों के अंदर नैतिकता की कमी होने की बात कही हैं । उनके इस बयान पर काफी सारे यूजर्स और इंफ्लुएंसर्स ने भी रिएक्ट किया है ।

Nakul Dhull | Image Source : Youtube

कुछ दिनों पहले दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर में से एक मिस्टर बिस्ट अपने दोस्त लोगन पॉल और KSI के साथ भारत पहुंचे थे । मिस्टर बीस्ट भारत में अपना चॉकलेट ब्रांड “फीसटेबल्स” और लोगन पॉल और KSI अपने ड्रिंकिंग ब्रांड “प्राइम” को लॉन्च करने आए थे । उनके आने पर एक बड़ा मीटअप अरैन्ज कराया गया जहां उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की । उनके भारत आने पर कई यूट्यूबर उनसे मिलने और कोलैबोरेट करने उनके पास पहुंचे थे ।

उन युटयुबरों ने मिस्टर बिस्ट से मिल कर उनके साथ शूट किया और कई तस्वीरें भी खींचाई । इस दौरान उन लोगों ने मिस्टर बिस्ट के प्रोडक्ट फिसटेबल्स और लोगन पॉल और KSI के प्रोडक्ट प्राइम को भी प्रमोट किया जिसकी तस्वीर सब ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर भी की । उनके इस मीटअप को देखकर ज्यादातर लोग खुश हैं पर इनफ्लुएंसर Nakul Dhull ने इस पर नाराजगी जताई है । उन्होंने मिस्टर बिस्ट के भारत आने पर उनका स्वागत करने गए सभी यूट्यूबरो की निंदा कर उन्हें गलत ठहराया है ।

नकुल धूल का क्या है कहना ?

Nakul Dhull ने मिस्टर बिस्ट के आने पर हुए उनके मीट अप की आलोचना करते हुए कुछ वीडियो शेयर की है । नकुल धूल ने मिस्टर बीस्ट के कोलैबोरेशन में मौजूद सारे युटयुबर्स को बुरा भला कहा है । नकुल ने भयंकर अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहा “बाहर के लोगों को इंडिया तभी याद आता है जब उनके व्यूज कम हो रहे होते हैं या तो तब जब उन्हें कुछ बेचना होता है । इनके प्रोडक्ट्स जब फ्लॉप हो जाते हैं तो वह इन्हें लेकर भारत आते हैं क्योंकि उन लोगों के लिए भारतीय गधे हैं । वह सोचते हैं कि इंडियन गधे हैं यह ब्रांड के नाम पर चीज ले ही लेंगे ।”

उन्होंने आगे कहा “कहने को ये इंडिया के बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स है पर असल में यह मूर्ख है । उनके अंदर कोई एथिक्स यानी नैतिकता नहीं है । कोई भी पैसे दे तो बिना सोचे समझे उनसे पैसे लेकर उनका काम कर लेते हैं । पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं यह युटयुबर्स , इनमे न तो कोई पर्सनालिटी है और न ही कोई एथिक्स । बस जनता ने बड़ा यूट्यूबर बना दिया और ये जनता से ही खेल रहें हैं ।”

Nakul Dhull ने आगे कहा “उन युटयुबर्स की खुद की कोई सॉलिड पर्सनालिटी नहीं है । कोई भी अंग्रेज आए और यह लोग कुर्ता सलवार पहन के आ जाएंगे ।” नकुल ने पूछते हुए कहा “यह करके क्या दिखाना चाहते हो भाई ?” अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने आगे कहा “वह पोस्ट डालेंगे जिसमें तुम कुर्ता पहन के खड़े रहोगे । उनकी जनता को लगेगा कि ये लोग हमेशा सलवार कुर्ते में रहते है । फिर उनकी जनता और वहां के लोग जब तुम्हें स्टीरियो टाइप करेंगे तो तुम कहोगे कि वह तुम्हें स्टीरियो टाइप करते हैं ।”

Nakul Dhull | Image Source : @nakul_dhull/Instagram

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा “यह युटयुबर्स कुछ सोचते नहीं है । ये युटयुबर्स उनको इतना मानते हैं जितने की जरूरत है नहीं । वो बस हमसे गोरे ही तो है थोड़े, इसमें क्या हुआ ।” उन्होंने गाली गलोच के साथ ये बातें कही हैं जिससे वहाँ मौजूद यूट्यूबरों के फैंस खासा नाराज हैं । अब तक उनके इस विडियो पर किसी यूट्यूबर ने रीएक्ट तो नहीं किया पर उनके दोस्त और उनके फैंस खुल कर नाराजगी जता रहें हैं ।

नकुल धूल को मिला जवाब :

मिठू डॉन के नाम से मशहूर Nakul Dhull के इस बयान पर यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है । फुकरा इंसान के दोस्त जासूस किंग ने नकुल के इस बयान का जवाब देते हुए ट्वीट किया है । उन्होंने Nakul Dhull का वीडियो शेयर कर लिखा “जलने वालों की तो रुह भी जलानी है ।”

तो वही यश ने लिखा “मैंने देखा कि Nakul Dhull युटयुबर्स और कैरीमिनाटी की इसलिए निंदा कर रहा है क्योंकि उन्होंने मिस्टर बीस्ट से मिलने के लिए कुर्ता पहना था । मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि कुर्ता पहनने में क्या दिक्कत है और वह स्टीरियोटाइप होने के बारे में इतना क्यों सोच रहा है ?”

कुछ यूजर तो Nakul Dhull की ही निंदा कर उसको ट्रोल कर कह रहे हैं । उनका कहना है “तुमको मिस्टर बीस्ट ने मीटअप में नहीं बुलाया इसलिए जल रहे हो” , “तुमको भारतीय पहनावे से क्या तकलीफ है” और एक ने लिखा “यह एकदम वाहियाद कारण है, सच-सच बताओ जल रही है ना ?”

कौन-कौन से युटयुबर्स से मिले मिस्टर बीस्ट :

10 नवंबर दिन रविवार को मिस्टर बीस्ट अपनी चाकलेट “फिसटेबल्स” और लोगन पॉल और KSI अपने ड्रिंक “प्राइम” को लांच करने के लिए भारत आए थे । प्रोडक्ट लॉन्च होने के बाद मिस्टर बिस्ट, लोगन पॉल और KSI ने भारत के कुछ युटयुबर्स के साथ भी एक छोटी सी मीटिंग अरेंज की थी । इस मीटिंग में उन्होंने इंडियन युटयुबर्स के साथ तस्वीरें खींचाई और वीडियो भी बनाएं । इन यूट्यूबरों में समय रैना, मिथपेट, टेक बर्नर, रणवीर अल्लाहबादिया , फुकरा इंसान, जैन सैफी और कैरीमिनाटी शामिल है । इन सभी ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट में मिस्टर बीस्ट से मिलकर उनके साथ तस्वीरें शेयर की है ।

बता दें यूट्यूबर्स के साथ उनके मीटअप की कुछ वीडियोज़ भी सामने आई है जिसमे सारे यूट्यूबर्स मिस्टर बीस्ट और बाकी विदेशी यूट्यूबर्स से मिल खूब अच्छा समय बीता रहें हैं । इस वायरल पिक्चर में से एक में तो सारे यूट्यूबर एक जगह बैठ कर लैपटॉप को ही देखे जा रहें हैं ।

Who is Nakul dhull?
Nakul Dhull | Image Source : @nakul_dhull/Instagram

Nakul Dhull प्रसिद्ध इनफ्लुएंसर है जिनके सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोवर्स है । वह अक्सर तंज कसते हुए वीडियो बनाते हैं और वही उनके फैंस को पसंद आता है । नकुल फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले हैं । सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रजत दलाल और लक्ष्य चौधरी उनके खास दोस्त हैं । उनको भारत में प्रसिद्धि मिलने की वजह एक मीम है जिसे लाखों मीमर्स ने इस्तेमाल कर उन्हें काफी प्रसिद्ध बना दिया ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :