प्रसिद्ध यूट्यूबर मिथिलेश पाटणकर, जिन्हें ‘मिथपैट’ के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने में हाल ही अपने खुद के ब्रांड ‘आर्मर’ के तहत एयक नया वायर्ड हेडफ़ोन लॉन्च किए हैं । इस प्रोडक्ट के लॉन्च की घोषणा उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘My Secret Project’ नाम से आई वीडियो में की हैं , जिसमें उन्होंने इस प्रोडक्ट को बनाने के पीछे की कड़ी मेहनत और यात्रा के बारे में बताया हैं ।

Mythpat Armor headphones launch : गेमर, स्ट्रीमर और यूट्यूबर Mythpat यूट्यूब के दुनिया में एक बड़ा नाम हैं । काफी समय से यूट्यूब में छाए रहने के बाद यूट्यूबर ने अपना खुद का ब्रांड लॉन्च कर दिया हैं । उन्होंने इस ब्रांड के तहत अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया हैं जिसके बारे में बात करते हुए यूट्यूबर ने यूट्यूब पर एक विडिओ शेयर कि हैं । मिथपैट अपने प्रोडक्ट के लॉन्च के बारे में बात करते हुए काफी भावुक नजर आए । विडिओ में उन्होंने हेडफ़ोन की विशेषताएं बताई और इसके पीछे की कहानी भी जनता के साथ बाटी ।
यूट्यूबर के प्रोडक्ट लॉन्च यानि ‘आर्मर’ हेडफ़ोन्स के लॉन्च होते ही उन्हे बधाइयाँ मिलनी शुरू हो गई हैं । उनकी पत्नी उर्मिला ने उन्हे बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है तो वही कई बड़े यूट्यूबर्स ने उनका समर्थन करते हुए उनके पोस्ट में कमेन्ट किया हैं । इस सूची में भुवन बाम, आशीष चंचलानी, ठगेश और अभ्युदय जैसे यूट्यूबर्स शामिल हैं ।
Mythpat Armor headphones launch :
यूट्यूबर और गेमर मिथिलेश पाटणकर यानि Mythpat ने यूट्यूब में विडिओ पोस्ट कर के अपने ने प्रोजेक्ट के बारे में बात की है । इस यूट्यूब विडिओ में उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक विशेष दिन है, क्योंकि वह अपने खुद के ब्रांड के हेडफ़ोन्स लॉन्च कर रहे हैं । उन्होंने विडिओ के जरिए अपने फैंस से इस प्रोडक्ट को समर्थन देने और उनके साथ इस नई यात्रा में शामिल होने की अपील की हैं । मिथपैट ने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट में वह पिछले 2 साल से मेहनत कर रहें हैं ।
इस प्रोजेक्ट पर काम करना उनके लिए एक नया और रोमांचक अनुभव था, जिसमें उन्होंने उत्पाद डिज़ाइन, निर्माण और मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं को समझा । Mythpat ने काफी भावुक होकर इस बारे में स्टोरी भी पोस्ट कि हैं । उन्होंने कहा मैं पिछले सालों से इस पर बहुत काम कर रहा हूँ, बहुत मेहनत कर रहा हूँ और अब यह ब्रांड आखिरकार लॉन्च हो गया हैं जिसकी वजह से मैं भावुक हो रहा हूँ । इसी विडिओ में उन्होंने जनता को हमेसा उनके साथ बने रहने के लिए धन्यवाद कहा हैं ।
मिथपैट के ‘आर्मर’ हेडफ़ोन्स में क्या हैं खास ?
Mythpat ने अपने नए ब्रांड ‘आर्मर’ के तहत वायर्ड हेडफ़ोन्स को जनता के सामने पेश किया है । उन्होंने बताया कि ये हेडफ़ोन्स खासकर से गेमिंग और संगीत प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं । इन हेडफ़ोन्स में उच्च गुणवत्ता वाले साउंड ड्राइवर्स का उपयोग किया गया है, जो गहरा बेस और स्पष्ट ऑडियो प्रदान करेगा । इसके अलावा, इस हेडफोन का एर्गोनोमिक डिज़ाइन लंबे समय तक उपयोग करने के बाद भी आरामदायक रहेगा ।
इन वायर्ड हेडफ़ोन्स को 3.5 मिमी जैक के माध्यम से विभिन्न उपकरणों से जोड़ा जा सकता है, जिससे ये पीसी, लैपटॉप, स्मार्टफोन और गेमिंग कंसोल्स के साथ जोड़ा जा सकता हैं । इनमें एक इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी है, जो ऑनलाइन गेमिंग और कॉल्स के लिए उपयोगी है । मिथपैट ने अपने यूट्यूब विडिओ में बताया कि इन हेडफ़ोन्स में नॉइज़ आइसोलेशन तकनीक का भीउपयोग किया गया है, जिससे बाहरी शोर कम हो और उपयोगकर्ता को बेहतर ऑडियो का अनुभव मिल सके ।
पत्नी ‘उर्मिला’ की प्रतिक्रिया :
मिथपैट की पत्नी, उर्मिला पाटणकर, जो स्वयं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हैं, उन्होंने भी इस लॉन्च पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया हैं । उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे अपने पति पर गर्व हैं, मिथिलेश ने अपनी मेहनत और समर्पण से अभी अभी हेड्फोन लॉन्च किया हैं, और मुझे उसे आगे बढ़ते हुएवह हासिल करते हुए देख कर खुशी हो रही हैं जिसका उसने सपना देखा था । यह सब उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा हैं । हर चीज को बनाने में उसका जो जुनून हैं वह वाकई प्रेरणादायक हैं ।

यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स कि प्रतिक्रिया :
Mythpat के ब्रांड आर्मर के हेड्फोन्स के लॉन्च होने कि खबर मिलते ही उन्हे बधाइयाँ मिल रहीं हैं । ऐसे में कई बड़े इंफ्लुएंसर्स ने उन्हे समर्थन दिखाते हुए उन्हे बधाई दी हैं । ठगेश के नाम से जानें जाने वाले महेश केशवाला ने लिखा ‘यह बहुत अच्छा लग रहा हैं, मुझे तुम पर नाज है मेरे दोस्त’ तो वही स्ले पॉइंट के अभ्युदय ने आर्मर हेड्फोन्स ऑर्डर कर के उसके स्क्रीनशॉट्स पोस्ट किये हैं । आशीष चंचलानी और भुवन बम ने भी आर्मर हेड्फोन्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मिथिलेश ने अपने ब्रांड के साथ जो किया है, वह सराहनीय है । हेडफ़ोन्स का डिज़ाइन और साउंड क्वालिटी उत्कृष्ट है ।
यह भी पढ़ें :