Mukesh Khanna : शक्तिमान के नाम से 90 के दशक में घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने युटयुबर्स के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं । ऐसा लग रहा है कि मानो सोशल मीडिया में हमें मुकेश खन्ना बनाम यूट्यूबर्स जल्द ही देखने को मिल सकता है ।
Mukesh Khanna अपने भीष्म पितामह और शक्तिमान के किरदार की वजह से घर घर में जाने जाते हैं । उनका यह सीरियल 90 के दशक में काफी प्रसिद्ध था और अब भी लोग उनके किरदार को एक सुपरहिट किरदार की तरह देखते हैं । पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि मुकेश खन्ना के इसी किरदार यानी शक्तिमान की बड़े पर्दे पर वापसी होने वाली है जिससे फैंस काफी खुश और उत्साहित थे ।
ऐसे में Mukesh Khanna का भी नाम एक बार फिर से लाइमलाइट में आया । वह लगातार नए नए बयान देने लगे । उनके अजीबो ग़रीब बयान से लोग भी उब गए । उनके ऐसे स्वभाव को लेकर कुछ युटयुबर्स ने उनको चिढ़ाते हुए उन पर रोस्ट वीडियो बना दिए जिससे सुपर हीरो शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना काफी ज्यादा चीड़ गए । उन्होंने इस बात पर यूट्यूबरों से काफी नाराजगी जताई और उन्हें पैसों के लिए बिका हुआ भी बता दिया ।
भड़क उठे Mukesh Khanna ?
66 साल के अभिनेता Mukesh Khanna ने खुद के खिलाफ सोशल मीडिया में हुई ट्रोलिंग से निपटने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का सहारा लिया है । उन्होंने अपनी पर्सनल पेज के सहित यूट्यूब में भी इस बात के खिलाफ अपना गुस्सा जताया है । इंस्टाग्राम में एक लंबा पोस्ट लिखते हुए उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके खिलाफ वीडियो बनाने वाले युटयुबर्स की वीडियो के थंबनेल को मुकेश खन्ना की तस्वीर के साथ एडिट किया गया था । उन्होंने इस तस्वीर में लिखा “Mukesh Khanna के खिलाफ संयोजित कैंपेन… क्या सोशल मीडिया भी बिकाऊ है ?”
यूट्यूबर्स पर लगाया बिकाऊ होने का आरोप :
Mukesh Khanna जी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट कर बताया कि उनके खिलाफ किसी ने एक अभियान चलाया है जिसके तहत युटयुबर्स और ट्रॉलर्स उनके और शक्तिमान के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं । उन्होंने युटयुबर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह यह सब किसी के द्वारा पैसे मिलने पर शक्तिमान का मजाक उड़ाते हुए वीडियो बना रहे हैं ।
इस पोस्ट में Mukesh Khanna ने यही बात लिखी है । कैप्शन में उन्होंने लिखा “क्या सोशल मीडिया और यूट्यूब में भी बिकने वाले लोग हैं ? मैं इतने सालों से “भीष्म इंटरनेशनल” नाम से यूट्यूब चैनल चला रहा हूँ लेकिन मुझे आज इस बात की जानकारी मिली है । मुझे एक भरोसेमंद स्रोत के द्वारा पता चला कि पैसे बाँट कर आप किसी के भी खिलाफ वीडियो बनवा सकते हैं ।”
क्या सोशल मीडिया में बिकने वाले लोग भी हैं। इतने सालों अपना चैनल भीष्म इंटरनेशनल चलाने के बाद आज मुझे इस बात की जानकारी मिली है और वो भी रिलाएबल सोर्स के थ्रू कि पैसा बाँट कर आप किसी के भी ख़िलाफ़ वीडियो बनवा सकते हैं।
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) November 25, 2024
शक्तिमान के ख़िलाफ़ रीसेंट चली ट्रोलिंग में मुझे देखने को… pic.twitter.com/tvRFtzBikJ
उन्होंने आगे लिखा “हाल में शक्तिमान के खिलाफ हुई ट्रोलिंग में छोटी-छोटी उम्र के बच्चों के द्वारा चैनल चलवा कर यह साबित करने की कोशिश की गई कि अब शक्तिमान बूढ़ा हो गया है ।” इसी पोस्ट में मुकेश खन्ना ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए आगे लिखा “अपने ही देश के पहले सुपर हीरो को बूढ़ा बताना बच्चों को शोभा नहीं देता लेकिन पैसा उनसे कुछ भी करवा सकता है ।”
कुछ यूट्यूबरों ने दिया जवाब :
Mukesh Khanna के इस पोस्ट पर युटयुबर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । एक ने तो उनके पोस्ट के नीचे ही कमेंट कर उनका जवाब दे दिया । सूरज कुमार ऑफिशियल नाम के एक यूजर ने फिर से मुकेश खन्ना को शक्तिमान के बारे में बात करता देख उनसे परेशान होकर लिखा “नहीं चाहिए शक्तिमान भाई बस करो” तो वही मूवीज टॉक ऑफिशियल नाम के यूजर ने लिखा “यह किस बबल में जी रहे हो सर, शक्तिमान के खिलाफ पैसे बट रहे हैं ? अच्छा मजाक है ।”
Nahi chaiye shaktiman bhai bas
— Surajkumarofficial (@Surajkumarrevi1) November 25, 2024
क्यों युटयुबर्स ने किया मुकेश खन्ना को रोस्ट :
Mukesh Khanna और उनका किरदार शक्तिमान पिछले काफी समय से इस पर आने वाली फिल्म की वजह से चर्चा में बना हुआ है । इस फिल्म में कौन शक्तिमान का किरदार निभाने वाला है ये अब तक पता नहीं चल पाया है और इसका कारण भी खुद मुकेश खन्ना ही है । जी हां, उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी अब तक कई इंटरव्यू दे दिए हैं और हर बार यह बताने की कोशिश की है कि शक्तिमान का किरदार निभाने लायक कोई भी एक्टर उन्हें नहीं मिल रहा है और इस रोल के लिए वही सबसे सही है ।
Kalesh b/w Mukesh Khanna (Shaktiman) and Journalist pic.twitter.com/WSuv63B88i
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 22, 2024
हर इंटरव्यू में उनके रुखे, असभ्य और मोह युक्त व्यवहार से मीडिया से लेकर आम लोग भी परेशान हो गए है । एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद की तुलना राष्ट्रीय सम्मान पद्मश्री से कर कह दिया कि उनके किरदार शक्तिमान के नाम की प्रसिद्धि के आगे पदमश्री सम्मान कुछ भी नहीं है । तो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जनता उन्हें ही शक्तिमान के स्वरूप में देखती है । इस मीडिया इंटरव्यू में तो वो फिर से शक्तिमान के कॉस्ट्यूम पहन कर आ गए और प्रेस पर ही भड़क उठे कि वह उन्हें बोलने नहीं दे रहे ।
उनके लगातार ऐसे बर्ताव करने की वजह से युटयुबर्स ने उनकी गलती निकालकर बताने की कोशिश की कि 90 के दशक में हिट हुआ शो आज के बच्चे नहीं जानते । उनका कहना है “मानते हैं शक्तिमान एक बेहतरीन शो था । पर आज उससे कहीं बेहतरीन शो आ गए हैं तो आप हमें वही दिखाने पर दबाव नहीं दे सकते ।” युटयुबर्स ने Mukesh Khanna के रुखे बर्ताव के तरफ भी इशारा किया है ।
उनका कहना है कि एक शो हिट देने के कारण उनमें इतना घमंड आ गया है कि वह अब कुछ भी बोलते हैं और ऐसी गलत चीज बोलकर भी वह चाहते हैं कि हर कोई उनका समर्थन करें और अगर कोई उनके खिलाफ बोले तो वह उनके हिसाब से बदतमीजी हो जाती है । युटयुबर्स ने यहां तक कह दिया कि Mukesh Khanna अपने ही बबल में जी रहे हैं । उनके हिसाब से दुनिया में वही अच्छा है जो शक्तिमान को जानता है और उसे पसंद करता है और वह लोग बुरे हैं जो उनको सुपर हीरो नहीं मानते । उनकी पूरी जिंदगी बस शक्तिमान के ही नाम पर चल रही है ।