रोडीस में शामिल हो रहे सारे प्रतिभागियों की सूची यहाँ देखें :

MTV Roadies 20 : फैंस का सालों से पसंदीदा शो एमटीवी रोडीज जल्द ही अपने सीजन 20 के साथ लौट रहा है । इस बार के सीजन का थीम है “डबल क्रॉस” जिससे शो के मेकर्स का दावा है कि सीजन हर चीज में दो गुना होगा ।

रियलिटी शो MTV Roadies 20 के किंग कहे जाने वाले रणविजय सिंघा इस बार शो में अपनी धमाकेदार वापसी कर रहे हैं । उनको लोग अब भी ओजी रोटी कहते हैं और कहे भी क्यों ना ? उन्होंने अपने करियर के इतने साल रोड्स को दिए हैं । वो इस शो को सिर्फ शो नहीं बल्कि देश के युवाओं के लिए एक बड़े अवसर की तरह देखते हैं ।

MTV Roadies 20 judges :
MTV Roadies | Image Source : Instagram

कुछ ही समय पहले शो के ऑडिशन डेट के बारे में बताते हुए रणविजय का एक वीडियो सोशल मीडिया में आया था । शो के ऑडिशन बहुत सारे शहरों में हुए जैसे दिल्ली, चंडीगढ़, हैदराबाद और पुणे । ये ऑडिशन 13 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चले थे । इस बार MTV Roadies 20 शो में नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती और एलविश यादव का नाम जजों के तौर पर शामिल है । ऑडिशंस खत्म होने के साथ-साथ कंटेस्टेंट के नाम सामने आने शुरू हो गए हैं । तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह कंटेस्टेंट आखिर है कौन ?

MTV Roadies 20 कंटेस्टेंट:

सोशल मीडिया की माने तो इस बार के MTV Roadies season 20 में यह प्रतिभागी शो की ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भीड़ने वाले हैं ।

MTV Roadies | Image Source : Instagram

Ayush Rai: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है आयुष राय का । आयुष राय काफी समय से यूट्यूब और सोशल मीडिया में अपना नाम बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं । ऐसे में उन्होंने खुद के बने कुछ रैप और वीडियो भी पोस्ट किए हैं । हालांकि उनके यह गाने और फिटनेस के ही चलते अंदाजा लगाया जा सकता है कि MTV Roadies 20 में उनकी एंट्री उनके इसी टैलेंट की वजह से हुई होगी ।

Manmeet Singh : मनमीत सिंह समय रैना के शो इंडियास गॉट लेटेंट में भी अपनी कॉमेडी स्किल जजों को दिखा चुके हैं । हालांकि वह शो जीत नहीं पाए पर उन्होंने अपने जोक्स की वजह से काफी फैंस कमा लिए ।

Valence Kundra : वैलेंस कुंद्रा भी सोशल मीडिया में प्रसिद्ध है । वह एमेजॉन प्लेग्राउंड सीजन 3 के फाइनलिस्ट भी रहे है । उन्होंने उस शो में अभिषेक मल्हान की टीम से गेम खेला था ।

Mannu Chaudhary : मन्नू चौधरी 21 साल के नौजवान हैं जिन्होंने अब तक चार नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं । वह एक एथलीट है जिनका सपना सबसे ताकतवर पावरलिफ्टर बनना है । उन्होंने 2023 में नेशनल बेस्ट लिफ्टर का अवार्ड जीता था । उन्होंने अपने फिटनेस के चलते ही MTV Roadies 20 के जजों का दिल जीत लिया है ।

Kushal Tanwar : कुशाल तनवर एक बेहद मजाकिया इंसान है । उनके सोशल मीडिया में भले ही ज्यादा फॉलोइंग नहीं है पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट में मौजूद वीडियो काफी मनोरंजक है ।

Hartaaz veer Singh Gill : फिटनेस और लाइफस्टाइल पर खासा ध्यान देने वाले हरताज वीर सिंह गिल कई नेशनल टीवी के शो में अभिनय करते हैं ।

Simran Behl : इन सब के साथ MTV Roadies 20 के प्रतिभागियों की लिस्ट में भोपाल की एक्टर डांसर मॉडल सिमरन बहल भी शामिल है ।

Divya and Divyanshi Shatiza : अगले कंटेस्टेंट है दिव्या और दिव्यांशी सतीजा । दोनों ही बेहतरीन स्विमर है । एक ने पैरा ओलंपिक में मेडल जीता है तो दूसरी ने साउथ एशियन गेम्स में जीत हासिल की है ।

Vinod Bhatt : अगले प्रतिभागी विनोद भट्ट एक सोशल मीडिया क्रिएटर है जो अपनी प्यारी कपल वीडियो के लिए जाने जाते हैं । इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख 70 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स है ।

Harshit Arora : एमटीवी स्प्लिट्सविला , मिस्टर इंडिया और मिस्टर फिटनेस सुपर मॉडल वर्ल्ड रहे एक्टर हर्षित अरोड़ा भी MTV Roadies 20 में नजर आएंगे ।

Pasang Deeki Sherpa : नेपाल की रहने वाली स्प्लिट्सविला सीजन 5 की प्रतिभागी पसंग डीकी शेरपा भी MTV Roadies 20 में नजर आएंगी ।

Aakash Thapa : इस सूची में डांसर आकाश थापा का भी नाम शामिल है जो अब तक कई बड़े डांस शोज का हिस्सा रह चुके हैं ।

Devanshi Sharma : देवांशी शर्मा एक मॉडल है और साल 2024 में टॉप 5 फेमिना मिस इंडिया दिल्ली और यूपी का हिस्सा रह चुकी है ।

Nishi Tanwar : हरियाणा की निशी तनवर ने भी एमटीवी रोडीज 20 में एंट्री मार ली है । उनके सोशल मीडिया अकाउंट में डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है और वह एमसी के तौर पर काफी प्रसिद्ध है ।

Rikjom Lollen : MTV Roadies 20 में एक और कंटेस्टेंट नॉर्थ ईस्ट इंडिया से शामिल हुई है । अरुणाचल प्रदेश की रिकजोम लॉलेन अपनी स्केटिंग के टैलेंट को दर्शाती है ।

Suruchi S Mittal : मॉडल सुरुचि एस मित्तल भी MTV Roadies 20 के प्रतिभागियों की लिस्ट में अपनी शख्सियत की वजह से आई है ।

Shubhangi Jaiswal : इंडियास गॉट टैलेंट के रनर अप, अभिनेत्री और कोरियोग्राफर शुभांगी जायसवाल ने भी जजों के दिलों में छाप छोड़कर अपने लिए लिस्ट में जगह बना ली है ।

Gunjan Sharma : एथलीट गुंजन शर्मा का नाम भी MTV Roadies 20 की लिस्ट में मौजूद है ।

Yogesh Rawat : दिल्ली के रहने वाले योगेश रावत एक फैशन मॉडल है । उन्होंने हाल ही में लेक्मे फैशन वीक के लिए भी काम किया था । उनकी पर्सनैलिटी और फिटनेस ही एमटीवी रोडीज में एंट्री लेने के लिए काफी है ।

Rohit Singh : रोहित सिंह भी पिछले प्रतिभागी योगेश रावत की तरह ही मॉडल है । इसके अलावा वह एक बेहतरीन डांसर भी है ।

Priya Sharma : एमटीवी रोडीज 20 की अगली कंटेस्टेंट के तौर पर इंटरनेशनल जूडो प्लेयर और एथलीट “जूडोका प्रिया” यानी प्रिया शर्मा का नाम सामने आया है । उनके इंस्टाग्राम पर 11 लाख से भी ज्यादा फैन फॉलोइंग है ।

Shashwat Shrivastav : वही अगली कंटेस्टेंट है शुगर फज के नाम से यूट्यूब में अपने करियर की शुरुआत कर रही ट्रांस वूमेन शाश्वत श्रीवास्तव ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :