सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृणाल पांचाल ने हाल ही में अपना ब्यूटी ब्रांड Mrucha Beauty लॉन्च किया है जिसके लिए उन्होंने सालों से खूब मेहनत की है । मगर इतनी मेहनत के बाद भी Mrucha Beauty लॉन्च होने पर उनके फैंस उनसे निराश लग रहे हैं ।
गुज्जू यूनिकॉर्न के नाम से टिकटॉक के जरिए अपना नाम बनाने वाली मृणाल पांचाल शुरुआती दिनों से ही फैशन और मेकअप से रिलेटेड वीडियो बनाती आई है । उन्होंने साल 2018 में अपने यूट्यूब की शुरुआत की थी । मेकअप से प्यार को उन्होंने अपना कैरियर बनाना चाहा और यूट्यूब में इससे जुड़ी हुई वीडियो बनानी शुरू की । इंस्टाग्राम में भी वह दूसरे मेकअप ब्रांड के प्रोडक्ट्स को रिव्यू करके उनके बारे में सही गलत के बारे में जनता को बताया करती थी । उन्होंने बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड के साथ काम किया है और सालों से यह काम करने के बाद उन्होंने आखिरकार अपना खुद का मेकअप और ब्यूटी ब्रांड Mrucha Beauty लॉन्च किया है ।
Mrucha Beauty के लॉन्च को कुछ ही समय हुआ है । अब तक तो ब्रांड के PR’s भी चालू नहीं हुए हैं और उनके फैंस अभी से ही इस नए ब्रांड से निराश हो गए हैं । मृणाल पांचाल के फैंस का मानना है कि यह ब्रांड Mrucha Beauty उनके लिए बहुत महंगा है । कोई कह रहा है कि ब्रांड ने जिन रंगों के लिपस्टिक लॉन्च किए हैं वह भारतीय स्किन टोन के लिए है ही नहीं । यह गोरी लड़कियों के हिसाब से बनाए गए रंग हैं ।
Mrucha Beauty से जताई नाराजगी :
मृणाल पांचाल के ब्रांड Mrucha Beauty को लांच हुए अभी कुछ दिन हुए हैं । अब तक उन्होंने अपने ब्यूटी ब्रांड की ठीक से मार्केटिंग तक शुरू नहीं की है और उनके ब्रांड के लिए लोगों की नाराजगी साफ दिखाई देने लगी है । उनके ब्रांड पोस्ट के कमेन्ट सेक्शन में लोग कमेन्ट कर निराशा जता रहे हैं कि कैसे उन्होंने इस प्रोडक्ट से उन्हे नाराज किया हैं ।
दरअसल मृणाल पांचाल ने 29 सितंबर को अपने ब्रांड Mrucha Beauty को लॉन्च करने की घोषणा की थी । तब उन्होंने अपनी सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर अपना अब तक का सफर बताते हुए ब्यूटी और मेकअप के प्रति अपने प्यार को दिखाया था । उन्होंने कहा था “सालों से मैं दूसरे ब्रांड के साथ काम कर रही हूँ ऐसे में मुझे ब्यूटी कम्युनिटी से बहुत कुछ सीखने को मिला , पैकेजिंग फॉर्मूलेशन और टेक्सचर सब कुछ सीखा है । मैं सोचती थी कि कभी मेरा ब्रांड हुआ तो कैसा होगा और अब फाइनली मैं अपना खुद का ब्रांड लॉन्च करने जा रही हूँ और मेरे ब्रांड का नाम है Mrucha Beauty ।”
बता दे उनके इस ब्रांड लॉन्च की घोषणा पर उनके फैंस ब्रांड के लिए काफी उत्साहित लग रहे थे । मगर अब जब ब्रांड लॉन्च हो गया है और लोग इसे खरीद पा रहे हैं तब ज्यादातर लोगों का यह कहना है कि Mrucha Beauty अफॉर्डेबल प्रोडक्ट नहीं है , यह महंगा प्रोडक्ट है । इसको खरीदने का समर्थ एक कॉलेज जाने वाली स्टूडेंट या स्कूल जाने वाली लड़की नहीं कर पाएगी ।
फैंस Mrucha Beauty की तुलना मार्स और स्विस ब्यूटी जैसे बड़े ब्रांड से कर रहे हैं । उनका कहना है ऐसे ही सेम कलर्स हमें मार्स और स्विस ब्यूटी जैसे ब्रांड में मिल जाएंगे वह भी आधी कीमत में , तो हम क्यों आपके ब्रांड से लिपस्टिक खरीद कर पैसे बर्बाद करें ?
कुछ फैंस लिपस्टिक की मात्रा देखकर भी नाराजगी जता रहे हैं । उनका कहना है “आप इस छोटी सी बोतल के लिए 699 चार्ज कर रहे हैं यह तो सही नहीं है ।” तो दूसरे ने लिखा “यह बहुत ही महंगी लिपस्टिक है , 699 के हिसाब से इसकी साइज काफी छोटी लग रही है । आप पहली बार के हिसाब से बहुत चार्ज कर रहे हो ।”
Mrucha Beauty की प्रोमोशनल वीडियो पर भी फैंस से अपनी राय दी है । दरअसल Mrucha Beauty के प्रोमो वीडियो में आई सारी मॉडल गोरी है जो की भारतीय का स्किन टोन नहीं है । लोगों का कहना है कि इंडियन स्किन टोन के लिए प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हो तो डार्क स्किन वाली मॉडल क्यों नहीं है ? लोगों ने मृणाल पांचाल के लिपस्टिक शेड्स में भी सवाल उठाया है कि उन्होंने सिर्फ गोरे लोगों के हिसाब से लिपस्टिक के कलर लॉन्च किए है जबकि भारत में गेहूंए और डार्क रंगत के ज्यादा लोग रहते हैं ।
Mrucha Beauty launch:
गुज्जू यूनिकॉर्न यानी मृणाल ने अपनी जिंदगी का यह नया पन्ना इस सोमवार को खोला है । मृणाल पांचाल ने अपने ब्रांड Mrucha Beauty को 11 नवंबर 2024 को लांच किया । उन्होंने पहले लांच में लिपस्टिक के 6 शेड्स रखे हैं जिसमें अलग-अलग शहर शामिल है । मृणाल ने दावा किया है कि यह लिपस्टिक क्लीन, क्रुएलिटी फ्री और वीगन है और साथ ही साथ यह होठों के लिए नरम और वेलवेटी है । Mrucha Beauty के पहले 6 शेड्स में ब्रेव, पूकी, ग्लो अप, लस्टी, ब्राउनी और मेन कैरक्टर जैसे शेड्स शामिल हैं ।
बता दे मृणाल ने 29 सितंबर को ही अपने ब्रांड की घोषणा कर इस ब्रांड Mrucha Beauty के बारे में अपने फैंस को बता दिया था । उन्होंने 22 अक्टूबर को पोस्ट कर अपने ब्रांड के लॉन्च डेट के बारे में जानकारी देते हुए अपने लीप शेड्स के स्वाचेस कर के फैंस को दिखाया था । उन्होंने इन सारे शेड्स को अपने ऊपर भी लगा के दिखाया ताकि उनके फैंस को ये शेड्स खरीदने में आसानी हो ।
Mrucha Beauty Review:
Mrucha Beauty को लांच हुए भले ही कुछ ही दिन हुए हैं पर इंफ्लुएंसर के इतने प्रसिद्ध होने के कारण अभी से प्रोडक्ट के रिव्यूज आने लगे हैं । लोगों का कहना है कि “Mrucha Beauty के लिप शेड्स मक्खन के जैसे नरम है यह इस प्राइस रेंज के हिसाब से बेहतरीन प्रोडक्ट है ।” तो वही एक दूसरे Mrucha Beauty यूज़र ने लिखा “प्रोडक्ट की पैकेजिंग बहुत प्यारी है और प्रोडक्ट भी बहुत नरम है । लग रहा हैं जैसे होठों में बटर लगा रही हूं ।”