मोहक मंगल ने किया रजत दलाल का भंडाफोड़ :

Mohak Mangal ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर सबूत के साथ वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं । हाल ही में उन्होंने फिटनेस इंफ्लुएंसर “रजत दलाल” पर वीडियो बनाकर उनका पर्दाफाश करने की कोशिश की है ।

Mohak Mangal | Image Credit : @mohak.mangal/Instagram

यूट्यूबर Mohak Mangal राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों में वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं । ऐसे में उन्होंने वायरल फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल के वायरल लफड़े की जांच अपने हाल ही में अपलोड की वीडियो के द्वारा की है । उन्होंने रजत दलाल के पुराने कई सारे गुनाहों का कच्चा चिट्ठा खोल कर सामने रख दिया है । मोहक ने इस वीडियो में रजत दलाल, ठगेश और लक्ष्य चौधरी तीनों की ही गलतियां बताई है । हालांकि यह वीडियो खास तौर पर रजत दलाल के दादागिरी को मद्दे नजर रखते हुए बनाई गई है ।

Mohak Mangal ने किया पर्दाफाश :

मोहक ने अपने यूट्यूब चैनल “Mohak Mangal” में गुरुवार को रजत दलाल के पुराने और नए लफड़ों की आप बीती का विश्लेषण करते हुए एक वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में रजत दलाल की पहली गलत वीडियो से लेकर अब तक के हर कांड के बारे में बात कर उन्होंने जनता को बताया है कि वह क्यों और कैसे गलत है ?

ढोंगी बाबाओ को पीटा था :

Mohak Mangal ने सबसे पहले इस वीडियो में रजत दलाल के झूठी पहचान बताने वाले ढोंगी बाबाओं को पीट कर उसकी वीडियो बनाने के बारे में बात की है । मोहक में बताया कि कैसे रजत दलाल ने कानून अपने हाथ में लिया है । उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से ये समझाने की कोशिश की कि कैसे रजत दलाल को कानून का कोई डर ही नहीं है ।

18 साल के ध्यान के साथ किया था बत्तर व्यवहार :

Mohak Mangal द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में 18 साल के एक विद्यार्थी “ध्यान” के साथ की गई गुंडागर्दी का भी जिक्र किया गया है । इस मामले में रजत दलाल उस विद्यार्थी को उसके घर से उठाकर एक गौशाला लेकर गया था । वहां ले जाकर उसने उसे चप्पल से मारा उससे टॉयलेट साफ करवाया और इससे भी ज्यादा बत्तर बर्ताव किया था जिसके कारण रजत को पुलिस के सामने भी पेश होना पड़ा था । हालांकि वह कुछ ही घंटे में वहां से भी छूट गया था ।

Mohak Mangal ने इन सब बातों को रजत दलाल के दिमागी संतुलन से जोड़कर सबूत के साथ जनता के सामने पेश किया । साथ ही मोहक मंगल ने उसे “बुली” का नाम भी दिया । इस वीडियो में मोहक मंगल ने रजत के द्वारा मैकडॉनल्ड्स गांधीनगर के कर्मचारी के साथ किए अभद्र बर्ताव और ओवर स्पीडिंग की वजह से लोगों को रोंदने की भी बात बखूबी की है ।

यह भी पढ़े : रजत दलाल की वायरल विडियो पर यूट्यूबर्स क्यों है चुप ? रोहित ने उठाया सवाल ? पूरी खबर पढ़े…

ठगेश और लक्ष्य चौधरी को गलत ठहराया :

Mohak Mangal ने वीडियो में बखूबी बताया कि कोई भी इंसान अगर गलत करता है तो उसकी गलती को दो ही तरीके से उसे समझाया जा सकता है । गलती समझाने के लिए या तो उसे ईनाम दिया जाएगा या तो उसे सजा दी जाएगी । इस केस में रजत को उसकी हरकत के लिए गलत करने के बावजूद रिवॉर्ड मिल रहा है । उसको ठगेश और लक्ष्य चौधरी जैसे यूट्यूबर अपने यूट्यूब चैनल पर बुला रहे हैं और उसका नाम और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं । तो क्या ये रजत के लिए इनाम नहीं है ? तो क्या ऐसे में वह बदलेगा ?

कौन है Mohak Mangal ?

Mohak Mangal ने साल 2017 में यूट्यूब पर अपनी सबसे पहली वीडियो डालकर अपने यूट्यूब कैरियर के सफर की शुरुआत की थी । वैसे तो यूट्यूब की दुनिया में हजारों लोग फेम के लिए कदम रखते हैं पर कुछ ही ऐसे किस्मत और मेहनत वाले लोग होते हैं जो अपना नाम यूट्यूब पर बना पाते हैं । उन्ही में से एक है “मोहक मंगल” ।

Mohak Mangal का जन्म अप्रैल 1992 को हुआ था । उन्होंने “आर के पुरम न्यू दिल्ली” के दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा ली । इसके बाद इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करने वो सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी गए । उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने गेल यूनिवर्सिटी USA मे एड्मिशन लिया और वहाँ पढ़ाई की । इकोनॉमिक्स पढ़ने के बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए कर अपनी पढ़ाई खत्म की ।

यूट्यूब सफर की शुरुआत :

Mohak Mangal ने 1 मई 2017 को अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और 2 मई 2017 को अपना सबसे पहला वीडियो अपलोड किया था । उनका पहला वीडियो “व्हाट्सएप की वजह से इंडिया में फैल रही झूठी खबरों” के ऊपर बनाया गया था । मोहक मंगल का जन्म दिल्ली में ही हुआ था । उनके परिवार में उनके पिता नरेश मंगल, माँ प्रमिला मंगल, बहन इशिता मंगल और पत्नी शनिज मोहिनानी है ।

Mohak Mangal | Image Credit : @mohak.mangal/Instagram

शुरुआत में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम “सोच बाय मोहक मंगल” रखा था हालाँकि अब उन्होंने उस पुराने नाम को बदल दिया है । अब उनके यूट्यूब चैनल का नया नाम है “Mohak Mangal” ।

उनका “सोच बाय मोहक मंगल” यूट्यूब चैनल जागरूकता भरे वीडियो के लिए जाना जाता है । चाहे वह सामाजिक मुद्दा हो, राजनीतिक मुद्दा हो या ट्रेंडिंग मुद्दा , उनके विश्लेषण को युवा काफी पसंद करते हैं । बता दें, आज के समय में उनके यूट्यूब पर 3.52 मिलियन यानी करीब 35 लाख 20 हजार सब्सक्राइबर्स है तो वही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 लाख 54 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :