MBA Chaiwala यानी प्रफुल बिल्लौरे को जनता अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए T20 वर्ल्ड कप को जीताने का श्रेय दे रही है । मगर न तो प्रफुल बिल्लौरे एक क्रिकेटर है और न ही वो टीम इंडिया के साथ T20 वर्ल्ड कप के दौरान अमेरिका और वेस्टइंडीज में थे लेकिन इसके बाद भी लोग उनको क्यूँ इस T20 वर्ल्ड कप को जीताने का श्रेय दे रहे है , चलिए जानते है ।
MBA Chaiwala को काफी लंबे समय से “पनौती” कह कर ट्रोल किया जाता है । मगर अब उन्होंने अपने ऊपर हो रहे सभी ट्रोल्स को तारीफों में बदल दिया है । लोगों का मानना था कि वो जिनसे भी मिलते है उनके साथ बुरा होना शुरू हो जाता है और उनका बुरा समय भी शुरू हो जाता है । शायद इसलिए उन्होंने इस वर्ल्डकप में भारत का नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका का समर्थन किया ।
MBA Chaiwala ने क्यू किया साउथ-अफ्रीका का सपोर्ट ?
MBA Chaiwala ने टीम साउथ अफ्रीका का सपोर्ट करते हुए अपने सोशल मीडिया में पोस्ट किया । उस पोस्ट उन्होंने लिखा “हेट इस द न्यू लव” । इस पोस्ट पर उन्हे लोगों का खूब सहयोग मिला । इसी के साथ वो पहले ऐसे भारतीय बन गए जिन्हे भारत के खिलाफ जाकर दूसरे देश यानी साउथ अफ्रीका का समर्थन करने पर प्यार मिल रहा है । अब भारत की जीत पर दर्शकों से मिल रहे प्यार का धन्यवाद करते हुए उन्होंने “पनौती – हेट इस द न्यू लव ” लिखा हुआ टी-शर्ट भी पहना ।
प्रफुल बिल्लौरे के साउथ अफ्रीका को सपोर्ट करने पर सोशल मीडिया में लोग उनको सपोर्ट करने लगे । लोगों को इस चीज से इतना विश्वास हो गया कि वो कहने लगे “अब तो भारत का जीतना पक्का है ।” लोग प्रफुल बिल्लौरे के इस पोस्ट में तरह तरह के कमेन्ट करते भी नजर आए । एक यूजर ने लिखा “शक्तियों का सही इस्तेमाल करना भाई को आ गया” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “जीत के लिए भाई खुद को बलिदान कर रहा है” । इनके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा ” ये बलिदान हिंदुस्तान कभी नहीं भूलेगा ।”
MBA Chaiwala ने मिल रहे हेट पर क्या कहा था ?
MBA Chaiwala को वैसे तो उनके भविष्यवाणी के लिए लोगों से काफी नफरते मिलती है हालाँकि इस फैल रहे नफरत पर वो अपनी प्रतिक्रिया नहीं देते । एक इंटरव्यू के दौरान प्रफुल बिल्लौरे ने खुद पर बन रहे रोस्ट वीडियो के बारे में बात की । उन्होंने कहा – “उनकी दुकान ही हमारी वजह से चलती है । रोस्टर्स हमारा नाम लेकर ही तो पैसा कमा रहे है । वो उनका काम है जैसे मेरा काम है चाय बेचना और अगर उनकी वजह से मेरे सामान जल्दी खत्म हो रहे है तो क्या ही दिक्कत है । उनकी भी दुकान चल रही और मेरी भी ।”
यह भी पढ़े : क्या सच में Tanu Rawat कर रही है Chill Gamer को डेट ?
MBA Chaiwala को क्यू कहा जाता है पनौती ?
MBA Chaiwala को अक्सर लोग पनौती ही कहते है इसके पीछे कई कारण है । असल में MBA Chaiwala ने इंदौर से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी । हालाँकि तरक्की मिलने के बाद उन्होंने इंदौर में ही अपनी 7 और दुकाने खोल ली थी । मगर रवि चौधरी ने ये दावा किया कि उनकी 7 में से 6 दुकाने अब बंद हो चुकी है । इसके बाद प्रफुल जिससे भी मिलते थे सोशल मीडिया में उन्हे ट्रोल किया जाता था ।
तब से ही यह अफवाह फैली कि प्रफुल बिल्लौरे यानी MBA Chaiwala जिस किसी से भी मिलते है उनका बुरा समय शूरू हो जाता है और उनका करियर पतन की ओर अग्रसर हो जाता है । इसी वजह से धीरे धीरे लोग उन्हे पनौती कहने लगे।
प्रफुल बिल्लौरे को यूं ही पनौती के नाम से बदनाम नहीं किया जाता । इसके पीछे असल में कई ऐसी घटनाए है जिसने लोगों की इस बात को लगभग सही साबित किया है । दरअसल प्रफुल बिल्लौरे ने गौतम अडानी , मनीष कश्यप , अरविन्द अरोरा और यमन गुप्ता के साथ तस्वीरें पोस्ट की थी । इसके कुछ ही दिन बाद खबरे आने लगी कि उन सबके काम में थोड़ी कठिनाई आने लगी है । आपको याद होगा कि गौतम अडानी का शेयर भी बीच में बहुत ज्यादा गिरा था और वो उनके प्रफुल बिल्लौरे के साथ मिलने के बाद ही हुआ था ।
इनके अलावा प्रफुल बिल्लौरे भारतीय क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव से भी मिले थे जिसके बाद वो कुछ मैचों में रनो के लिए झुझते नजर आए । यही वो कुछ कारण है कि लोगों ने इस बात को MBA Chaiwala के साथ जोड़ कर मान लिया कि वो सच में बदकिस्मत यानी पनौती है ।
MBA Chaiwala aka प्रफुल बिल्लौरे को जानें :
प्रफुल बिल्लौरे भारत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन है और साथ ही साथ MBA Chaiwala के सह संस्थापक भी है । उन्होंने साल 2017 में अहमदाबाद में अपनी पहली दुकान खोली थी जो कामयाब रही । प्रफुल बिल्लौरे अक्सर सोशल मेडिया में अपने काम की वजह से चर्चा में रहते है । भारत को T20 वर्ल्डकप में मिली जीत के बाद उन्हे “रीवर्स-जिंक्स” हीरो भी कहा जा रहा है ।
इसके अलावा प्रफुल सोशल मीडिया में भी काफी ऐक्टिव रहते है । उनके सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम अकाउंट में लगभग 13 लाख फॉलोवर्स उनसे जुड़े हुए है ।