क्या टूट गई बिहार की अनोखी और वायरल शादी ? जाने पूरी जानकारी…

Marriage with Orchestra Dancer : कुछ दिनों पहले बिहार में एक अनोखी शादी देखी गई जिसमें बारात में गए एक युवक ने ऑर्केस्ट्रा में नाचने वाली एक लड़की की मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कर ली । हालांकि अब उस जोड़ी के ऊपर थोड़ी मुसीबत आ पड़ी है ।

Gulshan Marriage with Orchestra Dancer Paro Aarti | Image Source : X (Twitter)

भारत के सबसे अनोखे राज्य में से एक राज्य बिहार में आए दिन कुछ न कुछ अजीबो गरीब चीजे सुनने को मिलती रहती है । कभी रातों-रात कोई सड़क गायब हो जाती है तो कभी नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम की फ्लड लाइट चोरी हो जाती है । इंस्टाग्राम में आए दिन कई मीम बनाने वाले बिहार के लोगों के द्वारा किए गए अनोखे कारनामों के ऊपर मीन बनाते हैं । सोशल मीडिया में यह टैगलाइन भी बहुत मशहूर है “बिहार इस नॉट फॉर बीगिनर्स ।”

Marriage with Orchestra Dancer :

हालांकि इस बार बिहार के एक नौजवान ने जो कारनामा किया है वह कुछ लोगों के लिए काबिले तारीफ है तो वही कुछ लोग इससे खुश नहीं दिखे । इंटरनेट में यह कारनामा काफी मशहूर हो गया है । दरअसल Gulshan नाम का एक युवक अपने दोस्त के बारात में गया था । बिहार में आर्केस्ट्रा करना एक सामान्य बात है । तो उस शादी में भी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया गया था । उसी आर्केस्ट्रा में एक पारो आरती नाम की एक लड़की नाच रही थी । पारो आरती को देखते ही गुलशन उसका दीवाना हो गया ।

तभी अचानक Gulshan ने स्टेज में चढ़कर Paro Aarti के मांग में सिंदूर भर दिया और उससे शादी कर ली । थोड़े समय में ही बिहार का यह वीडियो वायरल हो गया और सुर्खियों में छा गया । वैसे तो बिहार में या कहें पूरे भारत में पूरे रीति रिवाज के साथ किसी भी जोड़े को शादी के बंधन में बांधा जाता है लेकिन इस युवक ने सभी रीति रिवाज को तोड़कर यह अनोखा और साहसिक कदम उठाया ।

आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़की को वैसे भी इज्जत की नजरों से नहीं देखा जाता । ऐसे में बहुत से लोग युवा के इस फैसले को सराह रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे सामाजिक बता रहे हैं । हालांकि अब इन दोनों की शादी हो चुकी है लेकिन शादी के चंद ही दिनों बाद इन दोनों के ऊपर मुसीबतो का पहाड़ टूट पड़ा है ।

गुलशन ने पिता ने किया अस्वीकार :

इस वायरल वीडियो के चलते न्यूज़ चैनल में भी यह खबर सुर्खियों में छाया हुआ था । इसी दौरान एक न्यूज़ चैनल वाले ने Gulshan के पिताजी का एक इंटरव्यू लिया । इसी इंटरव्यू के दौरान गुलशन के पिताजी ने कहा कि वह इस शादी को नहीं स्वीकार करेंगे । वह उस आर्केस्ट्रा वाली लड़की यानी पारो आरती को अपनी बहू नहीं मानेंगे क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा है ।

लड़की का भी आया जवाब :

हालांकि Gulshan के पिता का इंटरव्यू आने के बाद लड़की ने यानी Paro Aarti ने भी एक वीडियो अपलोड कर अपने ससुर को जवाब दिया । Paro Aarti ने कहा “मेरा नाम पारो आरती है । कुछ दिनों पहले कुछ मीडिया वाले मेरे ससुराल गए थे । ससुराल जाने के बाद ससुर जी मीडिया वाले से बोल देते हैं कि मैं पहले से शादीशुदा हूँ । अगर मैं पहले से शादीशुदा थी तो आप सबूत दीजिए कि मैं शादीशुदा हूँ ।”

Paro Aarti ने आगे कहा “ससुर जी झूठ मत बोलिए, मीडिया को हम बुलाकर इंटरव्यू देंगे । मुझे आपके ही बेटे के साथ रहना है और आप ही की बहू बनना है । आपकी वजह से ही मेरे घरवालों ने मुझको घर से निकाल दिया हैं । मेरे घर में सिर्फ कुछ ही लोग जानते थे कि मैं आर्केस्ट्रा में डांस करती हूं इसलिए मुझे ऐसे भी वह स्वीकार नहीं करते थे ।” अंत में उन्होंने कहा “ससुर जी अब आपकी बहू आपके पास ही रहेगी ।”

गुलशन के पास जाने का लगा रही थी गुहार :

कुछ दिनों पहले Paro Aarti का एक और वीडियो आया था । उस वीडियो में Paro Aarti ने कहा था “हेलो दोस्तों मैं पारो आरती हूँ पटना से । मेरे रील पर एक कमेंट आया था कि गुलशन कहाँ है ? तो Gulshan के बारे में मुझे नहीं पता । हम लोग का 2-3 दिन अच्छे से बात हुआ था और फिर अब वह फोन बंद कर चुका है । उसके बाद से ही मुझे पता नहीं है कि गुलशन कहां है ?”

अपने फॉलोवर्स से गुहार लगाते हुए Paro Aarti ने आगे कहा “आप लोग देख सकते हैं कि उसकी वजह से मैं कैसी हो गई हूँ । पहले मैं ऐसी नहीं थी नहीं तो आप मेरे पूरे प्रोफाइल को देख सकते हो । मैं बहुत ज्यादा परेशान हूँ । अगर आप लोग चाहते हैं कि मैं Gulshan के पास चली जाऊं तो प्लीज मेरे पेज को फॉलो करें, लाइक करें और प्लीज मुझे वहां तक पहुंचा दे ।”

लोगों ने भी रखा अपना पक्ष :

इस मामले में लोगों ने भी ट्वीट के माध्यम से अपनी अपनी राय रखी है । एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा “इस परिस्थिति में पूरी गलती लड़के की है । उसने जोश जोश में गलत कदम उठाया लेकिन अब अगर उस लड़के के घरवाले या लड़का नहीं मार रहा है तो मेरे हिसाब से लड़की को वहां नहीं जाना चाहिए । पता नहीं उसके बाद क्या होगा उसके आगे के जीवन में ? बाकी अगर दोनों सहमत हो तो दोनों कोर्ट मैरिज कर लें ।”

एक अन्य यूजर ने लिखा “जब लड़के ने उसे अपनाया है तो बाप से क्या मतलब । बाप से थोड़े ही शादी हुई है । बाप चुपचाप घर पर बैठे, बेटा ना कम कर खिलाएगा ।” सरिता नाम के एक यूजर ने लिखा “सब फेमस होने का नाटक है भाई” वही एक अन्य ने लिखा “लड़की की मांग जायज है, लड़के को पहले नहीं दिखा क्या ?”

People’s Opinion | Image Source : Image Source : X (Twitter)

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :