मनोज दे ने खरीदी फॉर्च्यूनर , बचपन का सपना किया पूरा

यूट्यूब की दुनिया में मशहूर यूट्यूबर Manoj Dey का हमेशा से एक सपना था वो सपना था खुद की एक फॉर्च्यूनर कार खरीदने का । अब आखिरकार उनकी मेहनत , लगन और कड़े परिश्रम की बदौलत उनका ये सपना पूरा हो गया है ।

Manoj Dey | Photo Credit : @manojdey23/Instagram

हर इंसान का एक न एक सपना जरूर होता है । कोई उस सपने को जी लेता है तो कोई उस सपने के पीछे भागते भागते अपनी पूरी जिंदगी गुजार देता है । ऐसा ही एक खूबसूरत सपना देखा था आपके पसंदीदा यूट्यूबर Manoj Dey ने । जी हाँ , उनका सपना था कि वो अपने खुद के पैसों से एक फॉर्च्यूनर कार खरीद पाए । अब आखिरकार उन्होंने अपने उस सपने को जी लिया है । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सपने की कार लेते हुए अपनी तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है । इस पोस्ट में उनकी खुशी साफ साफ झलक रही है ।

Manoj Dey ने तस्वीर साझा की :

अपने सपने की कार फॉर्च्यूनर लेने की खुशखबरी उन्होंने सबसे पहले अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी । उन्होंने अपनी नई फॉर्च्यूनर कार की फोटो शेयर करते हुए एक बेहतरीन कैप्शन लिख कर अपनी भावनाएं व्यक्त की है । उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है – “आप सबके प्यार और आशीर्वाद से आज एक बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ । तो चलिए इस बात को शुरूआत से शुरू करते है । अभी आप मुझे 50 लाख के फॉर्च्यूनर के सामने देख रहे है मगर दोस्तों इस मुक़ाम को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है ।”

Manoj Dey ने आगे लिखा – “ये रास्ता एक साइकिल से शुरू हुआ था । मैं बहुत ही गरीब परिवार से था । फॉर्च्यूनर तो छोड़ ही दो हमने कभी ये तक नहीं सोचा था कि कभी एक मोटरसाइकिल भी ले पाऊँगा । मगर कहते है न दोस्तों , सपने खुले आँखों से देखा करो और उस सपना को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दो फिर आपका सपना पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता ।आप सब ने एक आम से लड़के को फर्श से अर्श तक पहुँचाया है । इसके लिए मैं आप सबका सदा आभारी रहूँगा ।”

यह भी पढ़े : Ajaz Khan ने एक बार फिर दी धमकी, क्या होगा Elvish का जवाब ?

कौन है Manoj Dey ?

Manoj Dey भारत के एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर , व्लॉगर और यूट्यूबर हैं । मनोज दे ने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए किसी भी शॉर्टकट का इस्तेमाल नहीं किया । उन्होंने आज जो भी हासिल किया है वो अपने खुद के दम पे किया है । मनोज दे अपने यूट्यूब चैनल में व्लॉग्स अपलोड करते है । इसके साथ ही वो अपने चैनल में ऐसा वीडियो अपलोड करते है जो किसी आम आदमी को यूट्यूब या फिर इंटरनेट की दुनिया से पैसे कमाने का तरीका बताता है ।

Manoj Dey के पास अभी दो यूट्यूब चैनल हैं जिनमें से पहले चैनल में लगभग 68 लाख सब्स्क्राइबर्स है । उनके पहले चैनल का नाम है “मनोज दे” । वहीं उनके दूसरे चैनल का नाम है “मनोज दे व्लॉग्स” और उनके इस चैनल में लगभग 14 लाख सब्स्क्राइबर्स है । इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में भी लगभग 15 लाख फॉलोवर्स उनसे जुड़े हुए है । मनोज दे ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत 24 नवंबर 2016 से की थी । अपने शुरुआती दिनों में मनोज एक पुराने स्मार्टफोन की मदद से वीडियो बनाया करते थे ।

परिवार आया फर्श से अर्श पर :

मनोज के परिवार में उनके अलावा उनकी मम्मी , पापा और बहन है । उनकी बहन की शादी तो बहुत पहले ही हो चुकी है । जैसे की मनोज दे ने पहले ही बताया था कि वो बहुत ही गरीब घर से आते थे । उनके पिताजी पहले साइकिल रिपेयरिंग का काम किया करते थे और उसी से उनके घर पर दो वक्त की रोटी आती थी । इसका मतलब है कि मनोज दे के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा कमजोर थी । इस स्थिति से इतनी कामयाबी हासिल करना बहुत ही बड़ी बात है ।

Manoj Dey | Photo Credit : @manojdey23/Instagram

Manoj Dey ऐसे लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो बहुत ही निम्न परिवार से आते है । Manoj Dey ने ये साबित कर दिया कि कोई भी चीज नामुमकिन नहीं है । अगर मेहनत और लगन सच्ची है तो आपको कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक सकता ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :