Bnftv और Man of Culture के नाम से मशहूर युटयुबर्स की हाल की वीडियो काफी चर्चा में चल रही है । दरअसल उन्होंने जापान पहुंच कर उस देश की ऐसी पोल खोली हैं जिसे देख लोग चौके हुए हैं ।
Man of Culture के नाम से यूट्यूब में मशहूर यह तिगड़ी अपने यूट्यूब चैनल पर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड की फिल्मों के बारे में बात करते है । उन्होंने इस चैनल से कई पॉडकास्ट भी किए हैं जिसकी लिस्ट में बड़े बड़े यूट्यूबर्स भी शामिल है । यह तिगड़ी कुछ दिनों से ट्रिप पर जापान गई हुई है और वहीं से लाइव स्ट्रीम कर रही हैं । उन्होंने मस्ती मस्ती में ऐसी कई बातें की जो इंटरनेट पर लोगों को काफी पसंद आ रही है ।
Bnftv यूट्यूब चैनल में 12 लाख और Man of Culture में साढ़े 3 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ मशहूर यूट्यूबर अक्सर मजेदार अंदाज में हंसते खेलते वीडियो पोस्ट करते हैं । ऐसे में उन्होंने अपने टोक्यो जापान के टूर के बारे में भी लगातार फैंस को यूट्यूब में पोस्ट कर अपडेट दिया है । इस ट्रिप में वो क्या क्या कर रहे हैं , कहां जा रहे है इसके बारे में जानकारी देते हुए उनके चैनल पर तीन चार घंटे की स्ट्रीम्स उन तीनो के द्वारा की जा रही है ।
इस स्ट्रीम में हो रही चीजों को देखकर लोग हैरान है कि उन्होंने जापान के लिए कितनी गलत गलत उम्मीदें बना रखी थी । लोगों का यह मानना होता है कि जापान बहुत ही एडवांस देश है और वहां हर चीज बड़े ही अनुशासन के साथ होता है । मगर सच्चाई जान कर सब हैरान है ।
Man of Culture की वायरल रील :
Man of Culture में पीजे , बादल और मोहित की ये तिगड़ी मूवी रिव्यूज के साथ साथ अपने खास अंदाज के लिए मशहूर है । दोस्ती के चलते वह मिलकर काम तो करते ही हैं पर साथ साथ वह अक्सर साथ घूमते हुए भी पाए जाते हैं । ऐसे में उन्होंने साथ जापान जाने का भी सोचा । मैन ऑफ कल्चर ने टोक्यो जापान की ट्रिप से स्ट्रीम्स के अलावा कुछ रील भी पोस्ट कर इंस्टाग्राम में शेयर किए है जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई है ।
वायरल रील में उन्होंने कहा “हम सालों से सुनते आ रहे हैं और सोशल मीडिया और न्यूज़ में देखते आए हैं कि जापान में अब 7G आ चुका है । वहां ट्रेनें कभी लेट नहीं होती । अगर 2 मिनट भी ट्रेन लेट हो जाए तो लोको पायलट खुद सबको माफी मांगता है । वहां अनुशासन का पालन किया जाता है और टाइम का बहुत ज्यादा महत्व किया जाता है पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ।”
Man of Culture की तिगड़ी ने इन सब बातों को बस अफवाह बता कर खारिज किया है । उन्होंने बताया कि वह जब जापान पहुंचे तो उन्हें 3G का सिम दिया गया । यहां पर ज्यादा से ज्यादा 4G सिम ही मिल रहा था । यहां 5G का मिलना भी बहुत मुश्किल है और लोग सोचते हैं कि यहां इंटरनेट 7G पर चलता है । यह सब मीडिया की फैलाई हुई अफवाहें हैं ।
ये तिगड़ी वीडियो में अपने ट्रेन के लिए इंतजार करते रेलवे स्टेशन पर बैठे नजर आ रहें है । वहां बैठे हुए वो बता रहे हैं कि ट्रेन के लिए स्टेशन में इतनी भीड़ है कि वहां बैठने की भी जगह नहीं मिल रही है । उन्होंने यह कहने के दौरान कैमरा भीड़ की तरफ कर दिया । मैन ऑफ कल्चर की तिगड़ी ने बताया कि भारत में यह अफवाह फैली हुई है कि जापान की ट्रेन 1 मिनट भी लेट नहीं होती पर यहां सब एक जैसा ही है ।
उन्होंने बताया कि उनकी ट्रेन पूरे डेढ़ घंटे देर से चल रही है और डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद भी ट्रेन अब तक स्टेशन पर नहीं आई है ।
टोक्यो से सीखने को कहां:
Man of Culture ने जापान की इसी ट्रिप से दिल्ली के लोगों को संदेश दिया है । उन्होंने रील पोस्ट कर बताया कि कैसे टोक्यो जापान के लोग घर बनवाते वक्त बिल्डिंग स्ट्रक्चर को पूरी तरह से ढक देते हैं । पीजे ने इस वीडियो में दिल्ली वासियों से निवेदन किया है कि घर बनवाते हुए ऐसे सब नियमों का पालन करो ताकि आपका AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स थोड़ा नीचे जाए और प्रदूषण कम हो सके ।
उन्होंने बताया कि टोक्यो का एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी 15 के आसपास है जिस पर इसी तिगड़ी में से एक बादल ने बताया कि बिल्डिंग के आसपास कंस्ट्रक्शन चल रहा है पर कोई भी सरिया, गिट्टी जैसी चीज दिखाई नहीं दे रही है । धूल का तो नामो निशान ही नहीं है । मैन ऑफ कल्चर लगातार कुछ दिनों से जापान घूमते हुए स्ट्रीम कर रहे हैं और वहां की बातें मजेदार अंदाज में बता रहे हैं ।
कौन है Man of Culture ?
यूट्यूब चैनल Man of Culture बादल , मोहित और पीजे नाम की तिगड़ी चलाते हैं । वैसे तो इन तीनों का ही एक-एक प्राइवेट यूट्यूब चैनल है और तीनों का ही कंटेंट लगभग एक जैसा है पर तीनों मिलकर यह यूट्यूब चैनल चलाते हैं । उनका एमेजॉन पर इसी नाम से पॉडकास्ट भी है जो आप एमेजॉन ऐप के जरिए सुन सकते हैं ।
उन्होंने अब तक अपने इस चैनल में 388 वीडियो अपलोड कर लिए हैं । उन्होंने इस चैनल की शुरुआत 30 नवंबर 2021 को की थी और अब तक 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज उनके चैनल को मिल चुके हैं । ये तीनों की तिगड़ी अब तक भुवन बम , आशीष चंचलानी , ट्रिगर्ड इंसान जैसे बड़े यूट्यूबर के साथ काम कर चुकी हैं ।