मलहान ब्रदर्स के ‘Fokus’ पर उठ रहे सवाल, क्या कॉपी की गई है ड्रिंक ?

Malhan Brothers Drink : यूट्यूब की दुनिया में मशहूर प्रसिद्ध मलहान भाइयों ने हाल ही में अपना खुद का एक ड्रिंक “फोकस” लॉन्च किया है । हालाँकि कई लोग इस ड्रिंक को नल करके बनाए जाने का इल्जाम लगा रहे हैं ।

Malhan Brothers Drink Fokus | Image Credit : Instagram

मलहान ब्रदर्स यानी यूट्यूब के निश्चय मलहान और अभिषेक मलहान की जोड़ी ने हाल ही में अपना खुद का एक ड्रिंक “Fokus” लॉन्च किया था । यह ड्रिंक एक तरह का रिफ्रेशमेंट ड्रिंक है । Fokus के लॉन्च होने की खबर सुन लाखों फैंस की नजरे इस पर टिकी थी । ऐसे में ड्रिंक के लॉन्च होते ही लोग इसकी तुलना एक विदेशी ब्रांड से कर Fokus को एक नकली दूर प्रतिरूपी ड्रिंक कहने लगे हैं । हालांकि मलहान ब्रदर्स के फैंस इसे गलत साबित करने में लगे हुए हैं ।

मलहान ब्रदर्स की जोड़ी ने Fokus ड्रिंक 15 फरवरी को एक इवेंट के जरिए लॉन्च किया था । जब से इस ड्रिंक और इसकी फोटो बाहर आई है तब से ही लोगों ने इस ड्रिंक को नकली ड्रिंक कहना शुरू कर दिया है । फैंस इसे लगातार विदेशी क्रिएटर लोगान पॉल और केएसआई के ड्रिंक ‘प्राइम’ से तुलना कर रहे हैं कि मलहान ब्रदर्स ने उनकी नकल की है । पूरे इंटरनेट में लोगों का यही मानना है कि दोनों ही ड्रिंक की पैकेजिंग एक समान है । हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ही ड्रिंक “प्राइम” और “Fokus” की पैकेजिंग लगभग एक जैसी ही है ।

मिल रहा हेट :

इस ड्रिंक के लॉन्च होते ही यूजर्स Fokus और मलहान ब्रदर्स दोनों को ही जमकर ट्रोल कर रहे हैं । ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इससे जुड़े कई वीडियो और फोटो देखने को मिल जाएगी जिसमें लोग उनपर नकल करने का इल्जाम लग रहे हैं । एक यूजर ने मलहान ब्रदर्स को ट्रोल कर लिखा “भाई मेरे को लगा था कि यह मलहान ब्रदर्स सिर्फ कंटेंट कॉपी करते हैं पर इन लोगों ने तो पूरा का पूरा ब्रांड ही कॉपी कर लिया, भाई कुछ तो छोड़ देते । सस्ता प्राइम ड्रिंक = फोकस ड्रिंक”

एक यूजर ने मलहान ब्रदर्स पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा “ये मलहान ब्रदर्स ने सचमुच प्राइम की नकल कर ड्रिंक बना दी, भाई क्यों ? इंडिया में कोई प्राइम नहीं पी रहा है तो वह तुम्हारा Fokus क्यों पिएगा ?”

तो एक और अन्य यूजर ने ट्वीट कर लिखा “क्यों हम 150 की सूगर सिरप से बनी ड्रिंक पिए जब उससे अच्छी क्वालिटी की रिज़ एनर्जी ड्रिंक सिर्फ ₹60 में मिलती है ।”

फैंस कर रहे समर्थन :

अभिषेक मलहान और निश्चय मलहान की इस जोड़ी के प्रोडक्ट लॉन्च पर मिल रहे हेट को देखकर उनके फैंस इसका विरोध कर रहे हैं । मलहान ब्रदर्स के फैंस ने उनका समर्थन करते हुए कुछ ट्वीट किए हैं । एक ट्वीट में उन्होंने लोगन पॉल और केएसआई के ड्रिंक ‘प्राइम’ की तुलना लियोनेल मेसी के हाइड्रेशन ब्रांड “mas+” से की है ।

फैंस के द्वारा पोस्ट की गई फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों ही ड्रिंक की पैकेजिंग एक समान ही नजर आ रही है । इन तस्वीरों के साथ फैंस ने लिखा “हेटरों के इस लॉजिक के हिसाब से मेसी भी केएसआई और लोगन पॉल को कॉपी कर रहे हैं जबकि दोनों का स्वाद अलग है । दोनों ही ड्रिंक में मिली हुई चीज अलग-अलग है । खास बात यह है कि मेसी को पता भी नहीं होगा कि केएसआई और लोगन पॉल आखिर है कौन ?”

तो वहीं एक दूसरे फैन ने मलहान ब्रदर्स की तारीफदारी करते हुए बहुत सारी ड्रिंक की तस्वीरें शेयर की है जिसमें मलहान ब्रदर्स की लिखावट जैसे ही लिखावट का इस्तेमाल किया गया है । उन्होंने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा “यह लोग जो अपने आप को कूल और जेनज़ी बुलवाना चाहते हैं उनको यह समझ नहीं आएगा । इस तरह से नाम लिखना ही ट्रेंड है ।”

What is Malhan Brothers Drink ‘Fokus’ :

Fokus एक तरह का हाइड्रेटिंग एनर्जी ड्रिंक ब्रांड है जो मलहान ब्रदर्स के साथ-साथ मयंक मिश्रा, अंकित मदन का है । यह ड्रिंक हाल ही में 15 फरवरी को लांच किया गया है । Fokus का दावा है कि इस ड्रिंक में चीनी की मात्रा नहीं होने के बावजूद स्वाद के साथ कोई भी समझौता नहीं किया गया है । साथ ही साथ मलहान ब्रदर्स और दूसरे फाउंडर ने यह दावा किया है कि इस ड्रिंक में कैफीन की कोई मिलावट नहीं है । इसमे विटामिन D3, KJI जैसी चीज़े है और साथ ही इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करने के लिए नारियल पानी और नमक की भी 22% मात्रा इस ड्रिंक में मौजूद है ।

Malhan Brothers Drink Fokus | Image Credit : Instagram

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :