यूट्यूबर और व्लॉगर Sourav Joshi को जान से मारने की धमकी मिलने पर इंटरनेट में हलचल मच गई है । आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम का खत लिख कहा “पैसे नहीं दिए तो एक-एक कर तुम्हारी फैमिली को खत्म कर देंगे ।”
भारत के नंबर 1 व्लॉगर Sourav Joshi पिछले कुछ दिनों से बड़ी मुसीबत में थे । उनकी तो जैसे रातों की नींद ही उड़ गई थी और उड़े भी कैसे न ? किसी भी इंसान के लिए उसका परिवार सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी होता है । ऐसे में उनको जान से मारने की धमकी मिलना बहुत ही डरावनी बात होती है । ऐसे हालातो में इंसान घबराकर खौफ में बैठा रह जाता है पर सौरभ जोशी ने इस मामले में डर कर नहीं बल्कि बड़ी हिम्मत से काम लिया ।
जी हां , Sourav Joshi ने भारत भर में नेशनल टीवी पर चल रही बातों को संबोधित करते हुए खुद एक वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में उन्होंने अपने बारे में बन रही सारी खबरों की सच्चाई बताई है । उन्होंने बताया कि उनके पास एक खत आया था जिसमें उनसे दो करोड़ रुपए की मांग की गई थी । साथ ही साथ आरोपी ने यह भी लिखा था कि अगर पैसों की पूर्ति दिए गए समय में न की गई तो एक-एक कर परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा । हालांकि यह खबर पुलिस को मिलने पर उन्होंने चंद ही घंटों में आरोपी को ढूंढ निकाला ।
सौरव जोशी ने बताई असल बात :
यूट्यूबर सौरव जोशी ने कुछ घंटे पहले वीडियो शेयर कर बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल में चल रही खबरों का एक ब्रीफ देकर पूरी घटना के बारे में बात की है । सौरव ने बताया कि मीडिया हाउसेस में जो बातें हो रही है उनमें से बहुत सारी बातें झूठी और बेबुनियाद है जिसकी वजह से मुझे यह वीडियो बनानी पड़ रही है ।
Sourav Joshi ने मामले पर बात करते हुए बताया कि 2 दिन पहले जब वह मार्केट से घर की तरफ लौट रहे थे तो उनके सोसायटी के गार्ड ने उन्हें एक लिफाफा थमा दिया । उस लिफाफे में लिखा था “यह लेटर सौरव और उसके परिवार के लिए है इसे सिर्फ सौरभ ही खोलेगा ।” इसे देख सौरव जोशी को अटपटा सा लगा इसलिए उन्होंने वहीं खड़े खड़े ही उस लिफ़ाफ़े को खोल दिया ।
सौरव जोशी ने जब वह खत खोला तो उसमें लिखा मिला “दो करोड़ रुपये 5 दिन के अंदर दो वरना एक-एक कर तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे ।” सौरव ने बताया कि उन्होंने खत पढ़ कर तुरंत ही पुलिस को कॉल कर उन्हें सारी बात बता दी । पुलिस ने तुरंत सौरव जोशी और उनके परिवार को सुरक्षा दी और खोजबीन में जुट गए । Sourav Joshi ने बताया कि इन सब के कारण पिछले दो दिन से वह सब परेशान थे पर पुलिस ने उनकी खूब सहायता की और अपना काम बखूबी किया । उन्होंने आरोपी को 1 ही दिन में पकड़ लिया ।
बता दें, Sourav Joshi ने वीडियो में कहीं पर भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं लिया है और ना ही उनके गैंग से जुड़ी कोई भी बात वीडियो में की है । मगर नेशनल न्यूज़ चैनल में लगातार सौरव जोशी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने की बात कही जा रही है आखिर ऐसा क्यों ? चलिए जानते हैं ।
सौरभ जोशी को कैसे मिली धमकी ?
Sourav Joshi ने भले ही अपने यूट्यूब वीडियो में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं लिया है पर उत्तराखंड, नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सौरव जोशी को जो धमकी भरा खत मिला था वह लॉरेंस बिश्नोई के नाम का था ।
#WATCH | Uttarakhand: Nainital SSP, Prahlad Narayan Meena says "A famous YouTuber, Sourav Joshi was threatened by someone and it was said that they were associated with Lawrence Bishnoi gang and if he does not give Rs 2 crores in 5 days, then he and his family will be harmed. An… pic.twitter.com/PGVhpucRlZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 19, 2024
उन्होंने बताया प्रसिद्ध यूट्यूबर Sourav Joshi को किसी के द्वारा धमकी दी गई और बताया गया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं । उन्होंने खत में कहा था कि अगर 5 दिन के अंदर 2 करोड़ रुपए नहीं दिए तो हम तुम्हारे परिवार को एक-एक कर खत्म कर देंगे । मिले खत में लॉरेंस बिश्नोई का नाम होने की वजह से सौरभ जोशी ने इसे मजाक में ना लेते हुए इस पर तुरंत एक्शन लिया और शिकायत दर्ज कराई । वहीं दूसरी तरफ गैंगस्टर का नाम होने की वजह से यह खबर पूरे देश में तेजी से वायरल हो गई ।
पकड़ा गया सौरव का आरोपी :
Sourav Joshi को धमकी मिलने के मामले में पुलिस ने तुरंत ही जांच करनी शुरू कर दी । उन्होंने सौरव के परिवार को सुरक्षा देकर अपना काम चालू किया । SSP ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने टीम सक्रिय कर क्राइम के पैटर्न पर ध्यान दिया । पैटर्न देखने पर पता चला कि सौरव जोशी को किसी के द्वारा एक लेटर भेजा गया है तो पुलिस ने जगह-जगह पर सीसीटीवी फुटेजे चेक की और उस आधार पर एक लड़के को चिन्हित किया गया ।
यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा#youtuberSaurabhJoshi #souravjoshi #SouravJoshiThreatened @DmNainital @nainitalpolice_ @uttarakhandcops
— ETVBharat Uttarakhand (@ETVBharatUK) November 18, 2024
खबर के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेंhttps://t.co/6Bp2LJeykg pic.twitter.com/ggyfKtu51H
फुटेज के आधार पर आरोपी पाए गए लड़के को पकड़ा गया तो पता चला कि वह शॉर्टकट के जरिए ज्यादा पैसे कमाने के प्रयास में ऐसा कर रहा था । बता दे, आरोपी का नाम तरुण कुमार है और वह बदौन का रहने वाला है । वह इससे पहले पंजाब मोहाली के किसी होटल में काम किया करता था पर सही से काम न करने की वजह से उसे वहां से भी निकाल दिया गया था । पैसों की तंगी के चलते उसने सौरव जोशी को धमकी देकर पैसे ऐंठने का प्लान बनाया । हालांकि पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल के 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को पकड़ कर केस को सुलझा लिया ।
कौन है सौरव जोशी?
भारत की सबसे बड़े व्लॉगर Sourav Joshi का जन्म 8 सितंबर 2000 में उत्तराखंड में हुआ था । उन्होंने 19 फरवरी 2019 को अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और तब से ही वह डेली व्लॉग्स बनाते आए हैं जिसके कारण अब तक वह कुल 1800 से ज्यादा वीडियो पोस्ट कर चुके हैं । एक रिपोर्ट में बताया गया कि सौरव महीने में काम से कम 90 लाख तक की कमाई कर लेते हैं ।
बता दें, Sourav Joshi के यूट्यूब पर कुल तीन चैनल्स है । उनके मेन चैनल सौरव जोशी व्लॉग्स में 25 मिलियन यानी ढाई करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है तो वही उनके दो दूसरे चैनल्स सौरव जोशी शॉर्ट्स और सौरभ जोशी आर्ट्स पर 8 लाख और 47 लाख सब्सक्राइबर्स है । अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम में 60 लाख की जनता उनसे जुड़ी हुई है जिसके चलते उनका कुल नेटवर्क 55 मिलियन डॉलर्स का बताया जाता है ।