लक्ष्य चौधरी लगातार हो रही तुलना से हुए परेशान :

यूट्यूबर Lakshay Chaudhary अपने और देश के खिलाड़ियों के बीच हो रही तुलना से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं । उन्होंने इस मुद्दे पर बात करते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड की है । इस वीडियो में उन्होंने अपनी राय देते हुए कहा – “ये धंधा हैं ।”

Lakshay Chaudhary | Photo Credit : @lakshayonly/Instagram

आपने देखा ही होगा कि जब भी कोई खिलाड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेता है या फिर जीत कर देश के लिए पदक लेकर आता है तो लोग सोशल मीडिया में उनकी तुलना करने लग जाते हैं । तुलना करते हुए वो वीडियो भी बना देते है और कहते है कि देखो इस इंफ्लुएंसर के इतने ज्यादा फॉलोवर्स है पर देश के लिए खेलने वाले और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी के सोशल मीडिया में बस इतने ही फॉलोवर्स है ।

ऐसे कई तुलनात्मक वीडियो आपको सोशल मीडिया में देखने और सुनने को मिल जाएंगे । ऐसी वीडियो बनाने वाले लोग उस वीडियो के साथ साथ सैड म्यूजिक भी लगा देते है ताकि उस रील या वीडियो में और ज्यादा मसाला आ जाए और लोग इसे और करीब से महसूस कर सके ।

Lakshay Chaudhary भड़के :

Lakshay Chaudhary ने ऐसे ही एक पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया है । उनके द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में उनके इंस्टाग्राम पेज के फोटो के ऊपर लिखा था “इंस्टा में गए गुजरे ऐक्टिंग करने वालों के फॉलोवर्स ” तो नीचे की ओर मनु भाकर और सरबजोत सिंह के इंस्टाग्राम पेज की फोटो के ऊपर लिखा था “ओलिम्पिक पदक जीतने वालों के फॉलोवर्स” । इस पोस्ट पर ये भी लिखा था कि “हम एक राष्ट्र के रूप में विफल रहें ।”

बता दे कि Lakshay Chaudhary के सोशल मीडिया में लगभग 9 लाख फॉलोवर्स है । वहीं जिनसे इनकी तुलना की जा रही थी यानी मनु भाकर और सरबजोत सिंह के फॉलोवर्स सोशल मीडिया में Lakshay Chaudhary के फॉलोवर्स से काफी कम है । इसी वजह से लोग इस पर मुद्दा बना रहे है लेकिन Lakshay Chaudhary भी पीछे नहीं हटे और ऐसे लोगों को बेबाक तरीके से जवाब दिया ।

इस फोटो को शेयर करने के बाद Lakshay Chaudhary ने अगली स्लाईड में एक विडियो पोस्ट की । उस वीडियो में उन्होंने इस तुलना को लेकर संकोच प्रकट करते हुए कहा – “भाई मुझे न लोगों का लॉजिक समझ नहीं आता । मै ट्विटर पे देख रहा था वो कभी एलविश यादव को टैग कर रहें है तो कभी फूकरा इंसान का फोटो डाल कर कह रहें है कि एवरेज यूट्यूबर के इतने फॉलोवर्स है और ओलम्पियन जिन्होंने स्वर्ण , रजत या कांस्य पदक जीतें है उनके इतने कम फॉलोवर्स हैं ।”

Lakshay Chaudhary | Video Credit : @lakshayonly/Instagram

उन्होंने आगे कहा “तो भाई उनको फॉलोवर्स मैटर भी नहीं करते यानी इन खिलाड़ियों को फॉलोवर्स से कोई फर्क ही नहीं पड़ता । वो खिलाड़ी हैं , पूरे साल भर में मुश्किल से 1 या 2 ही पोस्ट डालते है । वहीं बात करे एलविश यादव , फूकरा इंसान या किसी भी इंफ्लुएंसर की तो उनके इतने ज्यादा फॉलोवर्स इसीलिए हैं क्योंकि वो सोशल मीडिया में काफी ऐक्टिव रहते हैं । किसी भी इंसान को फॉलो करने का मतलब ही यही हैं कि अगर उनकी कोई भी पोस्ट आती है उनको तुम तुरंत देख पाओ ।”

Lakshay Chaudhary इतने में ही नहीं रुके । इसके आगे उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा “अब तो वही बात हो गई ना कि किसी कार मैकेनिक के पास ज्यादा गाड़ियां क्यों है किसी ओलम्पियन के घर पर होनी चाहिए । अब ऐसा थोड़ी हैं भाई , सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और रीलर्स का धंधा ही यही हैं । वो लगातार कंटेन्ट बनाता है और जनता को मनोरंजन देता है इसलिए ही उसके फॉलोवर्स ज्यादा हैं ।”

यह भी पढ़े : क्या ध्रुव राठी का यूट्यूब चैनल हो जाएगा डिलीट ? पूरी खबर पढ़े…

Lakshay Chaudhary ने कहा खिलाड़ियों को भी करो सपोर्ट :

इन सब बातों के अलावा लक्ष्य चौधरी ने लोगों को खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की भी गुजारिश की । उन्होंने अगली विडियो में कहा “अगर तुम्हें किसी एथलिट को या किसी खिलाड़ी को सपोर्ट करना हैं तो भाई उसकी गेम की टिकट खरीदो , वो जहां खेल रहा हो वहाँ जा कर उसको सपोर्ट करो , अगर ऑनलाइन उसका गेम आ रहा तो उसे देखो । तब जाकर उनकी ब्रांड वैल्यू बनेगी । ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोवर्स से उनको क्या ही मिलेगा ।”

Lakshay Chaudhary | Video Credit : @lakshayonly/Instagram

कौन है Lakshay Chaudhary :

लक्ष्य चौधरी का जन्म 30 सितंबर 1999 को उत्तरप्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से गाँव सिसोली में हुआ । जनवरी 2018 में उन्होंने यूट्यूब पर रिएक्शन और रोस्ट वीडियो बनाना शुरू किया । यहीं से उनको कामयाबी मिली और आज उनका नाम एक बड़े यूट्यूबर में आता है ।

Lakshay Chaudhary | Photo Credit : @lakshayonly/Instagram

बता दें Lakshay Chaudhary कभी भी अपनी बातों को कहने से और जनता के सामने रखने से नहीं कतराते । लक्ष्य हमेशा ऐसे मुद्दों पे बढ़-चढ़ के अपनी राय देते हैं । इसके साथ ही वो अपने फॉलोवर्स को हास्य भरी वीडियोज़ का डोज भी देते ही रहते हैं ।

विवादों से जुड़े रहे Lakshay Chaudhary :

यूट्यूबर Lakshay Chaudhary का नाम कई विवादों से जुड़ा रहा । एक बार Lakshay Chaudhary को एक डिटर्जेंट कंपनी से उनके प्रोडक्ट का नाम खराब करने के नाम पर नोटिस भी मिला था क्योंकि लक्ष्य उनके डिटर्जेंट पाउडर को टॉयलेट साफ करके दिखा रहे थे । दूसरी बार उनका नाम विवादों में तब आया जब उन्होंने अपनी दादी के अंतिम संस्कार का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला था । कई लोगों ने उनके इस हरकत को दोगलापन भी कहा था क्योंकि लक्ष्य ऐसे हरकत करने वाले लोगों पर पहले ही रोस्ट वीडियो बना चुके थे लेकिन अब लक्ष्य खुद वही हरकत कर रहे थे ।

Lakshay Chaudhary ने एक बार एक महिला स्टैन्ड अप कॉमेडियन को बहुत बुरा भला कह दिया था जिसके बाद लोगों ने उन्हे जमकर ट्रोल किया था । हालाँकि ट्रोल होने के बाद भी लक्ष्य चौधरी चुप नहीं थे और उन्होंने उनको ट्रोल करने वाले लोगों को बेबाक और तगड़ा जवाब दिया था ।

बता दे कि Lakshay Chaudhary के यूट्यूब चैनल में 30 लाख से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स है । अपने चैनल में वो लगातार रोस्ट और रिएक्शन वीडियो अपलोड करते रहते है जिसे उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :