लक्ष्य चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला, जान से मारने की थी कोशिश :

Lakshay Chaudhary attacked : यूट्यूबर और रोस्टर लक्ष्य चौधरी के ऊपर कुछ इन्फ्लुएंसर्स ने जानलेवा हमला किया है । हमलावरों ने देर तक लक्ष्य की गाड़ी का पीछा कर उस पर हमला किया ऐसे में लक्ष्य जैसे तैसे अपनी जान बचा कर वहां से सुरक्षित निकल पाने में कामयाब रहे ।

Lakshay Chaudhary
Lakshay Chaudhary | Image Source : Instagram

इंटरनेट के प्रसिद्ध पर्सनालिटी Lakshay Chaudhary ने इनफ्लुएंसर अमन बैसला और चंद्र हर्ष विकल के ऊपर चौका देने वाला इल्जाम लगाया है । लक्ष्य चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है की कैसे उनके ऊपर हमला हुआ और वो कैसे इस जानलेवा हमले से बच कर सही सलामत निकल पाए ।

हमले के बारे में पोस्ट कर उन्होंने इसका इल्जाम दोनों ही राइवल इनफ्लुएंसर्स पर लगाया है । लक्ष्य ने अपनी सच्चाई साबित करने के लिए जनता के सामने कुछ सबूत भी पेश किए हैं । हालांकि दोनों ही इनफ्लुएंसर्स यानी अमन बैसला और हर्ष विकल इन इल्जामों को झूठा ठहरा रहे हैं ।

लक्ष्य ने अमन बैसला और हर्ष विकल पर लगाया बड़ा आरोप:

यूट्यूबर Lakshay Chaudhary ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बारे में बात करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया है । उन्होंने कहा कि रूस से लौटते समय उन्हें ट्रैक किया जा रहा था, जब वह एयरपोर्ट से अपने घर की ओर आ रहे थे तब रास्ते पर ही 3 गाड़ियों ने उनका पीछा किया जिसमें एक इटिओस कार और दो थार गाड़ी थी । इस कार में अमन बैसला, चंद्र हर्ष विकल और सात आठ लोग उनके साथ मौजूद थे । इस दौरान उनके हाथ में हॉकी, डंडे और अन्य हथियार वगैरा थे । वह सब जान से मारने के इरादे से हमारा पीछा कर रहे थे ।

Lakshay Chaudhary attacked :

Lakshay Chaudhary ने इस पोस्ट में बताया कि अमन और हर्ष की गाड़ी ने कई बार लक्ष्य की गाड़ी को ठोक कर उन्हें रोकने की कोशिश की थी पर हमने कही भी गाड़ी नहीं रोकी । लक्ष्य ने अपनी बात को साबित करते हुए कुछ वीडियोज़ भी जनता के सामने पेश किए हैं । उन्होंने अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो के डैश कैंप से अपने ऊपर हुए हमले को रिकॉर्ड किया था । इस विडिओ में साफ देखा जा सकता है की कैसे 5-6 लोग गाड़ी से हथियारों के साथ उतर कर लक्षय की गाड़ी के ऊपर हमला कर रहे हैं ।

Lakshay’s post after the incident | Image Source : Instagram

लक्ष्य ने अपनी गाड़ी की हालत भी दिखाई जिसमें साफ देखा जा सकता है की ठोकर की वजह से उनकी गाड़ी के शीशे पूरी तरह से टूट गए हैं और गाड़ी में कई स्क्रैचेस लग गए हैं । इन सभी पोस्ट में लक्ष्य चौधरी ने दिल्ली पुलिस, UP पुलिस, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार को टेग किया था ।

लक्ष्य चौधरी ने किया ट्वीट :

Lakshay Chaudhary ने इसी घटना की बात करते हुए ट्वीट किया है । उन्होंने इस पोस्ट में भी UP पुलिस और दिल्ली पुलिस को टेग कर लिखा “मैं और मेरे दोस्त आज 16 फरवरी 2025 को सुबह 4:30 बजे मास्को से नई दिल्ली टर्मिनल 2 से भारत वापस आए । एयरपोर्ट पर मेरा एक दोस्त मुझे मेरी स्कॉर्पियो से लेने आया था । जब हम एयरपोर्ट से नोएडा को तरफ जा रहे थे तब अमन बैसला और हर्ष विकल सहित 8-10 गुंडे हथियारों के साथ एयरपोर्ट वाले रास्ते में हमारा पीछा कर रहे थे ।”

लक्ष्य ने पेश किए सबूत :

Lakshay Chaudhary ने अमन बैसला और हर्ष विकल पर इल्जाम लगाते हुए उनके खिलाफ सबूत पेश किए हैं । उन्होंने बताया कि जो गाड़ी DL 8C BE 9809 थार और DL 10 CE 0932 इटीयोस हमारा पीछा कर रही थी वह हर्ष विकल और अमन बैसला की है । वह इन गाड़ियों की पैसेंजर सीट से बाहर आकर हथियारों के साथ हम पर हमला कर रहे थे । अपनी इस बात को पक्का करते हुए लक्ष्य चौधरी ने अपनी गाड़ी के डैशकैम की कुछ क्लिप भी शेयर की है ।

Lakshay Chaudhary attacked | Image Source : Instagram

इन विडियोज में साफ देखा जा सकता है की कैसे गुंडे अपनी थार में से निकल लक्ष्य की गाड़ी पर हमला कर रहे है । इसके साथ-साथ लक्षय ने इस जानलेवा हमले के बाद अपनी गाड़ी की हालत को दिखाते हुए कार का 360° डिग्री वीडियो शेयर किया है । लक्ष्य ने यह भी बताया कि हमले के समय जब वह हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांगने की कोशिश कर रहे थे तो किसी भी हेल्पलाइन नंबर ने उनका कॉल नहीं उठाया था ।

अमन बैसला और हर्ष विकल ने आरोपी से किया इनकार :

लक्ष्य चौधरी के द्वारा अमन बैसला और हर्ष विकल पर लगाए गए इल्जामों को दोनों ने साफ नकार दिया है । 796k फॉलोअर्स वाले अमन बैसला ने हर्ष विकल के साथ स्टोरी शेयर कर कहा लक्ष्य रोस्ट वीडियो में भी झूठ बोला था और अब भी वह झूठ ही बोल रहा है ।

Aman and harsh denying claims of Lakshay | Image Source : Instagram

लक्ष्य को टेग कर उन्होंने इसी वीडियो में आगे कहा “वह जो बिना बात के स्टोरी डाल रहा है, हम पर इल्जाम लगा रहा है यह हो गया वह हो गया कह रहा है इतना कुछ तो हमने किया भी नहीं है । अब तू गवर्नमेंट को टेग कर रहा है पर जब तू रूस में था तो इसी गवर्नमेंट को इंडियाज गॉट लेटेंट के मामले में गलत बोल रहा था । तू यह सारी चीज करता है तो भुगतने का भी दम रख, झूठी बातें मत बोल की वो लोग मुझे को मारने आए थे” ।

लक्ष्य ने अमन और हर्ष को किया था रोस्ट :

लक्ष्मी चौधरी ने हफ्ते भर पहले अमन बैसला और चंद्र हर्ष विकल के ऊपर रोस्ट वीडियो बनाया था । इस वीडियो का नाम है “फेक इंस्टाग्राम मिलियनर्स” । लक्ष्य ने वीडियो में दोनों के झूठे लाइफस्टाइल का खुलासा किया था और बताया था कि दोनों कैसे रेंट वाली गाड़ी लेकर यह दिखाते हैं कि वह करोड़पति है और यह दिखावा भी वह सिर्फ और सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि अपना पैकेज लोगों को भेज सके और उनकी मेहनत के पैसे से अपने जेब में भर सके । अमन बैसला और हर्ष विकल एक लाइफस्टाइल इनफ्लुएंसर है जिनके रोस्ट के बाद उन्होंने लक्ष्य से बदला लेने के नाम पर उन पर यह जानलेवा हमला किया है ।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :