Tanu Rawat और Chill Gamer के साथ होने की खबरों से लोग लगातार उन्हे ट्रोल कर रहे थे । मगर अब आखिरकार इन दोनों के बीच के संबंध की सच्चाई जनता के सामने आ गई है ।
इंस्टाग्राम इन्फ़लुएन्सर Tanu Rawat को बहुत लंबे समय से ट्रोल किया जा रहा है । दरअसल वो कुछ समय पहले प्लेग्राउन्ड सीजन 3 में कन्टेस्टन्ट के तौर पर गई थी । वही पर उनके दोस्त बने Chill Gamer जो की उस शो में उनके को-कन्टेस्टन्ट यानी सह प्रतिभागी थे । उनके साथ तनु ने कोलैब करके कुछ वीडियो भी बनाई जिसे उन दोनों ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया । इस पोस्ट के बाद से ही उन्हे लोगों से लगातार नफरत मिलना शुरू हो गया ।
सोशल मीडिया में ये वीडियो आने के बाद से ही लोगों को लगने लगा कि तनु रावत और चील गेमर दोनों एक दूसरे के साथ रीलेशनशिप में है । चुकी अब चील गेमर यानी अहमद नवाज़ एक मुस्लिम है और Tanu Rawat एक हिन्दू है तो लोग उनके प्रति काफी नफरत फैला रहे है । इसके साथ ही लोग उनसे ये भी कह रहे है कि तुम एक हिन्दू लड़की हो और वो एक मुस्लिम लड़का , तुम कैसे किसी मुस्लिम को डेट कर सकती हो ?
इसी के साथ Tanu Rawat के तिलक पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है । लोग कह रहे है कि वो सिर्फ दिखावे के लिए और अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ही हिन्दू है और अपने माथे पर तिलक लगाती है । इसके अलावा कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ” टीका हटा कर वो जो करना चाहे वो कर ले । मगर टीके के साथ ऐसी चीजे न करे जो धर्म पर सवाल खड़े कर दे ।” कुछ नेटीजेन्स का ये भी कहना है कि ये सीधे तौर पर “लव जिहाद” है ।
ये भी पढे : Gyan Therapy हुए परेशान, जाने क्यूँ … पूरी खबर पढ़े…
Tanu Rawat का क्या है कहना :
तनु रावत और चील गेमर के रिश्ते की अफवाह उड़ने के चलते अब अखिकार तनु ने भी इस खबर या कहे अफवाह में अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने अपनी बात सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट कर के कही है । वीडियो में उन्होंने कहा है – ” बहुत दिनों से मै ये कोशिश कर रही थी कि इस अफवाह में मै अपनी कोई प्रतिक्रिया न दूँ लेकिन अब बात बहुत ज्यादा बढ़ गई है । बहुत दिनों से लोग कह रहे थे चील और मै एक रीलैशनशिप में है ।”
उन्होंने आगे कहा ” मेरे साइड से कभी कोई ऐसी स्टेटमेंट नहीं गई है कि मेरा और चील का एक रिश्ता है और चील के साइड से भी ऐसी कोई ऐसी स्टेटमेंट नहीं आई है । हमने कंटेन्ट क्रीऐटर के तौर पर सिर्फ 2 विडियो साथ में बनाई । विडियो शूट करना हमारा काम है क्युकी वो भी एक कलाकार है और मै भी एक कलाकार हूँ ।”
Tanu Rawat ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा – ” वो सिर्फ एक विडियो थी । अगर आपने उसके व्लॉग में मुझे देखा होगा तो हमने हमेशा व्लॉग के लास्ट में बोला है कि हम सिर्फ और सिर्फ अच्छे दोस्त है , आप लोग गलत न समझो ।” इसके बाद इसी वीडियो में उन्होंने अपने टीका के बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों के बार बार बोलने की वजह से उन्होंने अपने डांस की वीडियो में पिछले 15 दिन से टीका भी लगाना छोड़ दिया है क्युकी लोगों को वो अच्छा नहीं लग रहा था ।
विवादों में रही है तनु रावत :
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेन्ट क्रिएटर तनु रावत अपने करियर के दौरान बहुत विवादों में रही । तनु अक्सर अपने वीडियो में अपने माथे के ऊपर तिलक लगाकर वीडियो बनाया करती थी । ये एक हद तक सही भी था कि एक लड़की जो तिलक लगाना चाहती है वो उसका अधिकार है उसकी मर्जी है । मगर जब तनु रावत ने अश्लील गानों के दौरान भी तिलक लगाना जारी रखा तो लोगों द्वारा उनको नफरत मिलने लगी और उनका विरोध भी होने लगा ।
लोगों का कहना था कि तनु रावत द्वारा अश्लील गानों में भी तिलक लगाना उनके धार्मिक भावनाओ को आहत करता है । तनु के हर एक वीडियो या रील में एक न एक ऐसा कमेन्ट देखने को मिल ही जाता था जिसमे उन्हे तिलक हटाने की बात कही गई हो । हालाँकि तनु रावत ने हाल ही में अपलोड की अपनी वीडियो में ये स्वीकार किया है कि अब उन्होंने छोटे कपड़े वाले वीडियो में तिलक लगाना बंद कर दिया है क्युकी लोगों को वो बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था ।
Tanu Rawat है कौन ?
Tanu Rawat एक कलाकार और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है जिनका जन्म 19 जून 1999 को ऋषिकेश (उत्तराखंड) में हुआ था । उन्होंने टिकटॉक में छोटे छोटे वीडियो बनाकर अपने करियर की शुरुआत की थी । धीरे धीरे वो टिकटॉक में काफी मशहूर हो गई है और फिर वो एक टिकटॉक स्टार , डान्सर और मॉडल के रूप में जाने जाने लगी थी । मगर फिर साल 2020 में टिकटॉक भारत में बैन हो गया जिसके बाद तनु रावत ने इंस्टाग्राम में रील्स बनाना शुरू किया । अब उनके इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन यानी लगभग 48 लाख फॉलोवर्स है ।
तनु रावत साल 2023 में हिन्दी टीवी शो “रोडीस , कर्म या कांड” का भी हिस्सा रही थी । इसके अलावा तनु रावत एमेजॉन प्राइम में आने वाले शो “प्लेग्राउन्ड सीजन 3” का भी हिस्सा रही थी । इसी शो के बाद से ही उनके और चील गेमर के रिश्तों की अफवाहे उड़ने लगी थी ।
Chill Gamer को भी जानें :
Chill Gamer का असली नाम अहमद नवाज़ है । नाम से जैसा पता चल रहा है , Chill Gamer असल में एक गेमिंग यूट्यूबर है । अहमद नवाज़ के यूट्यूब चैनल “Chill Gamer” में 82 लाख से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स है वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में लगभग 8 लाख फॉलोवर्स उनसे जुड़े हुए है । उनकी गेमिंग की वीडियो उनके दर्शकों को काफी पसंद आती है और अब वो गेमिंग कम्यूनिटी के एक प्रसिद्ध गेमर है ।