भारतीय क्रिकेट टीम के युवा और होनहार बल्लेबाज Shubman Gill हाल ही में सुर्खियों में चल रहे है । यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Shubman Gill अपनी पूर्व प्रेमिका सारा तेंदुलकर से अलग होने के बाद “मारिया” नाम की एक स्पेनिश लड़की के साथ रिश्ते में हैं ।
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा और चमकते सितारे Shubman Gill एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी की वजह से मीडिया की खबरों में छाए हुए है । शुभमन , जिनका नाम अक्सर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है , बताया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते का अंत हो चुका है । इन दोनों के रिश्ते के खत्म होने के साथ ही अब Shubman Gill “मारिया अरोयोग” नाम की एक स्पेनिश लड़की को डेट कर रहे हैं ।
Reddit से फैली है खबर :
हाल ही में एक रेडिट यूजर ने एक पोस्ट साझा किया । उस पोस्ट में उन्होंने Shubman Gill की डेटिंग लाइफ के बारे में अफवाहें उड़ा दी । रेडिट यूजर के इस जानकारी को सोशल मीडिया में शेयर करते ही ये खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही है । रेडिट के यूजरों ने स्टेडियम में बैठी एक लड़की का फोटो भी शेयर किया है और यह भी स्पष्ट किया है कि मारिया इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर “Shubman Gill” को फॉलो भी कर रही है ।
इस पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि Shubman Gill ने मारिया अरोयोग नाम की एक स्पेनिश लड़की को डेट करना शुरू कर दिया है । यूजर ने स्टेडियम से शुबमन की कथित प्रेमिका यानी मारिया अरोयोग की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोवर्स की सूची के स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किया है ।
Shubman Gill और सारा तेंदुलकर की शादी की योजना ?
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिश्ते के बारे में कई बार खबरे सामने आई । कई बार दोनों एक ही जगह एक साथ दिखे तो कभी दोनों एक ही जगह की अपनी अपनी तस्वीरे अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया करते थे । इतना ही नहीं यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात के एक क्रिकेटर चिराग सूरी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि जल्द ही शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की जोड़ी बनेगी यानी दोनों भविष्य में शादी करेंगे ।
हालाँकि इन दोनों के बारे में इतनी खबरे सुनने के बाद आश्चर्य हो रहा है कि दोनों के बीच आखिर ऐसा क्या गलत हुआ जो दोनों को अलग होना पड़ा क्योंकि इन दोनों के अलगाव की खबरें हाल ही में आ रही हैं ।
सारा अली खान ने किया स्पष्ट :
निर्माता करण जौहर के शो “कॉफ़ी विद करण सीजन 8” में अपनी उपस्थिति के दौरान सारा अली खान ने शुभमन के साथ डेटिंग की अफवाहों को इनकार किया । इसके साथ ही उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि पूरी दुनिया गलत सारा के बारे में बात कर रही है । दरअसल इस एपिसोड के पहले दोनों को ही पेप्स ने साथ में डिनर के लिए जाते देख लिया था जिसके बाद से ही लोग सारा अली खान और शुभमन गिल के साथ होने की बात कर रहे थे ।
हालाँकि सारा अली खान ने उस एपिसोड में सबको ये स्पष्ट कर दिया कि क्रिकेटर Shubman Gill जिस सारा को डेट कर रहे है वो सारा अली खान नहीं बल्कि सारा तेंदुलकर है ।
शुबमन गिल ने एड शीरन से की पुष्टि :
हॉलीवुड के सिंगर एड शीरन और क्रिकेटर Shubman Gill का एक वीडियो वायरल हो गया था । इस वीडियो में Shubman Gill को एड शीरन द्वारा गर्लफ्रेंड के बारे में पूछे जाने पर शुभमन स्पष्ट रूप से ये स्वीकार कर रहे है कि वे सिंगल है और उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है । हालाँकि इस वीडियो को देखने के बाद प्रशंसकों ने शुभमन को झूठा भी कहा क्युकी फैंस को पता था कि वह वर्षों से सारा तेंदुलकर के साथ रिश्ते में हैं ।
Shubman Gill camera par sarasar jhoot bolte hue🤣🤣#ShubmanGill pic.twitter.com/D3GNqs4Dbb
— Isha✨ (@halyconisha) April 5, 2024
भारतीय युवा क्रिकेटर भारतीय क्रिकेटर Shubman Gill फिलहाल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स टीम की कप्तानी कर रहे है । इसके साथ ही वो क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल लुभा रहे है । हालांकि अपने क्रिकेट करियर के अलावा वो अपनी निजी जिंदगी के लिए भी काफी सुर्खियों में बने हुए हैं । अनजान लोगों के लिए वह सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ रिश्ते में थे लेकिन कुछ महीने पहले दोनों के अलग होने की खबरे आनी शुरू हो गई ।
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट सामने आने के तुरंत बाद कई नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है । कई सोशल मीडिया यूजर्स ने डेटिंग लाइफ को लेकर शुभमन गिल की आलोचना शुरू कर दी है । इसके साथ ही उन्होंने शुभमन पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है । रेडिट में ही एक यूजर ने लिखा “फील्ड के बाहर मुझे ये बिल्कुल नहीं पसंद!” तो दूसरे यूजर ने लिखा “दोस्तों मेरा क्रिकेट क्रश अब अभिषेक शर्मा होगा , शुभमन सिर्फ एक प्लेबॉय है ।”