टेक बर्नर के द्वारा बनाई घड़ी Layers ANARC पर चीन का माल होने के आरोप लग रहे हैं । कई समीक्षकों का यह मानना है कि यह घड़ी चीन से इंपोर्ट की गई है । हालाँकि इतने विवादों के बाद अब आरोपों की सच्चाई बताते हुए टेक बर्नर ने इस बारे में सामने आकर बात की है ।
टेक बर्नर के नाम से मशहूर यूट्यूबर श्लोक श्रीवास्तव ने 15 नवंबर 2024 को अपने द्वारा बनाई Layers ANARC स्मार्टवॉच को लांच किया । इस घड़ी को लॉन्च करते समय उन्होंने बहुत बड़े-बड़े दावे किए थे कि उन्होंने और उनकी टीम ने किस तरह बड़े संघर्षों के साथ ये घड़ी बनाई है । मगर उनके इस बात पर काफी सारे यूट्यूबर्स और रिव्यूवर्स को भरोसा नहीं हो रहा है ।
जी हाँ , Layers ANARC के बाजार पर आते ही स्मार्ट वॉच को बहुत सारे रिव्यूवर्स यानी समीक्षकों ने अपने तरीके से घड़ी का रिव्यू दिया है । ज्यादातर लोग घड़ी से काफी प्रभावित लगे पर कुछ रिव्यूवर्स ने तो श्लोक पर झूठा दावा कर चीन का माल “मेड इन इंडिया” कहकर बेचने का इल्जाम लगाया है । कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि Layers ANARC 250 रुपये वाली एक चाइना घड़ी है जिसे टेक बर्नर उर्फ श्लोक श्रीवास्तव अपनी कंपनी का टैग लगाकर 7000 रुपये में बेच रहे हैं ।
Layers ANARC के ऊपर लगे बड़े इल्जाम :
टेक बर्नर द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया स्मार्ट वॉच Layers ANARC पर बहुत सारे समीक्षकों ने चीनी घड़ी होने का इल्जाम लगा दिया है । उनका कहना है कि यह पूरी घड़ी और तो और इसका ऐप भी चीन में डिजाइन किया गया है । Layers ANARC स्मार्ट वॉच की कमियों को बताते हुए कुछ रिव्यूवर ने वीडियो अपलोड की है । इस लिस्ट में गुप्ता इन्फॉरमेशन सिस्टम , ज्ञान थेरेपी , रोहित राज गुप्ता और जैन–जीवे जैसे यूट्यूबर्स शामिल है ।
इन वीडियो में इस यूट्यूबर्स ने दावा किया है कि जिस घड़ी को टेक बर्नर ने स्टेनलेस स्टील से बनाने का दावा किया है वह स्टेनलेस स्टील नहीं बल्कि एल्युमिनियम है । रिव्यूवर्स ने ये भी बताया कि इस घड़ी से कॉल नहीं किया जा सकता सिर्फ और सिर्फ कॉल लिया जा सकता है । इसका मतलब है कि आप इस स्मार्ट वॉच से किसी को भी कॉल नहीं कर सकते हालाँकि अगर किसी की कॉल आई तो उसका जवाब आप जरूर दे सकते है ।
रिव्यूवर्स ने एक-एक करके इस घड़ी की सारी कमियां सामने रख दी । उन रिव्यूवर्स का कहना यह भी था कि इस घड़ी को अगर किसी भी प्रोडक्ट के ऊपर रख हार्ट रेट देखा जाए तो वह उसका भी हार्ट रेट बता रहा है जो कि इस घड़ी की बहुत बड़ी गलती है । इसका मतलब है कि अगर कोई इस घड़ी को किसी निर्जीव चीज के ऊपर भी रख देता है तो वो उसका भी हार्ट रेट बता दे रहा है ।
चाइनीस प्रोडक्ट होने का किया दवा :
एक रिव्यूवर ने तो इस बात का सबूत ही जनता के सामने पेश कर दावा किया की Layers ANARC एक चाइनीस प्रोडक्ट है । इस यूट्यूबर का कहना है कि एप के नाम में उन्हें एक अलग नाम “Apex fit A02” नजर आया जिससे उन्हें शक हुआ । इसके बाद इस चीज की पुष्टि करने के लिए उन्होंने Layers ANARC स्मार्ट वॉच के ऐप को डाउनलोड किया । उन्होंने इस एप के APK फाइल को निकाल के उसका रिव्यू और विश्लेषण किया तो पता चला कि इस एप में थर्ड पार्टी चीनी कंपनी भी शामिल है ।
इतना ही नहीं जब उस यूट्यूबर ने लाइव सपोर्ट से बात करने की कोशिश की तो उनका जवाब तो जरूर आया लेकिन वो जवाब अंग्रेजी में नहीं बल्कि चाइनीस भाषा में था । उनके इन सबूतो पर सबको यकीन होने लगा और शायद इसलिए ही Layers ANARC के मालिक श्लोक श्रीवास्तव ने इसका जवाब देने के बारे में सोचा ।
युटयुबर्स का वीडियो करवाया डिलीट :
Layers ANARC के ऊपर नकारात्मक रिव्यू देने वाले रिव्यूवरो में से एक रोहित राज गुप्ता की वीडियो यूट्यूब से गायब हो गई है । यही वह यूट्यूबर है जिन्होंने टेक बर्नर की बनाई घड़ी और उसके एप के चाइनीस होने का दावा किया था । उनकी वीडियो यूट्यूब से गायब हो जाने के बाद से ही इस पर एक बड़ा विवाद छिड़ गया है ।
जनता कर रही Layers ANARC की आलोचना :
टेक बर्नर की इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है । लोग अब इस बात को मान बैठे है कि Layers ANARC स्मार्ट वॉच के मेड इन इंडिया होने का दावा बस एक झूठ और फ्रॉड है । इसी कमेन्ट सेक्शन में एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा “अगर आप एक झूठ बार-बार बोलोगे तो उससे वह सच नहीं हो जाएगा तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “आलोचना से डर कर जबरदस्ती वीडियो डिलीट करवा कर सोच रहे हो कि तुम पर भरोसा करें ?”। Layers ANARC पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा “यह 7000 की घड़ी नहीं है यह 7000 का स्कैम है ।”
टेक बर्नर ने दिया जवाब :
रिव्यूवर्स को अपने खिलाफ होता देख टेक बर्नर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है ।
अपने वीडियो में टेक बर्नर ने एक बार फिर पूरे मामले को एक झूठा बताया है । उन्होंने कहा कि उनकी लेयर्स वॉच का नाम खराब करने के लिए इसे चाइनीस प्रोडक्ट कहा जा रहा है । उन्होंने अपने प्रोडक्ट पर लगे आरोपों को खारिज खारिज कर बताया कि उनके प्रोडक्ट का नाम कुछ समय पहले ही रखा गया है और उससे पहले उसे मॉडल नंबर Apex fit A02 के नाम से ही बुलाया जाता था । ये वही नाम है जो एप में दिख रहा है ।
माना वह कंपनी भारत से बाहर है और वह मैन्युफैक्चर कर रहे हैं वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे पास भारत में फैक्ट्री खोलने के पैसे नहीं है । टेक बर्नर का कहना है कि वह बिल्कुल सच बोल रहे हैं । उन्होंने हर चीज को साफ रखने की कोशिश की है और यही उनकी सच्चाई है ।