उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने “डिजिटल मीडिया नीति 2024” पेश किया है । राज्य सरकार की इस नीति के तहत इंफ्लुएंसर्स सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करके लाखों रुपये कमा सकते हैं । योगी जी की इस नीति के आते ही कई यूट्यूबर्स के बीच बहस चालू हो गई ।
मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने हाल ही में लोगों को सोशल मीडिया पॉलिसी से अवगत कराया । इस पॉलिसी में बताया गया था कि बड़े बड़े सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार कर उस जानकारी से लोगों को अवगत कराने पर इस नीति के तहत उनके फॉलोवर्स की संख्या के आधार पर उन्हे प्रतिमाह 2 लाख से 8 लाख रुपये तक की आय कमाने का अवसर मिल सकता हैं जिसमे किसी भी सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल शामिल हैं ।
इस नीति के आते ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स मुख्य मंत्री Yogi Adityanath की इस योजना पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे । कई इंफ्लुएंसर्स ऐसे है जो इस नीति का समर्थन कर रहें है तो वहीं कई ऐसे भी इंफ्लुएंसर्स है जो इसकी आलोचना कर रहें हैं । किसी का कहना हैं कि ये टैक्स पटाने वालों के पैसों की बर्बादी है तो कोई इसे एक ऐतिहासिक फैसला मान रहा हैं ।
कई बड़े यूट्यूबरों का इस मुद्दे के चलते बहस भी शुरू हो गया हैं । चलिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स में हो रहे बहस पर नजर डालते है और देखते हैं कि मुख्य मंत्री Yogi Adityanath की इस योजना पर किसका क्या कहना है ?
Dhruv Rathee called CM Yogi Adityanath’s policy a Bribery :
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने राज्य सरकार यानी उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री Yogi Adityanath की योजना पर विवाद करते हुए बताया “उत्तर प्रदेश सरकार कह रही है कि वह सरकार को प्रोमोट करने के लिए प्रभावशाली लोगों को 8 लाख रुपये तक का भुगतान करेगी ।”
ध्रुव राठी ने आगे लिखा “यह एक तरह का वैध रिश्वत है , जो करदाता यानी टैक्स पटाने वाले लोगों के पैसों से दिया जा रहा हैं । इस योजना को मानने वाले यानी ऐसा करने वाले किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति (इंफ्लुएंसर्स) को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जाना चाहिए ।”
Uttar Pradesh Govt is saying it will pay up to ₹8 Lakh to Influencers to promote the govt.
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) August 28, 2024
This is Legalized Bribery.
From Tax Payer's Money.
Any influencer who does this should be publicly shamed.
यह भी पढ़े : अवनीत कौर दे रही ब्रांड्स को धोखा, महीनों तक हुए परेशान… पूरी खबर पढ़े..
इस ट्वीट के आते ही इंफ्लुएंसर्स ध्रुव राठी के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन पर तंज कसने लगे । वित्त-सलाहकार और इंफ्लुएंसर “रेणुका जैन” ने Yogi Adityanath की योजना का साथ देते हुए लिखा “आप सोरोस और उनकी गिरोह से रिश्वत लेते हैं । तो क्या यह ठीक है ? आपके सत्ता विरोधी प्रभाव वाले वीडियो के लिए आपको भुगतान कौन करता है ? हिम्मत है तो आप अपनी पूरी आय का श्रोत भारत और विदेश में दिखाए ।”
You take bribe from Soros and the gang. Is that fine then? Who pays you for your anti establishment influence videos,? Dare you show your entire income india and abroad.
— Renuka Jain (@RenukaJain6) August 28, 2024
उनको जवाब देते हुए ध्रुव राठी ने लिखा “आप जैसे लोगों की मूर्खता देखकर आश्चर्य होता है । मुझे एक भी सबूत दिखाओ कि मैंने सोरोस से पैसे लिए हैं और मैं हमेशा के लिए यूट्यूब वीडियो बनाना बंद कर दूंगा ।”
जिसका एक और जवाब देते हुए रेणुका जैन ने कहा – “फिर अपना आय विवरण दिखाए । आप यूट्यूब रेवेन्यू से इतना पैसा कैसे कमाते हैं? पैसे देने वाला सोरोस नहीं तो फिर कौन है? @अमितशाह से अनुरोध है ध्रुव की आय की जांच करें । उन्हें यूट्यूब को और साथ ही उनके ऑफशोर बैंक खाते को भी अलविदा कहना पड़ सकता है । आप मुफ्त में मोदी से मुकाबला तो नहीं कर रहें हैं ।”
Gaurav Taneja also gave his view on Yogi Adityanath’s new Policy :
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री Yogi Adityanath के योजना पर ध्रुव राठी के ट्वीट आने पर गौरव तनेजा ने भी सीधा सीधा उनको गलत ठहराते हुए ट्वीट किया । उन्होंने Yogi Adityanath जी के समर्थन में बात करते हुए लिखा “तो क्या उन सभी अखबारों और टीवी चैनलों को भी शर्म आनी चाहिए जो सत्ता में किसी भी सरकार को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन दिखाते हैं और फिर उसके लिए सरकार से भुगतान लेते हैं ?”
Should all Newspapers and TV Channels, be also shamed, who show paid ads to promote any govt in power ? https://t.co/SeeuAEB7KU
— Gaurav Taneja (@flyingbeast320) August 28, 2024
Reaction of Akassh Ashok Gupta :
आकाश अशोक गुप्ता ने मुख्य मंत्री Yogi Adityanath के इस योजना का खुले हाथों से समर्थन करते हुए लिखा “ध्रुव, यह हास्यास्पद है कि आप उस हिस्से से कैसे चूक गए जहां यूपी की योजना AAP की पंजाब इन्फ्लुएंसर एम्पावरमेंट पॉलिसी 2023 को प्रतिबिंबित करती है – दस लाख से अधिक ग्राहकों वाले इंफ्लुएंसर्स को 8 लाख रुपये की पेशकश ।”
आकाश ने आगे लिखा ” जब AAP ने करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल इसी उद्देश्य के लिए किया गया तो आपने आसानी से इसे नजरअंदाज कर दिया । हमेशा चयनात्मक आक्रोश (selective outrage) क्यों ? या क्या यह केवल वैध रिश्वतखोरी के रूप में गिना जाता है जब यह आपकी पसंदीदा पार्टी नहीं है ?”
Dhruv, it's funny how you missed the part where UP’s plan mirrors the AAP's Punjab Influencer Empowerment Policy 2023—offering Rs 8 lakh to influencers with over a million subscribers. When AAP used taxpayer money for the same purpose, you conveniently ignored it. Why always a… pic.twitter.com/dgHUOLx0LO
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) August 28, 2024
वहीं सागर राठोर नाम के एक यूजर ने भी ध्रुव राठी के ऊपर दोगलापन का आरोप लगाते हुए लिखा “मुझे उस समय राजस्थान सरकार के लिए आपका ट्वीट नहीं मिला । इतना कपट ?”
I didn’t find your tweet for Rajasthan Government back then. Hypocrisy much? pic.twitter.com/ehFEKvS0L1
— Sagar Rathore (@Sagarrathore_) August 28, 2024