Influencers Exposing Social Media : दुनिया में सोशल मीडिया के पीछे का पागलपन देखते ही देखते इतना बढ़ गया है कि आप जहां देखो वहाँ लोग आपको सिर्फ सोशल मीडिया में व्यस्त नजर आएंगे । ऐसे में यह सोचना भी लाजमी है कि क्या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की जिंदगी वैसी ही है जैसा हमें लगता है ? तो चलिए ऐसे 5 उदाहरणों से इसकी जांच करते हैं ।
Influencers Exposing Social Media :
इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक आप जिधर जाओ उधर इन्फ्लुएंसर्स ही इन्फ्लुएंसर्स हैं । बड़ी गाड़ी, बहुत सारा पैसा, छोटी सी उम्र में सफल जीवन, इनके पास हर वह चीज है जो एक आम आदमी का सपना होता है । भारत के 43% ग्रेजुएट बेरोजगारी से त्रस्त हैं । वह इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को देखकर सोचते होंगे कि उनकी जिंदगी कितनी आलीशान और खुशनुमा है । मगर क्या ये Influencer जो अपनी जिंदगी को इतना मजेदार बता रहे हैं क्या उनकी जिंदगी सच में वैसी ही है या फिर हम सब उनके द्वारा बताएं झूठ को सच मान रहे हैं ।
इंटरनेट में इन्फ्लुएंसर्स की सच्चाई सामने लाने के लिए ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं । इन उदाहरणों को देख सबित होता है कि इन्फ्लुएंसर्स अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए एक झूठा लाइफस्टाइल यानी जीवन शैली पेश करते हैं । तो चलिए इन्हीं उदाहरणों में से 5 उदाहरण लेकर इस सच्चाई से पर्दा हटाते है ।
इन्फ्लुएंसर्स के फर्जी लाइफस्टाइल के 5 उदाहरण :
एल्विश यादव : बिग बॉस से प्रसिद्धि हासिल करने वाले एल्विश यादव शो से बाहर निकलते ही कई बार अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में बने रहे हैं । उनके ऊपर चल रहे कानूनी केसो की वजह से उन्हें 17 मार्च 2024 को एक बार नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था । एल्विश यादव के अरेस्ट होने पर उनकी गिरफ्तारी से परेशान परिजनों ने कई बड़े राज खोले थे ।
Elvish used to rent old cars to showcase extravagance in his YouTube videos and would claim them as his own. He never promoted gambling apps.
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) March 19, 2024
– Ram Avtar Yadav, #ElvishYadav's father. #ElvishArmy pic.twitter.com/OggOOk49DG
एल्विश के माता-पिता ने बताया था कि एल्विश यादव अपने फॉलोवर्स को रहीसी दिखाने के लिए अपनी वीडियो में भाड़े की गाड़ियों का इस्तेमाल किया करते हैं । दुबई में बंगला होने की बात को भी उन्होंने पूरी तरह से नकार दिया था और साथ ही साथ यह भी बताया था कि उनका जो घर बन रहा है वह भी लोन के सहारे बन रहा है ।
यह भी पढ़ें : एलविश यादव की सबसे चहीती फैन हो रही ट्रोल, जानिए क्यों…
तरुण गिल : फिटनेस Influencer तरुण गिल की बात करें तो उन्होंने एक समय में अपनी फिट और स्वस्थ शरीर के दम पर खूब फॉलोवर्स बटोरे थे । उन्होंने 11 नवंबर 2024 को अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करके बताया था कि कम समय में ज्यादा अच्छा शरीर दिखाने के लिए उन्होंने गलत डाइट इंजेक्शन और ड्रग्स का इस्तेमाल किया था ।
इन्ही ड्रग्स और इंजेक्शंस की वजह से वह मौत की कगार में आ गए थे । उन्होंने इन इंजेक्शंस और ड्रग्स का प्रयोग अपने सोशल मीडिया में फॉलोवर्स बढ़ाने और पैसे कमाने के लिए किया था । बता दे तरुण गिल ने खुलासा किया था कि इसी सोशल मीडिया प्रेशर की वजह से उन्हे किडनी फेलियर और लीवर का रिस्क भी हो गया था और डॉक्टर ने उनकी मौत की बात भी कह दी थी ।
एश्ले सिंग सोफी ब्रूया : 2024 में यह खबर आई थी कि इंस्टाग्राम Influencer एश्ले सिंग और सोफी ब्रूया ने अपने ही जिम से 2 करोड़ 63 लाख से ज्यादा की चोरी की थी । कपल ने ये पैसा अपने ही जिम के कस्टमर लॉकर से चोरी किया ताकि वह अपनी शानो शौकत वाली लाइफ सोशल मीडिया में दिखा सके । यह Influencer कपल अपनी जिंदगी को सोशल मीडिया पर और भी मजेदार दिखाना चाहते थे और ज्यादा मजेदार दिखाने के चक्कर में उन्होंने पैसों की चोरी ही कर डाली ।
बादशाह : भारतीय Influencer, रैपर और सिंगर बादशाह ने अपने गाने “पागल है” पर रिलीज के एक ही दिन में 75 मिलियन यानी 7.5 करोड़ व्यूज आने का दावा किया था । उन्होंने बताया था कि 24 घंटे के अंदर ही उनके गाने के व्यूज ने टेलर स्विफ्ट और बीटीएस जैसे आर्टिस्ट को पीछे कर दिया है । लोगों ने उनके दावे को मान भी लिया था पर बाद में कुछ लोगों ने यह दावा किया कि बादशाह व्यूज खरीद कर यह झूठा दावा कर रहे हैं ।

बादशाह ने यूट्यूबर राज शमानी के एक पॉडकास्ट में यह माना कि उन्होंने उस गाने के प्रमोशन के लिए पूरे 72 लाख रूपयों का विज्ञापन कराया था । बादशाह ने यह भी बताया कि इस विज्ञापन के लिए उन्होंने कुल 3 एजेंसी को पैसे दिए थे । साथ ही इंटरनेशनल स्टार “अरियाना ग्रांडे” के ऊपर भी 60% फर्जी इंस्टाग्राम फॉलोवर्स रखवाने का इल्जाम लगा था ।
RJ सिमरन : सोशल मीडिया में प्रसिद्ध Influencer RJ सिमरन अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर काफी खुश नजर आया करती थी । उनके फैंस उनकी खुशनुमा जिंदगी देख उन्हें प्यार से जम्मू की धड़कन बुलाया करते थे । अपनी इतनी अच्छी जिंदगी दिखाकर उन्होंने 7.5 लाख फॉलोवर्स भी कमाए थे । इतनी फैन फॉलोइंग होने के बाद भी वह और प्रसिद्धि के चाह में नाखुश ही थी । इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर उन्होंने 25 दिसंबर को अपने ही घर में अपनी जान दे दी ।

यह भी पढ़ें : सिमरन सिंह की मौत पर क्यों आ रहा पूरव झा का नाम ?