इंडियास गॉट लेटेंट की हो रही वापसी, बलराज घई के पिता ने दिए संकेत ?

Indias Got Latent Comeback : India’s Got Latent के पूरे एपिसोड इस शो के मालिक समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिया है । हालांकि हाल ही में बलराज सिंह घई के पिता परमजीत सिंह घई ने सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड कर इंIndia’s Got Latent शो की वापसी के बारे में कुछ संकेत दिए हैं ।

समय रैना का मशहूर शो India’s Got Latent विवादों से पूरी तरह से घिरा हुआ है । आए दिन इस शो से जुड़ी कोई ना कोई नई खबरें आती ही रहती है । कभी सुप्रीम कोर्ट रणवीर अल्लाहबादिया को फटकार लगाती है तो कभी समय रैना को कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया जाता है ।

इन्हीं लगातार विवादों के चलते समय रैना ने हीं सारे के सारे एपिसोड अपने यूट्यूब चैनल से ही डिलीट कर दिए । इसके बाद से ही शो के चाहने वाले फैंस के मन में यह सवाल आते रहते हैं कि क्या कभी यह मशहूर शो India’s Got Latent वापस आएगा ? हालांकि हाल ही में बलराज सिंह घई के पिताजी ने इस शो से जुड़ा एक अपडेट दिया है ।

जितने भी India’s Got Latent के फैंस है उन्हें यह बात जरूर पता होगी कि इंडियास गॉट लेटेंट के सारे के सारे एपिसोड हैबिटेट में शूट हुए थे । बता दे की “हैबिटेट” एक रेस्टोरेंट और परफॉर्मेंस वेन्यू है जहां कई सारे प्रोग्राम जैसे स्टैंड अप कॉमेडी, ओपन माय शो का आयोजन किया जाता है और इसके मालिक खुद बलराज सिंह घई है ।

Indias Got Latent Comeback ?

बलराज घई के पिताजी रमजीत सिंह घई ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया है । इस वीडियो में उन्होंने कहा “पापा घई के नाम से आप मुझे जानते हैं । आपको मैंने हैबिटेट दिया, हंसी दी, जिंदगी में मजाक दिया । यह सभी नौजवान, यह क्या कर रहे हैं ? यह सभी नौजवान आपको सिर्फ असली और अनफिल्टर्ड हंसी दे रहे हैं । क्या हम अब हंसी मजाक के लिए भी बाधाएं लगाएंगे ?”

इसी वीडियो में उन्होंने आगे कहा “दोस्तों यही से शुरुआत होती है हंसी मजाक की चाहे वह शायरी, कविता, मुशायरा, व्हाइट वॉल स्क्रीनिंग या कुछ भी हो । आप सभी रचनात्मक युवाओं का स्वागत है । निश्चिंत रहें, अच्छी चीजों को कभी दबाया नहीं जा सकता । आप सभी का हैबिटैट में स्वागत है ।”

बलराज सिंह घई ने की पिता की सराहना :

बलराज भाई को भी उनके पिता की यह वीडियो बहुत अच्छी लगी । उन्होंने कमेंट कर अपने पिताजी की सराहना की । उन्होंने कमेंट में लिखा “धन्यवाद पापा, मेरे जीवन में सकारात्मक और हंसी हमेशा आप और मम्मी से ही आई है । अपने प्यार और उदारता से हैबिटेट का लगातार समर्थन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।”

Balraj Ghai’s Reply | Image Credit : Instagram

बलराज के अलावा उनके इस वीडियो के नीचे बहुत सारे और भी लोगों ने कमेंट किया है । कोई कमेंट करके पूछ रहा हैं कि क्या सच में India’s Got Latent वापस आ रहा है ? तो कोई इस शो को वापस लाने के लिए अनुरोध कर रहा है । रफ्तार जैसे बड़े सिंगर ने भी उनके इस वीडियो के नीचे कमेंट किया है ।

People’s Comment on his Post | Image Credit : Instagram
क्या है हैबिटेट ?

दरअसल हैबिटेट एक संगठन है या कहे एक कॉमेडी क्लब है जिसके मालिक है बलराज सिंह घई । इस कॉमेडी क्लब हैबिटेट में कई तरह के लाइव शो जैसे स्टैंड अप कॉमेडी, ओपन माइक शो का आयोजन होता है । इसके अलावा लाइव शो के साथ-साथ यह भोजन और कोल्ड ड्रिंक की भी सुविधा प्रदान करते हैं ।

उड़ रहा मज़ाक :

India’s Got Latent के कारण चल रहे विवाद के चक्कर में भारत की जनता सरकार के ऊपर बहुत सारे सवाल उठा रही है । कई लोगों का कहना है कि भारत देश के अंदर बहुत सारे ऐसे मुद्दे है जिनपर कार्यवाई होनी चाहिए लेकिन कार्यवाई हो रही है इंडियास गॉट लेटेंट जैसे शो पर जो असल में कोई मुद्दा है ही नहीं । इसके अलावा देश में बहुत सारे समस्याएं है जिनके ऊपर सरकार को कुछ कदम उठान चाहिए ।

India’s Got Latent के विवाद के ऊपर सभी की नजरे हैं । यहाँ तक कि लोग सुप्रीम कोर्ट यानी उच्च न्यायालय की आलोचना करने से भी नहीं रुक रहे है । कई लोग को उच्च न्यायालय का मज़ाक बना दे रहे है कि ज्यादा महत्वपूर्व मुद्दों पर फैसला सुनने में कोर्ट सालों साल लगा देती है लेकिन इंडियास गॉट लेटेंट के मुद्दे पर कोर्ट तुरंत फैसला सुन रही है ।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :