इंडियाज गॉट लेटेंट को बंद करवाने के पीछे है कोई मकसद या है कोई गहरी साजिश ?

India’s got Latent ban : समय रैना के शो India’s got Latent में हो रहा विवाद अब हाथ से निकल गया है । सरकार जिस तरह से एक्शन ले रही है उससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो गया है कि यह एक्शन सिर्फ किसी जरूरी मुद्दे से भटकाने के लिए लिया जा रहा है ।

India's got Latent controversy
India’s got Latent judges of particular episode | Image Source : Instagram

India’s got Latent में हो रहे बवाल पर अब गवर्नमेंट ने सख्त कार्रवाई करनी चालू कर दी है । बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब में आने वाले शो India’s got Latent के ऊपर केस फाइल कर दिया है । यह केस तीन चार लोगों पर नहीं बल्कि पूरे 30 -40 लोगों के खिलाफ किया गया है । जो भी इस शो में पहले एपिसोड से छटवें एपिसोड तक जुड़े हुए हैं उन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है । मुख्यमंत्री खुद इस मामले में FIR कर बैठे हैं ऐसे में गवर्नमेंट ऑर्डर की वजह से इस एपिसोड को यूट्यूब ने भी हटा दिया गया है ।

ऐसे में गवर्नमेंट के द्वारा India’s got Latent पर हो रही कड़ी कार्यवाही पर लोगों का संदेह होना शुरू हो गया है । लोगों का कहना है कि गवर्नमेंट जरूर कोई ना कोई मुद्दा छुपाने के लिए इस विवाद को बढ़ावा दे रहे हैं । इस बात को मान लोग मिम्स बना रहे हैं । इन्हीं संदेहों पर अब कुछ युटयुबर्स ने सामने आकर बात की है और समय रैना के शो इंडियास गॉट लेटेंट के बैन का विरोध भी किया है ।

India’s got Latent ban : Youtubers are suspicious after quick actions
ध्रुव राठी :

ध्रुव राठी में गवर्नमेंट पर शक करते हुए कहा “हो सकता है कि मुझे रणवीर या समय का कंटेंट पसंद ना हो, लेकिन जिस तरह से राजनेता, मीडिया, एंकर, पुलिस और पूरा मशीनरी उन्हें परेशान कर रहा हैं वह अस्वीकार्य, गलत और संदिग्ध है” । ध्रुव राठी ने आगे लिखा “ऐसा लगता है कि यह असली मुद्दे से ध्यान भटकाने और खतरनाक सेंसरशिप लाने का एक एजेंडा है, कल मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने की खबर को न्यूज़ चैनलों से पूरी तरह से हटा दिया गया, ये खबर रणवीर और इंडियाज गॉट लेटेंट की खबर दिखा कर दबा दी गई ।

अर्पित शर्मा :

अर्पित शर्मा ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा की कार्यवाही की रफ्तार को देखते हुए ट्वीट कर लिखा “हिमंत विश्व सरमा अपनी पुलिस को गुवाहाटी से मुंबई भेजने की जगह गुवाहाटी से मणिपुर भेज देते, टाइम तो बचता ही पर उसके साथ-साथ थोड़ी इज्जत भी बढ़ जाती ।

हर्ष पंजाबी :

इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर हर्ष पंजाबी ने लिखा “India’s got Latent जैसा शो भारत में चलना मुश्किल है. ऐसी टिप्पणी के लिए बियर बाइसेप्स और अन्य को जवाबदेह ठहरना महत्वपूर्ण है । लेकिन राजनेताओं और पुलिस का इसमें शामिल होना बहुत ही विचित्र बात है” । तो वही एक दूसरा ट्वीट कर हर्ष ने लिखा “इस देश में एक 17 साल का लड़का नशे में धुत होकर अपने पॉर्श(कार) से दो लोगों को मार सकता है वह ठीक है लेकिन अगर कोई अश्लील मजाक करें तो पूरा सिस्टम आपको जेल में डालना चाहेगा, मूर्खता अब अपने चरम पर है ।”

Harsh Punjabi on India’s got Latent | Image Source : X (Twitter)

नीरज वालिया :

सॉफ्टवेयर इंजीनियर और इनफ्लुएंसर नीरज वालिया ने लिखा “US और चीन वहां AI (आर्टिफिसियल इंटेलीजेन्स) की रेस में लगे हुए हैं और भारत X (ट्विटर) पर समय और रणवीर को जेल में डालने की बात कर रहा है, India’s got Latent से ही तो सारा यूथ (युवा) खराब हो रहा है, अतुल सुभाष वाला केस भूल गए क्या सब ? वो इंसाफ दिला रहे थे न एक महीने पहले मिला नहीं इंसाफ अब तक, सोचा याद दिला दूं” । तो एक दूसरे ट्वीट कर के नीरज वालिया ने सरकार के एक्शन पर सवाल उठाया हैं ।

Neeraj Walia on India’s got Latent | Image Source : X (Twitter)

मोहक मंगल :

एक बार फिर से मोहक मंगल ने रणवीर और India’s got Latent को सपोर्ट करते हुए और सरकार को ऐसे जल्द बाजी में एक्शन लेने पर तंज कसते हुए लिखा “काश रणवीर ने AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स), शहरों के बुनियादी ढांचे या सफाई पर कोई जोक सुनाया होता तो वो सारी समस्याएं तुरंत ही हल हो जाती” ।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :