IIT Baba ने पाकिस्तान को जीताया मैच, फैंस ने की आलोचना :

IIT Baba Prediction : अभय सिंह उर्फ IIT Baba ने हाल ही में रचित्रों के एक स्ट्रीम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की भविष्यवाणी की है । उनकी इस भविष्यवाणी की चर्चा चारों ओर हो रही है । यहाँ तक कि कई लोग उन्हे उनकी भविष्यवाणी के लिए ट्रोल भी कर रहे है ।

IIT Baba aka Abhey Singh | Image Source : Google

क्रिकेट जगत के किसी भी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान टीम की भिड़ंत एक ऐतिहासिक भिड़ंत होती है । ऐसे में एक बार फिर यह दोनों टीम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आपस में भिड़ने को तैयार हैं । 23 फरवरी 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है और फैंस इसके लिए काफी उत्साहित भी है ।

IIT Baba Prediction :

इसी बीच अब महाकुंभ के दौरान सुर्खियों में आए IIT Baba उर्फ अभय सिंह की एक भविष्यवाणी पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो गई है । दरअसल IIT Baba ने यूट्यूब पर रचित्रों के एक स्ट्रीम के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता की घोषणा कर दी है । उन्होंने कहा है कि इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान जीतेगी और भारत को हार का सामना करना पड़ेगा ।

स्ट्रीम में आए थे IIT Baba :

रचित्रों ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसकी शुरुआत में उन्होंने बताया कि IIT Baba के ऊपर बहुत सारे मीम बनाए जा रहे हैं । इसके बाद उन्होंने कहा “क्यों न खुद IIT Baba को ही उनके मीम पर रिएक्ट करने के लिए बुला लिया जाए । यह कहते ही उन्होंने IIT बाबा उर्फ अभय सिंह को अपने स्ट्रीम में बुला लिया । इस स्ट्रीम में IIT Baba और रचित्रों दोनों IIT Baba के ऊपर बने मीन को देख रहे थे और उस पर रिएक्ट कर रहे थे ।

इसी दौरान रचित्रों ने IIT Baba को उनके क्रिकेट से जुड़ा एक मीम दिखाया जिस पर बात करते हुए IIT बाबा ने बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी । दरअसल ईट बाबा ने कहा “इस बार मैं पहले से बोल रहा हूँ, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी । चाहे विराट कोहली या सबको एड़ी चोटी का जोर लगाने बोल दो, जीत के दिखा दो । मैंने मना कर दिया अब नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी । भगवान बड़े हो कि तुम अब देखा जाएगा ।” इसका मतलब है कि IIT बाबा के अनुसार भारत और पाकिस्तान के इस भिड़ंत में इस बार पाकिस्तान की टीम बाजी मारने वाली है ।

IIT Baba हुए ट्रोल :

हालाँकि IIT बाबा के इस भविष्यवाणी से विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस या कहे पूरी भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस थोड़े नाराज है । कई यूजर्स ने IIT बाबा को उनकी इस भविष्यवाणी के लिए ट्रोल भी किया था । एक यूजर ने IIT Baba को ट्रोल करते हुए लिखा ” ज्यादा पढ़ाई करना भी खतरनाक होता है” तो वही एक अन्य यूजर ने लिखा “वह कर्मा पर विश्वास करते है और शर्मा पर ।”

IIT Baba & Rachitro during Stream | Image Source : Youtube

IIT Baba ने जिताया था T20 वर्ल्ड कप 2024 ?

महाकुंभ के दौरान एक रिपोर्टर ने IIT बाबा से सवाल पूछा था कि क्या आप क्रिकेट देखते हैं ? इस पर बाबा ने जवाब दिया था “देखा था मैंने बीच में, मैने थोड़ा बहुत इनको जिताया भी था ।” उनके जवाब पर फिर रिपोर्टर उनसे पूछते हैं कि क्या आप यहां से बैठ के जीत देते हैं ? इस पर बाबा कहते हैं “हां, यह T20 वर्ल्ड कप में मैंने किया था । मैं उसको बार-बार बोल रहा हूँ यार हार्दिक को बॉल दे भाई, हार्दिक को बॉल दे भाई, दे ही नहीं रहा है वो रोहित शर्मा अलग ही जा रहा है ।”

उनके इस जवाब पर फिर रिपोर्टर उनसे कहते हैं “यह लोग सुनेंगे कहेंगे कि नहीं कि बाबा के दिमाग में लगता है संतुलन खराब हो गया है । यहां बैठकर कैसे जीता दिया उन्होंने । आप ड्रेसिंग रिंग में तो नहीं थे ।” रिपोर्टर के इस सवाल पर IIT Baba एक तकनीक के बारे में बताते हैं और कहते हैं हमने ऐसे ही रोहित शर्मा से बात की थी ।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :