फूकरा इंसान और भारती सिंह जैसे कई बड़े युट्यूबर्स फंसे 500 करोड़ के स्कैम में :

HIBOX एक ऐसा ऐप जिसने लोगों के पैसों से प्यार और लालच का फायदा उठाकर उनसे 500 करोड़ की ठगी कर दी है । इस ठगी के लिए ऐप ने कई बड़े-बड़े युटयुबर्स की मदद ली थी जिसके चलते कई फेमस युटयुबर्स और कई फेमस इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स को पुलिस ने नोटिस भेज दिया है । इसके चलते उन सबके ऊपर स्कैमर का ठप्पा लग गया है ।

HIBOX APP LOGO | Image Credit : Google

भारत में आजकल स्कैम और स्कैमर बहुत ज्यादा बढ़ गए है । स्कैमर्स भोले भाले लोगों के साथ धोखा धड़ी करके उनके बैंक अकाउंट तक खाली कर देते है । ठीक उसी तरह मार्केट में ऐसे बहुत सारे फ्रॉड एप्स भी है जो लोगों को पैसों का लालच देकर उनके साथ स्कैम कर लेते है । इन फ्रॉड एप्स की तरह हाल ही में एक ऐसा एप मार्केट में ट्रेंड कर रहा है जिसने अपने इन्वेस्टर्स के साथ बहुत बड़ा स्कैम कर दिया है । साथ ही इस एप ने अपने इन्वेस्टर्स के साथ लगभग 500 करोड़ की ठगी की है । इस स्कैम करने वाले एप का नाम है “HIBOX” ऐप ।

HIBOX ऐप ने युट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स की मदद लेकर अपने आप को पूरे भारत में मशहूर किया और जन जन तक अपनी पहचान बनाई । उन्होंने कई बड़े बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अपने ऐप HIBOX को प्रमोट करने के लिए पैसे दिए जिससे आम जनता और व्यूवर्स के बीच यह ऐप कम समय में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गया लेकिन इसके बाद इस ऐप ने जो किया वो बहुत शर्मनाक था ।

जी हाँ , ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बटोर लेने के बाद HIBOX ऐप की टीम ने अपनी असल साजिश को अंजाम दिया और अपने लगभग 30000 से भी ज्यादा कस्टमर्स के साथ धोखा धड़ी कर उनके पैसे फंसाकर उन्हें पैसे वापस ही नहीं दिए ।

यह भी पढ़े : यूट्यूबर मोहक मंगल ने किया फिट्नेस इंफ्लुएंसर रजत दलाल का भंडाफोड़ : पूरी खबर पढ़े…

कौन-कौन से युटयुबर्स है इस फ्रॉड में शामिल? :

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को 5 यूट्यूबर्स के खिलाफ समन जारी किया है और उन्हें नोटिस भेजा है जिसमें एलविश यादव , अभिषेक मल्हान , भारती सिंह जैसे बड़े बड़े इन्फ्लुएंसर्स शामिल है । दरअसल दिल्ली पुलिस को इन इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ 500 करोड़ के फ्रॉड करने वाले HIBOX ऐप को प्रमोट करने के लिए कंप्लेन आई थी ।

हालांकि इस मामले में एलविश यादव , अभिषेक मल्हान , भारती सिंह के अलावा और भी कई बड़े युटयुबर्स शामिल है जैसे सौरव जोशी, पूरव झा , हर्ष लिम्बाचिया , लक्ष्य चौधरी, अमित, आदर्श सिंह और दिलराज सिंह रावत । इन्हीं इन्फ्लुएंसर्स ने अपने वीडियो में इस HIBOX ऐप को प्रमोट कर जनता को इसमे इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया था जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने उन सबको सामने पेश होने को कहा है ।

बता दे इस ऐप में 30000 इन्वेस्टर्स है और उनसे करीब 500 करोड़ की रकम का फ्रॉड सामने आ रहा हैं । HIBOX मोबाइल ऐप को प्रमोट करने और उसमें पैसे इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित करने के लिए 500 से ज्यादा लोगों ने इन इनफ्लुएंसर्स के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई है ।

HIBOX मोबाइल ऐप ने कैसे की 500 करोड़ की ठगी ?

HIBOX मोबाइल ऐप एक तरह का मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे एक बड़ी सोची समझी ठगी को अंजाम देने का जरिया कहा जा सकता है । दरअसल HIBOX ऐप अपने कस्टमर को रोज का 1% से 5% तक का मुनाफा देने का वादा करता था यानी महीने के लगभग 30% से 90% तक का मुनाफा । ऐसे में कंपनी ने अपने प्रचार प्रसार में बहुत खर्चा किया । इसके बाद इन्होंने इस लालची स्कीम के चलते लोगों को लालच दे दे कर बहुत कम समय में ही ढेर सारे कस्टमर्स बटोर लिए थे ।

Scam | Image Credit : Pexels

इस ऐप की मार्केटिंग के लिए कंपनी ने बहुत बड़े और फेमस युटयुबर्स और इनफ्लुएंसर्स को चुना था । ऐप लॉन्च होने के कुछ महीनो तक उन्होंने अपने कस्टमर को रिटर्न भी दिया पर फिर उन्होंने अपनी सोची समझी साजिश के तहत लोगों के पैसे वापस देना ही बंद कर दिया । इस ऐप ने लोगों के पैसे मेंटेनेंस , ग्लिच , कानूनी मुसीबत और GST के बहाने से रोक दिया जिस कारण ऐप से पैसे निकालना मुश्किल ही हो गया ।

इन सारे बहानों की मदद से इस ऐप ने जनता के साथ कुल मिलाकर पूरे 500 करोड़ की ठगी की है । बता दे यह ऐप फरवरी 2024 को लांच किया गया था और इसके पीछे चेन्नई के 30 साल के “शिवराम” थे । इस ऐप ने जुलाई तक लोगों के पैसों का हाई रिटर्न दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे जुड़े । मगर फिर जुलाई के महीने के बाद से इस ऐप से पैसे ट्रांसफर होने ही बंद हो गए ।

इस मामले में मास्टरमाइंड शिवराम को अरेस्ट कर लिया गया है पर इसको प्रमोट करने वाले बड़े बड़े यूट्यूबर्स के ऊपर मामला जारी है । लोगों को इस ऐप में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित करने के कारण लगभग 500 से ज्यादा कंप्लेंट्स उन यूट्यूबर्स के ऊपर रजिस्टर हुई है ।

इस मामले में DCP ने दिया बयान :

IFSO स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस यानी DCP ने इस मामले पर बहुत बड़ा बयान दिया हैं । DCP हेमंत तिवारी ने कहा “HIBOX मोबाइल ऐप एक प्रकार से सोची समझी ठगी का हिस्सा है । ऐप की टीम ने पहले तो अपने इन्वेस्टर्स को 1% से 5% तक का मुनाफा बता कर उन्हें आकर्षित किया फिर कुछ महीनों तक उन्होंने और भी ज्यादा यूजर्स पाने के लिए हाई प्रॉफिट में पैसे रिटर्न भी दिए । मगर जैसे ही कस्टमर और बढ़े तो उन्होंने यानी ऐप की टीम ने अपनी साजिश को अंजाम देते हुए लॉन्च के लगभग 5 महीने के बाद यानी जुलाई के बाद से ही इन्वेस्टर्स के पैसे अटका दिए ।

फरवरी 2024 में इस ऐप की टीम ने लॉन्च के बाद से जुलाई तक हाई रिटर्न में पैसे दिए पर जुलाई के बाद कभी टेक्निकल ग्लीच , कभी कानूनी समस्या तो कभी जीएसटी का बहाना देकर कस्टमर के पैसे अटका दिए जिससे ऐप से पैसे ट्रांसफर करना या निकालना लगभग नामुमकिन हो गया ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :