क्या रजत दलाल आ गए जेल की कैद से बाहर ?

पिछले दिनों Rajat Dalal का एक छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था जिसके चलते उन्हे जेल जाना पड़ा था । अब लगभग एक महीने बाद वो जेल से छूट गए है ।

Rajat Dalal
Rajat Dalal | Photo Credit : @rajat_9629/Instagram

बॉडी बिल्डर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Rajat Dalal ने महज 19 साल के छात्र “ध्यान” को उसके घर से किड्नैप कर लिया और उसके साथ मनमानी और बदसलूकी की । इस पूरी घटना की विडियो भी सामने आई थी जिसके बाद पुलिस ने इस केस में तुरंत ही एक्शन लिया था । पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर बॉडी बिल्डर Rajat Dalal और उनके 2 दोस्त को धर दबोचा था ।

बॉडी बिल्डर Rajat Dalal ने इंस्टाग्राम में की हलचल :

“ध्यान” नाम के पीड़ित लड़के से बदसलूकी के केस में Rajat Dalal लगभग 25 दिन पुलिस की हिरासत में थे और तब से ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई भी हलचल नहीं थी । मगर आज अचानक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में 2 वीडियो पोस्ट हुई है । इस चीज से ये उम्मीद की जा रही है कि रजत दलाल जेल से बाहर आ चुके है । हालाँकि इस चीज की पुष्टि अभी तक किसी भी शख्स ने नहीं की है , हो सकता है कि ये वीडियो पहले की हो और पुरानी हो ।

Rajat Dalal’s Instagram Story | Video Credit : @rajat_9629/Instagram

Rajat Dalal ने किया जेल से आने के बाद पोस्ट :

रजत दलाल के इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट किए गए पहले विडियो में एक कुत्ता नजर आ रहा है । उस कुत्ते के सिर पर कोई हाथ सहला रहा है तो वहीं पोस्ट की गई दूसरी विडियो में खुद Rajat Dalal दिखाई दे रहे है । वो अपने हाथ में केले लिए हुए है और उन केलों को वो अपने हाथ से गाय को खिला रहे है । बता दे इससे पहले उन्होंने यह केस होने से पहले यानी 4 जून को इंस्टाग्राम में आखिरी बार कुछ पोस्ट किया था ।

क्या था पूरा मामला ?

जिस पीड़ित लड़के “ध्यान” के साथ रजत दलाल ने अत्याचार किया था उस हरकत को करने का कारण कुछ अजीब था । दरअसल वो पीड़ित लड़का “ध्यान” उसी जिम में जाता था जिस जिम मे रजत दलाल भी जाते थे । एक दिन उस लड़के ने रजत दलाल के साथ जिम में सेल्फ़ी ली और फिर उसने उस तस्वीर को 1 जून को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया । हालाँकि उस लड़के ने इस पोस्ट के कैप्शन में कुछ ऐसा लिख दिया जिससे रजत दलाल आग बबुला हो गए और उन्होंने ये कदम उठा लिया ।

दरअसल ध्यान ने उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा – “हर सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है ।” इस पोस्ट को देखते ही Rajat Dalal नाराज और गुस्सा हो गए और फिर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर “ध्यान” को किड्नैप कर लिया ।

Rajat Dalal torturing the 19 year old kid | Video Credit : @rajat_9629/Instagram

इस विडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस 19 साल के लड़के “ध्यान” के ऊपर रजत दलाल किस प्रकार से अत्याचार कर रहे है । पहले तो रजत ने अपने 2 3 दोस्तों के साथ मिलकर उसे किड्नैप किया फिर उसे अपने कार में बिठाकर एक सुनसान जगह ले गए । हालाँकि उनके अत्याचार का लेवल यही तक सीमित नहीं था । रजत दलाल और उनके दोस्तों ने ध्यान को खूब पीटा । यहाँ तक कि इन लोगों ने उसके ऊपर पेशाब तक कर दिया और उसके मुंह में गोबर रगड़ दिया ।

हालाँकि जब ये बात और वीडियो थोड़ी वायरल हुई तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और रजत दलाल समेत उनके 2 दोस्तों कुणाल राणा और शिवम मलिक को गिरफ्तार कर लिया ।

Rajat Dalal
Rajat Dalal | Photo Credit : @rajat_9629/Instagram

जब पीड़ित छात्र “ध्यान” के माता-पिता ने Rajat Dalal के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई तो उन्हे पुलिस का सहयोग भी तुरंत मिला जिसकी मदद से रजत दलाल और उनके दोस्तों की गिरफ़्तारी हो सकी । मगर कुछ ही समय बाद तुरंत रजत और उनके दोस्तों कुणाल राणा और शिवम मलिक को जमानत मिल गई और वो जेल से बाहर आ गए ।

तुरंत जमानत मिल जाने की वजह से ध्यान के माता पिता ने कहा – “हमें डर है कि कहीं वो फिर से आकर ऐसी हरकत न करे ।” इसके साथ ही ध्यान के परिवार वालों ने पुलिस से सुरक्षा देने की भी गुहार लगाई है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :