यूट्यूब के सितारे Harsh Beniwal और टेलीविजन की दुनिया की पसंदीदा अभिनेत्री शिवांगी जोशी जल्द ही नई सीरीज “हार्टबिट्स” के लिए साथ नजर आने वाले हैं। इस सीरीज की पहली झलक सामने आ गई है।
शिवांगी जोशी ने अपना प्रसिद्ध टीवी सीरियल “बरसातें” खत्म करने के बाद यूट्यूबर Harsh Beniwal के साथ एक सीरीज की घोषणा की है। सीरीज का नाम है “हार्टबिट्स” । सीरीज का पहला पोस्टर दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया है । यह सीरीज MX प्लेयर पर 29 नवंबर से मुफ्त में देखने को मिल जाएगी । यह शो एक तरह का मेडिकल ड्रामा होगा जिसमें दोनों ही एक्टर इंटर्न डॉक्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे ।
बता दें, ड्रामे यानी “हार्टबिट्स” का ट्रेलर शो के मेकर्स ने 27 नवंबर को रिलीज कर बताया कि शो 29 नवंबर को रिलीज किया जाएगा । यह मेडिकल ड्रामा एमएक्स प्लेयर पर शुक्रवार से उपलब्ध हो जाएगा जिसके लिए Harsh Beniwal के फैंस काफ़ी उत्सुकता से शो के आने का इंतजार कर रहे है ।
“हार्टबिट्स” शो का ट्रेलर यहां देखें :
शो का ट्रेलर 27 नवंबर को Harsh Beniwal ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया । इस शो में हर्ष बेनीवाल एक छोटे शहर के लड़के अक्षत का किरदार निभा रहे हैं जिसने अपने लिए बड़े-बड़े सपने देखे हैं । उन सपनों को पूरा करने के लिए वह उसे छोटे से शहर से ऐसी जगह पहुंचते हैं जो उनकी अपनी दुनिया से बिल्कुल अलग है ।
तो वही Harsh Beniwal की कोस्टार शिवांगी जोशी की बात करें तो वह “सांझ” का किरदार निभा रही है । ऐसी लड़की जिसके पास पहले से सब कुछ है पर जिंदगी में वह और भी बहुत कुछ हासिल करना चाहती हैं । शो में शिवांगी का किरदार सांझ, हर्ष बेनीवाल के किरदार अक्षत से बिल्कुल उल्टा है । दोनों में बस एक ही समानता है कि दोनों खूब नाम कमाना चाहते हैं । इस शो में दोनों ने ही मेडिकल प्रोफेशनल इंटर्न डॉक्टर का किरदार निभाया है, जो एक दूसरे को पसंद तो करते हैं पर अलग-अलग तौर तरीके रखने की वजह से साथ नहीं आ पाते ।
क्या होगी शो की कहानी?
Harsh Beniwal के इस शो “हार्टबिट्स” में हमें उनके किरदार अक्षत की जिंदगी के पन्नों से रूबरू कराया जाएगा । शो के ट्रेलर में बताया गया कि हर्ष और शिवांगी का किरदार अक्षत और सांझ, गायत्री देवी हॉस्पिटल में इंटर्न है । जहां हॉस्पिटल के द्वारा घोषणा की जाती है की इंटर्नशिप खत्म होने के बाद सबसे अच्छे हॉस्पिटल इंटर्न को रिकमेंडेशन लेटर के साथ-साथ 20 लाख रुपए की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी । इस घोषणा पर सारे इंटर्न्स इसे हासिल करने की जद्दो–जहत में लग जाते हैं । इस बीच हुए दोस्ती, झगड़ा, मुसीबत, प्यार और मुकाबले की कहानी हमें इस शो में देखने को मिलेगी ।
इसके अलावा ट्रेलर में यह भी दिखाया गया कि Harsh Beniwal का इस शो में निभाया गया किरदार डॉक्टरी के पढ़ाई करने के कारण बहुत ज्यादा कर्ज में डूबा हुआ है और अगर वह यह स्कॉलरशिप हासिल कर लेगा तो उसकी जिंदगी की एक बड़ी समस्या का हल निकल जाएगा । अब शो के ट्रेलर में यह तो दिखाया गया की स्कॉलरशिप में 20 लाख रुपए मिलने वाले हैं पर वह 20 लाख आखिर किसको मिलेंगे यह जानने के लिए शो देखना पड़ेगा ।
ट्रेलर को देख समझ आता है की शो “हार्टबिट्स” की कहानी में हमें दोस्ती, दुश्मनी, वफादारी, गुस्सा, झगड़ा और प्यार सब कुछ का एक बहुत ही अच्छा संयोजन देखने को मिलेगा । हार्टबीट के ट्रेलर ने जनता को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अक्षत अपने सपने पूरे कर पाएगा या उसकी इच्छाएं और प्यार पीछे रह जाएंगी ?
शो के आर्टिस्ट :
“हार्टबिट्स” mx प्लेयर शो में Harsh Beniwal और शिवांगी जोशी लीड किरदार निभाते नजर आ रहे हैं पर उनके साथ-साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवराज दुआ, श्रेया कालरा, निशांत मलकानी, अनमोल और तसनीम खान भी जरूरी किरदार निभा रहे हैं ।
शो हार्टबिट्स के लिए वायरल सिंगर रितो रीबा ने “ना मुझको पता” नाम से गाना गया है । हर्ष बेनीवाल की इस शो हार्ट बिट्स को रस्क मीडिया ने प्रोड्यूस किया है और “डॉट एंड की” स्क्रीनकेयर ने प्रेजेंट किया । बता दें, शो अब Mx प्लेयर के ऐप पर देखे जाने के लिए उपलब्ध है ।
हर्ष बेनीवाल की हो रही तारीफ:
यूट्यूबर Harsh Beniwal के शो “हार्टबिट्स” के ट्रेलर लॉन्च होने पर उनके दोस्तों और परिवार वालों ने उनको बधाइयां दी है। उन्होंने हर्ष के शो का ट्रेलर अपने-अपने स्टोरी में शेयर कर हर्ष को उनके शो के लिए ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दी है । इस लिस्ट में पूरव झा, मयंक मिश्रा, गौरव अरोड़ा, प्रिया बेनीवाल जैसे लोग शामिल हैं।
Harsh Beniwal :
Harsh Beniwal भारतीय यूट्यूबर, अभिनेता और हास्य कलाकार है । उन्होंने साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में आधिकारिक तौर पर अभिनय की दुनिया में अपना डेब्यू किया था । उन्होंने अपना कैरियर यूट्यूब में हास्य कलाकार के रूप में जुलाई 2015 में शुरू किया और तब से अब तक उन्होंने काफी पॉपुलर प्रोजेक्ट किए हैं । उन्होंने अपनी वीडियोज़ से बेहद नाम कमाया जिससे उनकी गिनती भारत के सबसे बड़े यूट्यूबरों में होने लगी ।
हर्ष बेनीवाल ने अपने यूट्यूब चैनल में दारू विद डेड, हु किल्ड जेसिका ?, और बर्फी जैसी सीरीज पेश की है और साथ ही साथ खुद की एक फिल्म “चेक्मैट” भी बनाई हैं । उन्होंने तुलसी कुमार और विशाल मिश्रा के हिंदी गाने “मेरी जिंदगी” में भी काम किया है जिसमें उनके साथ अदाकारा जिया शंकर भी नजर आई थी । यूट्यूब से बाहर अगर वेब सीरीज की बात की जाए तो यह सीरीज “हार्टबिट्स” उनकी दूसरी वेब सीरीज होगी । इससे पहले उन्होंने “कैंपस डियारीस” में भी काम किया था। इस वेब सीरीज में उनके साथ ऋत्विक सहोरे, सलोनी गौर, अभिनव शर्मा, सृष्टि गांगुली और अभिनव शर्मा ने भी काम किया था।