Hanyanvi Hunters vs Mumbai Disruptors : ECL यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के दुसरे सीजन का आगाज हो चुका है । इस सीजन के 5वे मैच में ही चिर प्रतिद्वंद्वी Elvish Yadav और मुनावर फारुकी आपस में भिड़े लेकिन इस मैच में जो हुआ उसने दर्शकों का दिल जीत लिया ।

ECL यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आगाज 5 मार्च को चुका है । कल ECL के एल-क्लासिको मैच कहे जाने वाले टीमों का मैच था यानी Elvish Yadav की टीम हरियाणवी हंटर्स और मुनव्वर फारूकी की मुंबई डिसरपटर्स के बीच घमासान देखने को मिला ।
Hanyanvi Hunters vs Mumbai Disruptors :
इस मैच की शुरुआत से ही दोनों ही सितारों की दोस्ती देखने को मिली । जब इस मैच का टॉस हुआ तो टॉस मुनावर फारुकी ने जीता लेकिन उन्होंने अपना कोई फैसला नहीं सुनाया । उन्होंने पहले Elvish Yadav से पूछा कि आप क्या करना चाहते हैं ? इसपर एलविश ने जवाब दिया कि उनकी टीम पहले गेंदबाजी करना चाहती है । मुनावर ने Elvish Yadav की बात मान ली और एलविश की टीम को पहले गेंदबाजी करने का मौका दिया ।
इस प्रकार टॉस जीतकर मुनावर फारुकी की टीम मुंबई डिसरपटर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी । मुंबई की टीम ने निर्धारित 10 ओवेरों में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए और हरियाणवी हंटर्स के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा । मुंबई डिसरपटर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 64 रन आदित्य सिंह भदोरिया ने बनाए ।
183 रन का पीछा करने उतरी हरियाणवी हंटर्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही । उन्होंने अपने शुरुआती 2 विकेट बहुत जल्द खो दिए लेकिन फिर विशाल चौधरी और अनुज चौधरी ने तीसरे विकेट के लिए एक लंबी और मैं जिताऊ साझेदारी की । हालांकि एलविश यादव ने एक छक्का मारकर इस मैच को अपने झोली मे डाला ।
1 रन की जरूरत पर हुआ कुछ ऐसा :
183 रन का पीछा करते हुए हरियाणवी हंटर्स टीम ने विशाल चौधरी के 68 रन, अनुज चौधरी के 52 रन और रोहित लांबा के नाबाद 34 रन की बदौलत लगभग जीत हासिल कर ली थी । मगर जब हरियाणवी हंटर्स को 15 बॉल पर सिर्फ 1 रन की जरूरत थी तो स्ट्राइक पर रोहित लांबा थे । कप्तान Elvish Yadav ने रोहित लांबा को इशारा किया कि वह भी बल्लेबाजी करना चाहते हैं । फिर क्या था रोहित लांबा ने एक-एक कर लगातार 3 गेंदे डॉट कर दी ।
अब हरियाणवी हंटर्स को 12 गेंद पर सिर्फ 1 रन की जरूरत थी । स्ट्राइक पर थे कप्तान Elvish Yadav । सामने वाली टीम यानी मुंबई डिसरपटर्स के कप्तान मुनावर फारुकी ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी और गेंदबाजी करने वह भी आ गए । दर्शकों को इस पल का इंतजार बेसब्री से था । पहली बॉल Elvish Yadav डॉट हो गए । इसके बाद मुनावर ने दूसरी गेंद फेंकी । गेंद एलविश यादव के बैट के किनारे को लगकर हवे में चली गई लेकिन मुंबई डिसरपटर्स के विकेटकीपर ने यह आसान सा कैच छोड़ दिया ।
इसके बाद मुनावर ने तीसरी गेंद फेंकी लेकिन इस बार Elvish Yadav पूरी तरह से तैयार थे । उन्होंने मुनावर की तीसरी बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया और इस तरह से हरियाणवी हंटर्स ने यह मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया ।
यह भी पढ़े :
हरियाणवी हंटर्स ने खिताब की ओर बढ़ाया एक और कदम, बेंगलुरु बेशर्स और चेन्नई स्मैशर्स ने भी मारी बाजी
पुनीत सुपरस्टार ने IIT बाबा को उन्हीं के सामने कर दिया ट्रोल