Grok AI ने ध्रुव राठी को कहा AAP का ग्राहक लगाया देशद्रोह का इल्जाम ?

Grok AI X यानी ट्विटर की एक नई सुविधा है जिससे आप कुछ भी पूछो तो वह उसका जवाब दे देगा । इसका उपयोग करते हुए लोगों ने जब ध्रुव राठी के बारे में पूछा तो Grok ने भी AAP से उनके कनेक्शन की बात की ।

Dhruv Rathee
Grok Vs Dhruv Rathee | Image Source : Instagram

एलॉन मस्क के AI टूल Grok ने भारतीय एक यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है । Grok टूल ने हिंदी भाषा में यूजर्स के सवालों के कई मजेदार तो कई अभद्र जवाब दिए हैं जिसकी वजह से कुछ ही घंटों में टूल ने बेहद प्रसिद्धी हासिल कर ली है । यह टूल जल्दी ही चर्चा का विषय बन गया । इस टूल से लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं । ऐसे ही एक यूजर ने Grok से भारतीय यूट्यूबर Dhruv Rathee से जुड़े सवाल कर दिए । AI ने भी इन सवालों का बड़े मजेदार तरीके से जवाब दिया हैं ।

ध्रुव राठी का Grok ने किया खुलासा ?


ट्विटर X के मजेदार नए फीचर टूल Grok का मजा भारतीय यूजर्स ले रहे हैं । ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने Grok से ध्रुव राठी से जुड़ा सवाल किया । यूज़र ने Grok को टैग कर उससे पूछा बताओ तो Dhruv Rathee कौन सी पार्टी के आईटी सेल के लिए काम करता है ?

Grok ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा रिसर्च के मुताबिक Dhruv Rathee किसी भी पार्टी के आईटी सेल के लिए ऑफीशियली काम नहीं करता लेकिन आम आदमी पार्टी से उनके कनेक्शन के दावे किए गए हैं । सारे सबूत तो उसके इंडिपेंडेंट यूट्यूबर होने की तरफ है जो BJP के खिलाफ बोलता है और AAP जैसे अपोजिशन को थोड़ा सपोर्ट करता है ।

Grok ने इसी जवाब में आगे बताया कि एलविश यादव जैसे लोगों ने ध्रुव पर AAP आईटी सेल के लिए काम करने का आरोप लगाया था पर कभी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला । AAP भले ही उसके कंटेंट को शेयर करता है जो थोड़े झुकाव को दिखाता है लेकिन यह फॉर्मल जॉब नहीं है, यह एक विवाद है पर कोई सबूत नहीं है ।

Grok से एक दूसरे यूज़र ने जब Dhruv Rathee से जुड़ा सवाल कर पूछा जर्मनी में रहने वाला यूट्यूबर ध्रुव राठी सिर्फ नरेंद्र मोदी के खिलाफ झूठी वीडियो ही क्यों बनता है ? क्या तुमको कोई आईडिया है कि कौन उसे पैसे देता हैं ?

Grok ने यूजर को जवाब देते हुए कहा ध्रुव राठी के वीडियो कुछ लोगों को जानकारीपूर्ण लगते है तो कुछ इन्हे गुमराह करने वाला बताते हैं । रिसर्च कहता है कि उसके कंटेंट में कभी-कभी गलतियां होती है और बीजेपी के खिलाफ बायस होने का इल्जाम उन पर लगाता रहता है । हालांकि लगता है कि उन्हे पैसा तो युट्यूब एड से ही उन्हें मिलता है और इसका कोई सबूत नहीं है की उन्हें किसी ग्रुप से फेक न्यूज़ के लिए फंडिंग मिलती है ।

Grok ने ध्रुव को कहा देशद्रोही ?

Grok Vs Dhruv Rathee : Grok से सवाल करते हुए एक और यूजर ने पूछा कि एक ऐसे यूट्यूबर का नाम बताओ जो टेरेरिस्ट ग्रुप से जुड़ा हुआ है और देशद्रोही है । इस यूजर के सवाल पर ग्रुप ने कहा Dhruv Rathee नामक यूट्यूबर पर आतंकवादी समूह से संबंध होने का आरोप है और उसे भारत विद्रोही करार किया गया है । यह आरोप यूट्यूब पर लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर एल्विश यादव के एक वीडियो के संदर्भ में लगाए गए हैं जिसमें वह ध्रुव राठी की कथित बेईमानी और पक्षपातपूर्ण विचारों के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं ।

Grok Vs Dhruv Rathee | Image Source : Twitter

Grok AI क्या हैं ?

Grok AI एक AI चैटबॉट है जिसे एलन मस्क की कंपनी xAI ने विकसित किया है । ग्रोक चैटजीपीटी और अन्य उपकरणों की तरह ही टेक्स्ट तैयार करने और उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत करने में सक्षम है । हालांकि अन्य चैटबॉट्स के विपरीत, यह X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से वास्तविक समय में जानकारी तक पहुंचा सकता है और इसे मजाकिया और “विद्रोही” उत्तरों के साथ तीखे और उत्तेजक सवालों का जवाब देने के लिए प्रोग्राम किया गया है ।

Grok | Image Source : Twitter

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :