आखिर कहाँ है माउ ? गौरव तनेजा के पशु प्रेम पर क्यूँ उठ रहे सवाल ?

गौरव तनेजा, जिन्हें फ़्लाइंग बीस्ट के नाम से भी जाना जाता है वह एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर और व्लॉगर हैं । उनके पालतू कुत्ते माउ को लेकर हाल ही में एक विवाद उभरा है, जिसमें उनके पालतू जानवर की देखभाल और व्यवहार पर सवाल उठाए जा रहें हैं ।

Gaurav Taneja’s pet | Image Source : Instagram

Gaurav Taneja’s pet : गौरव तनेजा के कुत्ते माउ को लेकर उठे विवाद ने सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों की देखभाल के महत्व को उजागर किया है । जब कोई व्यक्ति पालतू जानवर अपनाता है, तो उसकी जिम्मेदारी होती है कि वह उसकी उचित देखभाल कर स्नेह प्रदान करे । गौरव तनेजा अपने आप को पशु सेवक और पशु प्रेमी कहते है, वह अपना खुद का डेरी फार्म चलाते है ऐसे में उन पर एक पशु का ध्यान न रखने का इल्जाम लगना सोचने वाली बात हैं ।

Gaurav Taneja के कुत्ता माउ जब से उनके वलॉग्स में नजर नहीं एा रहा हैं तब से ही फैंस उससे जुड़े सवाल करने लगे है । लोगों का कहना है की गौरव तनेजा ने उस मासूम, नन्ही से जान का कंटेन्ट के लिए इस्तेमाल किया हैं । माउ के देखभाल को लेकर उठे सवालों का उत्तर देना और ऐसे इल्जामों को अपने ऊपर से हटाना अब महत्वपूर्ण है । बतादें गौरव ने अब तक इस मामले में चुप्पी बनाए रखी हुई है ।

माउ पर विवाद की जड़ :

गौरव तनेजा अपने पेट डॉग माउ को कुछ साल पहले बड़े प्यार से अपने घर ले कर आए थे । उन दिनों उनके वलॉग्स में माउ काफी नजर आया करता था । जब वो छोटा था तब तक गौरव उनकी पत्नी ऋतु राठी और उनके दोनों बच्चे माउ के साथ खेलते रहते थे । पर जैसे जैसे माउ बड़ा हुआ वैसे वैसे वो वलॉग्स में कम ही दिखाई देने लगा ।

धीरे धीरे लोगों को माउ को देख कर ये लगने लगा की वो अब पहले जैसा खेलता नहीं और दुखी सा रहता है । एक समय ऐसा आया की माउ जब कभी भी गौरव के वलॉग्स में नजर आता तब वो घर के बाहर ही बंधा होता था । परंतु अब माउ के वलॉग्स में नजर न आने से लोगों ने गौरव तनेजा से सवाल करना शुरू कर दिया हैं ।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं :

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स, विशेष रूप से रेडिट, पर उपयोगकर्ताओं ने Gaurav Taneja द्वारा माउ की देखभाल के तरीकों पर चिंता व्यक्त की है । एक उपयोगकर्ता का कहना हैं गौरव तनेजा ने दिल्ली की कड़कती ठंड के दौरान अपने कुत्ते माउ को घर के बाहर जंजीर से बांधकर रखा था, जिससे यह साफ है की वो कुत्ते को अपने पास नहीं रहने देते । रेडिट के कुछ यूजर ने यह भी कहा की गौरव तनेजा कभी भी माउ को घर के अंदर नहीं आने देते और उसके प्रति वैसा स्नेह नहीं दिखाते जैसे उसे उसके बचपन में दिया करते थे ।

Gaurav Taneja
Gaurav Taneja | Image Source : Instagram

यूसर्स ने माउ की स्थिति पर चिंता जताई है उनका कहना है की माउ वलॉग्स में उदास और तनावग्रस्त दिखाई देता है । कुछ ने गौरव तनेजा की आलोचना करते हुए कहा कि गौरव ने माउ को केवल यूट्यूब कंटेन्ट बनाने के लिए अपनाया था और अब जब वो बाद हो गया तब वह उसकी देखभाल सहीं तरीके से नहीं कर रहे हैं । कुछ यूसर्स ने तो गौरव से माउ को बचाने के लिए उसे एक अच्छे परिवार में सौपने कीमांग की है ।

गौरव तनेजा का क्या हैं कहना ?

माउ के इस विवाद में Gaurav Taneja का अब तक कोई भी जवाब नहीं आया हैं । उनके यूट्यूब चैनल और दूसरे सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स पर भी माउ से जुड़ी कोि भी जानकारी नहीं मिली हैं । हालाँकि गौरव अक्सर अपने आस पास चल रहे विवादों को साफ करने और अपने ऊपर लग रहे दोषों को मिटाने के लिए वीडियोज़ बना कर अपनी जनता को सच्चाई बताते हैं । इसलिए इस बार भी उनसे उम्मीद है की वो जल्द ही इस मुद्दे पर भी प्रकाश डालेंगे ।

Gaurav Taneja’s pet Mau | Image Source : Instagram

माउ कहाँ हैं ?

Gaurav Taneja के हाल की आई वीडियोज़ में माउ का कोई भी पता नहीं हैं । वो बहुत समय से गौरव के वलॉग्स में भी नजर नहीं आया हैं जिसकी वजह से उसकी वर्तमान स्तिथि का पता लगाना मुश्किल हो गया हैं ।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :