गौरव तनेजा ने दिया अपनी पत्नी को धोखा ? रितु राठी है परेशान…

यूट्यूबर फ्लाइंग बीस्ट यानी Gaurav Taneja का उनकी पत्नी से तलाक होने वाला है । खबर यह भी है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे से अलग रह रहें हैं ।

Gaurav Taneja & Ritu Rathee | Image Credit : Instagram

यूट्यूब में फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर “Gaurav Taneja” और उनकी पत्नी “रितु राठी” डेली व्लॉग्स के लिए जाने जाते हैं । दोनों पिछले 6 सालों से अपनी फैमिली की छोटी-छोटी बातें भी जनता के साथ शेयर करते हैं जैसे बच्चों का जन्म, किसी को चोट लगना, हॉस्पिटल जाना, या साथ घूमना । वो यह सब सोशल मीडिया पर डालते हैं पर कुछ दिनों से डेली व्लॉग में रितु के दिखाई ना देने से लोगों के मन में कई सारे सवाल आ रहे थे ।

ऐसे में रितु राठी की एक वीडियो सामने आई है जिससे ये शक यकीन में बदल गया । दरअसल उनके तलाक की खबर सामने आई है । खबरों की माने तो लोगों का यह भी कहना है कि यह तलाक Gaurav Taneja के रितु राठी को धोखा देने की वजह से हो रहा है ।

वायरल हुआ वीडियो :

यूट्यूबर रितु राठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह “श्री प्रेमानंद जी महाराज” के सत्संग भजन मार्ग में गई हुई थी । उस वीडियो में उनका चेहरा तो नहीं नजर आ रहा है पर उनकी आवाज साफ सुनाई दे रही है । इस वायरल वीडियो में उन्होंने अपने पति से छल-कपट , झूठ-निंदा और अपमान मिलने की बात कही । उन्होंने कहा “मैं अपनी दो बच्चों के प्रति कर्तव्य निभाते हुए लाडली जी के आश्रित हूं ,अलग रहती हूं । श्री जी की कृपा से एक नौकरी है जिससे बच्चों का पालन पोषण करती हूं ।”

प्रश्न पूछते हुए उन्होंने आगे कहा “क्या यह सब छोड़कर बस श्री जी की आश्रय से जीवन व्यतीत करना चाहिए या अर्जुन की तरह संविधान के मुताबिक बच्चों के हक के लिए परीक्षण करना चाहिए ?” इस वीडियो में कहीं भी रितु राठी का चेहरा नहीं दिखा पर उस दिन सत्संग में मौजूद होने और उनके आवाज की वजह से यह खबरें फैलने लगी । हालांकि रितु राठी ने उस दिन सत्संग में होने का सबूत खुद अपने स्टेटमेंट में दिया है । उन्होंने बताया कि वह वही औरत है जो उस दिन श्री प्रेमानन्द जी महाराज के सत्संग में मौजूद थी ।

Gaurav Taneja पर लग रहे आरोप :

रितु राठी की इस वीडियो के वायरल होने की वजह से उनके पति Gaurav Taneja पर आरोप लग रहे हैं । लोग उनकी पुरानी वीडियो शेयर कर उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स होने की बात भी कह रहे हैं । दरअसल उनके तलाक की खबरों के बाद से लोगो ने उनकी एक पुरानी वीडियो खंगाल डाली है जिसमें वह तलाक का कारण बता रहे हैं । इस विडियो को देख फैंस को ऐसा लग रहा है कि गौरव एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और चीटिंग को सही बताने की कोशिश कर रहे हैं ।

Gaurav Taneja & Ritu Rathee | Image Credit : Instagram

रितु राठी के श्री प्रेमानंद महाराज जी के भजन मार्ग सत्संग से वायरल हुए वीडियो में रितु ने पति से छल और निंदा मिलने की बात कही थी जिसे सुनकर लोगों ने अपने ही मन से ये मंशा बना ली कि Gaurav Taneja ने ही कुछ किया है और वो ही गलत है ।

आरोप पर दी सफाई :

फैमिली व्लॉगर रितु राठी की वीडियो जनता के सामने आने के बाद Gaurav Taneja को मिल रहे आक्रोश पर उन्होंने रिएक्ट किया है । उन्होंने एक पोस्ट किया जिसमें लिखा है “जो भी कुछ करते हैं मुझे वह सभी प्रिय लगता है और मुझे जो कुछ प्रिय लगता है वह भी वही सब करते हैं ।” इस पोस्ट के नीचे उन्होंने एक लंबा कैप्शन लिखा है ।

कंटेंट क्रिएटर गौरव तनेजा ने पोस्ट करते हुए लिखा “मैं अपने बच्चों और अपने बच्चों की मां के लिए चुप रहूंगा । मैं अपनी पूरी लाइफ नफरत के साथ जीने को तैयार हूं । मुझसे किसी स्पष्टीकरण की उम्मीद मत करें ।” उन्होंने अनुरोध करते हुए आगे लिखा “कृपया अपने मन से कुछ भी बोलना बंद कर दो ।” उन्होंने आगे लिखा “सोशल मीडिया पारिवारिक मामलों पर चर्चा करने की जगह नहीं है । मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहता । मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही सब कुछ सुलझ जाएगा ।”

यह भी पढ़े : रणवीर अल्लाहबादिया का हैक हुआ यूट्यूब चैनल मिल गया वापस… पूरी खबर पढ़े…

लोग कर रहें है रितु राठी को सपोर्ट :

Gaurav Taneja की इस पोस्ट पर भले ही उन्होंने कमेंट बंद करके रखा है पर नेटीजंस उनके दूसरे पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं । एक यूजर ने लिखा ” पूरे 6 साल डेली व्लॉगिंग करने के बाद मे फैमिली मैटर सोशल मीडिया में डिस्कस नहीं करूंगा क्या होता है ?” तो दूसरे यूज़र ने लिखा “दोनों पति-पत्नी ड्रामा कर रहे हैं । वह अपनी पूरी जिंदगी सोशल डोमेन में दिखाने के बाद अब लोगो से प्राइवेसी मांग रहे हैं ।”

कुछ लोग तो इसे व्यूज के लिए किया गया पी आर स्टन्ट तक कह रहे हैं । नेटीजंस यह भी कहने से पीछे नहीं हट रहे हैं कि जो आदमी अपनी वाइफ को “लेबर पेन” में शूट करा सकता है वह प्राइवेसी की बात ना ही करें तो अच्छा है ।

रितु राठी ने दिया अपडेट :

कंटेंट क्रिएटर Gaurav Taneja के पोस्ट के बाद रितु राठी ने भी चुप्पी तोड़ अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट कर फैक्ट चेक दिया है । उन्होंने खुद सच और अफवाहों का पर्दाफाश किया है । इस पोस्ट में उन्होंने कहा “एक वीडियो सामने आई थी जिसमें मैने कुछ पर्सनल सवाल किए थे । हां मैं वही थी । कुछ लोगों ने इसका तड़का लगाकर पेश कर दिया । मैं पहाड़ों में आई हूँ , बच्चों के साथ हूँ और खुश हूं । उस इंसान को आप सबसे बेहतर मैं जानती हूं , आप मुझे मत बताए कि वो कितना लॉयल है ।”

उन्होंने आगे कहा “मैं बस अपनी दुविधा और परेशानी भगवान के सामने रखने गई थी जिसे आप सब ने मिलकर मजाक बना दिया । मुझे नहीं चाहिए सोशल मीडिया का सपोर्ट । जो भी हुआ वह मेरा व्यक्तिगत मामला था । यार अगर मुझे ये बात आप सब लोगों के सामने रखना होता तो अनाउंस करने के लिए मेरे पास इंस्टाग्राम है । मुझे बताना होता तो मैं खुद बता देती ।”

रितु राठी ने यह साफ करते हुए बताया कि उन दोनों के बीच सच में कुछ झगड़ा तो हुआ है । हालांकि अब तक दोनों का ही स्टेटमेंट आ गया है पर दोनों ने ही इसका कोई कारण नहीं बताया और ना ही तलाक की बात को हवा दी । बस यही बताया कि वह अभी फिलहाल अलग रह रहे हैं और चीजे सुलझाने की भी कोशिश कर रहे हैं ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :