Fukra Insaan की टीम ने एन्टरटेनर्स प्रिमियर लीग में हिस्सा लिया है जिसमे उनके ग्रुप के द्वारा की गई एक हरकत से लोग उनका मजाक उड़ा रहें हैं । यह सब हुआ है उनका अपने आप को क्रिकेट के किंग विराट कोहली से तुलना करने की वजह से ।
यूट्यूबर Fukra Insaan ऐसे तो अपने मिलनसार स्वभाव और मजेदार वीडियोज़ के लिए जाने जाते है । मगर एलविश यादव से दुश्मनी के चलते उन्हे एलविश के फैंस परेशान करते रहते है । हालाँकि ये पहली बार है कि उन्हे उनके खुद की ही गलती के वजह से ट्रोल किया जा रहा है । दरअसल उन्होंने अपने आप की तुलना क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले भारतीय बल्लेबाज “विराट कोहली” से कर दी है जिससे लोग बिल्कुल भी खुश नहीं हैं ।
Fukra Insaan Compared himself with Virat Kohli :
Fukra Insaan यानी अभिषेक मलहान एन्टरटेनर्स प्रिमियर लीग में अपनी खुद की एक क्रिकेट टीम के साथ उतरें है । उनकी टीम बैंगलोर बैशर्स का मैच 13 सितंबर से शुरू है जिसके प्रोमोशंस जोरों शोरों से चल रहें है । ऐसे में उनकी टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया गया जिसके चलते उन्हे भयंकर हेट का सामना करना पढ़ रहा हैं ।
दरअसल बैंगलोर बैशर्स टीम ने बैंगलोर टीम का प्रमोशन करने के ख्याल से अपने कप्तान “Fukra Insaan” की तस्वीर की तुलना IPL के बैंगलोर टीम “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ” के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ की है जिसे लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं । उनका कहना है कि Fukra Insaan किंग विराट कोहली के आसपास भी नहीं है तो इन दोनों की तुलना कोई कर भी क्यों रहा हैं ।
इस तस्वीर को पोस्ट करते समय टीम ने बस दोनो बैंगलोर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहें कप्तान को एक दूसरे के सामने दिखाने की कोशिश की थी । पोस्ट की गई तस्वीर में लिखा गया है” बैंगलोर के लिए लगाने आग, दिल्ली के जबाज़ है तैयार!” तो वहीं उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा “दिलवालों की दिल्ली से आए हैं बैंगलोर का दिल जीतने – कोहली × मलहान !”
यह भी जानें : रचित्रो और स्नीको बीच हुआ बड़ा लफड़ा, कही इंडियंस के बारे में बड़ी बात…जानें पूरी बात…
Fans are hating on Fukra Insaan :
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट पर विराट कोहली के फैंस काफी नफरत भरी चीजे लिख रहें है । एक यूजर ने लिखा “किस छपरी से किंग विराट कोहली की तुलना कर रहा है.. shame!!” तो दुसरें ने लिखा “ओए डिलीट करो यह पोस्टर.. कोहली से ऐसे दिखा रहे हो एवरेज यूट्यूबर को” । वही कुछ ऐसे भी लोग है जो इस पोस्ट को अपना समर्थन दे रहें हैं । एक यूजर ने कमेन्ट कर लिखा “2 किंग्स एक साथ एक ही फ्रेम में बैंगलोर को रूल करने के लिए” और दूसरे ने लिखा ” बैंगलोर बैशर्स और Rcb 🔥”
Fukra Insaan practising for the win :
Fukra Insaan ECL 2024 ( एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग ) में अपनी टीम बैंगलोर बेशर्स को जीताने के लिए भरपुर कोशिश कर रहे हैं । उन्होंने अपने तैयारी की विडियो शेयर की है जिसमे वो शानदार शॉर्ट बाल डालते नजर आ रहें हैं । अपनी इस विडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा “वाइब है, वाइब है, यह बैशर्स वाला वाइब हैं । “
ECL 2024 :
ECL 2024 यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग अपनी तरह का पहला ऐसा अनोखा टूर्नामेंट हैं जिसमे लोगों के पसंदीदा कंटेन्ट क्रिएटर खेलते नजर आएंगे । हालाँकि इस बार लोग उनकी गेमिंग स्किल अपने मोबाईल में ऑनलाइन नहीं बल्कि ग्राउन्ड यानी मैदान में देख पाएंगे । ECL यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग एक ऐसा लीग है जिसमे रोज बड़े बड़े सितारों के बीच घमासान देखने को मिलेगा । इन सितारों में है एलविश यादव , अनुराग द्विवेदी , अभिषेक मलहान , मुनावर फारुकी , महेश केशवाला उर्फ ठगेश इत्यादि । इनके अलावा और भी कई सितारे इस लीग में खेलते नजर आएंगे ।
ECL यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के साल 2024 के मैचों की अनुसूची जारी हो चुकी है । इस सूची के अनुसार यह सीजन 13 सितंबर 2024 से शुरू है जिसमे पहला ही मैच बैंगलोर बैशर्स और हरयानवी हंटर्स के बीच यानी अभिषेक मलहान और एलविश यादव के टीम के बीच है । वही दूसरा मैच मुनावर फारुकी की टीम मुंबई डिसरपटर्स और अनुराग द्विवेदी की टीम लखनऊ लॉयन्स के बीच देखने को मिलेगा ।
वहीं इस लीग का क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला 20 सितंबर को खेला जाएगा , 21 सितंबर को क्वालीफायर 2 होगा और 22 सितंबर को फाइनल के साथ इस लीग का समापन होगा ।