सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और मशहूर यूट्यूबर्स Fukra Insaan और Elvish Yadav जब से बिगबॉस ओटीटी के सीजन 2 से बाहर आए है तब से ही दोनों के बीच बात बिल्कुल भी जम नहीं रही है । अक्सर दोनों एक दूसरे को छेड़ते रहते है जिस वजह से उन दोनों के फैंस के बीच फैन वार शुरू हो जाता है ।
कुछ दिन पहले मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी में हो रहे खर्च की रिपोर्ट सामने आई । इस रिपोर्ट में बताया गया कि इन दोनों की शादी में 5000 करोड़ से भी ज्यादा खर्च हुआ । Fukra Insaan ने अनंत अंबानी की हो रही आलीशान शादी के बारे में अपनी राय देते हुए एक ट्वीट किया । हालाँकि उनके ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही कुछ ट्रोलर्स के साथ-साथ Elvish Yadav भी उन्हे गलत ठहराने में लग गए ।
दरअसल रिपोर्ट आई कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी में लगभग 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए है । इसके साथ ही इस रिपोर्ट में ये बताया गया कि ये खर्च उनके नेट वर्थ का सिर्फ 0.5 प्रतिशत ही है । बता दें कि रिहाना, कैटी पेरी , जस्टिन बीबर और रेमा जैसे विदेश के गायको का खर्च भी इस लिस्ट में शामिल है । इस लिस्ट को देख कर Fukra Insaan अपनी राय दिए बिना रह नहीं पाए और ट्विटर के माध्यम से अपनी राय जनता के सामने रख दी ।
Fukra Insaan ने दी थी अपनी राय :
फूकरा इंसान ने इस मामले से जुड़ी अपनी ट्वीट में लिखा “अंबानी की शादी में 5,000 करोड़ से ज़्यादा खर्च हुए । कल्पना कीजिए कि इतनी बड़ी रकम गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों और उन लोगों की जान बचाने पर खर्च की जा सकती थी जो स्वास्थ्य सेवा का खर्च वहन नहीं कर सकते। #Justathought “
Over 5,000 crore spent on Ambani wedding . Imagine this amount of money being spent on saving the lives of people suffering from critical illness and those who couldn’t afford healthcare cost.#Justathought
— Abhishek Malhan (@AbhishekMalhan4) July 12, 2024
Fukra Insaan के इस ट्वीट पर उन्हे काफी ट्रोल किया जा रहा हैं । लोग उन्हे कह रहे है कि ” 25 करोड़ का घर बनाने के बजाय 1 करोड़ का घर बना कर 24 करोड़ गरीबों को बाँट क्यू नहीं दिया ।” तो वही कोई कह रहा है “आपके 25 करोड़ के घर को लेकर आपकी क्या राय है गरीबों के मसीहा ।” हालांकि कुछ लोग उनकी इस बात से सहमति भी रख रहे है और कह रहे है ” कुछ हद तक आप सही है , शादी के लिए इतने पैसे खर्च करना किसी भी तरीके से सही नहीं है ।”
Elvish Yadav ने क्या कहा :
हमेशा की तरह इस बार भी एलविश यादव ने Fukra Insaan को छेड़ा । फुकरा इंसान के बात को गलत साबित करने के लिए Elvish Yadav ने उनकी ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा “जो पैसा कमाए आगे उसकी मर्जी कुछ भी करे । कितना आसान है ।” हालाँकि एलविश यादव का यह ट्वीट फुकरा इंसान के ट्वीट का सीधा रिप्लाई नहीं था । पर कहा जाता है न कि समझदार लोगों के लिए इशारा काफी होता है ।
Jo Paisa Kamaye Aage Uski Marzi Kuch Bhi Kare. Kitna Simple Hai😃
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) July 12, 2024
इंफ्लुएंसर्स भी ले रहे मजे :
ऐसे ही कुछ समझदारों ने Elvish Yadav का इशारा समझ कर उनके ट्वीट का रिप्लाई दिया है । कुछ इंफ्लुएंसर्स जैसे लक्ष्य चौधरी और सम्राट भाई , ये दोनों ही एलविश यादव के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए फुकरा इंसान की टांग खिच रहे है । लक्ष्य चौधरी ने Elvish Yadav के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा ” ये देखो अभिषेक मलहान, मै तो ना सहता ।”
see @AbhishekMalhan4 mai to na sehta! https://t.co/tPtJjxTGHK
— Lakshay Chaudhary (@lakshayonly) July 12, 2024
लक्ष्य चौधरी के अलावा इसी ट्वीट का रिप्लाई सम्राट भाई ने भी किया है । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “यार भाई , ऐसा नहीं बोलना चाहिए था ।” अपने इस ट्वीट से सम्राट भाई ने भी अप्रत्यक्ष रूप से अभिषेक मलहान की टांग खिची है ।
Yaar bhai aisa nahi bolna chahiye tha 😭 https://t.co/FwFkd5yRWc
— Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) July 12, 2024
इन सभी ट्वीट्स के बाद Fukra Insaan ने एक बार फिर से सभी को समझाते हुए एक और ट्वीट किया । इस बार अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा ” यह देखना बहुत मज़ेदार है कि कुछ लोग घर खरीदने और शादी के प्रचार प्रसार पर पैसा खर्च करने के बीच का अंतर नहीं जानते ।”
It’s too funny to see some people not knowing the difference between buying a house and spending money on Marriage PR🙂↕️
— Abhishek Malhan (@AbhishekMalhan4) July 12, 2024