फ्लाईंग बीस्ट हो गए आरोपों से परेशान , कहा “पी आर स्टंट था” :

Flying Beast उर्फ गौरव तनेजा पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे हैं । उनके और उनकी पत्नी रितु राठी से तलाक की खबरों से परेशान होकर उन्होंने इन झूठी अफवाहों का कारण बताया है ।

Flying Beast
Flying Beast aka Gaurav Taneja with his wife Ritu Rathee | Image Credit : @taneja.gaurav/Instagram

Flying Beast और उनकी पत्नी रितु राठी पिछले 8 साल से एक दूसरे के साथ है । ऐसे में जब उनके तलाक की खबरें न्यूज मीडिया में काफी फैल गई तो सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल ने तलाक का सारा दोष गौरव तनेजा पर डाल दिया । गौरव तनेजा पर कई झूठे आरोप लगाए जिससे परेशान होकर उन्होंने एक वीडियो अपलोड कर इस बात को माना कि यह एक “पीआर स्टंट” था ।

उनको बदनाम करने और नाम खराब करने के मन से किसी ने यह हरकत उनके साथ की थी । उन्होंने अपनी इस बात को समझाते हुए इसके कई उदाहरण दिए और अपनी बात को साबित करते हुए 20 मिनट का वीडियो अपलोड किया ।

Flying Beast’s justification :

यूट्यूबर Flying Beast ने अपने यूट्यूब चैनल “फ्लाइंग बीस्ट” में 20 मिनट का एक वीडियो पोस्ट करते हुए पूरा मामला समझाया है । उन्होंने अपनी और रितु राठी के बीच के झगड़े का कारण तो नहीं बताया मगर उन्होंने माना कि उनके बीच किसी बात पर कहा सुनी हुई थी जिसको लेकर उनका मनमुटाव हुआ था । उसी की बात करने रितु राठी श्री प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम गई हुई थी । Flying Beast ने बताया कि महाराज जी से मिलने पर रितु ने इस बात का ध्यान रखा था कि उनकी पहचान बाहर ना आए पर किसी ने उनकी एक फोटो को निकाल इस बात से तिल का ताड़ बना दिया ।

Flying Beast said “this is a PR stunt” :

Flying Beast ने पोस्ट की गई वीडियो में इस बात को माना कि उनके और उनकी पत्नी रितु राठी की तलाक की बात सच नहीं थी । यह “पीआर स्टंट” था पर यह उन्होंने खुद ही खुद ने नहीं किया । Flying Beast का कहना था कि उनका नाम खराब करने के लिए किसी ने एक सोची समझी साजिश के तहत ये किया है । फ्लाइंग बीस्ट ने माना कि इन अफवाहों को फैलाने के पीछे किसी न किसी पीआर एजेंसी का हाथ है ।

जैसे ही किसी को यह बात पता चली कि रितु राठी अपने दुख की बात करने आश्रम पहुंची है तो उन्होंने मुझे बदनाम करने के लिए एक से एक झूठी खबरें फैलानी शुरू कर दी और कुछ भी अनाप-शनाप कहना शुरू कर दिया । Flying Beast ने इन सब के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि जब से मैंने अपने धर्म संस्कृति को सामने दिखाना शुरू किया है तब से ही मुझे लोगों ने निशाना बनाया है ।

लगे चीटिंग के आरोप :

जब मीडिया और सोशल मीडिया में तलाक की खबरें चली तो उस समय सब ने मिलकर Flying Beast उर्फ गौरव तनेजा के ऊपर कई आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि गौरव अपनी पत्नी की इज्जत नहीं करता , वह उनसे नौकरों जैसा बर्ताव करता है , वह अपनी बीवी को धोखा देकर दूसरी लड़की के साथ है , उसकी गर्लफ्रेंड है , वह अय्याशी करता है , यहां तक कहा गया कि वो दो बेटियां होने से नाखुश थे इसलिए रितु उनसे तलाक ले रही है ।

किसी ने तो यह भी कह दिया कि Flying Beast पर रितु राठी ने पहले भी कई केस किए हैं और उनकी FIR की कॉपी होने का भी दावा किया जबकि वह सिर्फ झूठ कह रहे थे ।

क्या था पूरा मामला :

Flying Beast की पत्नी रितु राठी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह श्री प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में पहुंची थी। वीडियो में रितु अपने सवाल कर रही थी जिसमें उन्होंने अपने पति से छल, कपट, झूठ, निंदा और अपमान मिलने की बात कही थी और महाराज जी से सवाल किया था कि क्या इसके बाद भी उन्हें अपने पति के साथ रहना चाहिए या फिर अकेले गुजारा करना चाहिए । इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही कपल के तलाक की खबरें सामने आने लगी ।

गौरव तनेजा ने कहा “मुझे टारगेट किया जा रहा है” :

Flying Beast ने बताया कि उनके खिलाफ ट्विटर में ट्वीट्स हुए , मीम मार्केटिंग हुई , मीडिया ने झूठी बातें फैलाई । यह सब बस तीन-चार दिन के समय में ही हुआ । एक ही ट्वीट कई लोगों ने किए , एक ही मीम हर जगह फैलाया गया । पुरानी वीडियो को खंगालना किसी आम आदमी का काम नहीं है ऐसा सिर्फ PR एजेंसी वाले करते हैं । किसी भी सामान्य इंसान को इसकी क्या पड़ी है । ऐसा सिर्फ तब होता है जब कोई आप पर कोई PR स्टंट चला रहा हो ।

Flying Beast ने दावा किया कि इसके पीछे एक निश्चित ग्रुप है , एक लॉबी है जो हर बार मेरी साख पर अटैक करना चाहते हैं और वो हर बार यही करते हैं । उन्होंने पहले भी कई बार मुझ पर ऐसे ही अटैक किया है और कोशिश की है कि मेरा नाम खराब कर सके ।

दिए उदाहरण :

Flying Beast ने कहा कि उनका नाम खराब करने के लिए एक लॉबी ने उनके खिलाफ कई बार काम किया है । अपनी इस बात को साबित करने के लिए उन्होंने कई उदाहरण भी दिए । उन्होंने अपनी पिछली विवादों का कच्चा चिट्ठा खोल सारी बात जनता के सामने रखी ।

हवन कंट्रोवर्सी : Flying Beast ने बताया कि जब वह अपने पुराने घर पर गृह प्रवेश कर रहे थे तब उन्होंने हवन की वीडियो पोस्ट की थी । उस वीडियो में प्रदूषण के ऊपर काफी बहस हुआ था । उस वीडियो के जरिए कहा गया कि इतना पढ़ा लिखा इंसान होने की बावजूद , इतना समझदार होने के बावजूद यह ऐसी हरकत कैसे कर सकता है । हवन करके प्रदूषण फैलाना सही नहीं है । इसका जवाब देते हुए Gaurav Taneja ने बताया कि हवन करने से प्रदूषण बढ़ता नहीं है बल्कि कम होता है । हवन से हवा में माइक्रोब्स, SOx, NOx कम होता है और ये पानी को भी साफ करता है ।

इयर पियर्सिंग कंट्रोवर्सी : बड़ी बेटी राशि की इयर पियर्सिंग की वीडियो को देख मीडिया ने इसको चाइल्ड एब्यूज यानी बाल उत्पीड़न कहकर Flying Beast और रितु राठी को गैर जिम्मेदार पालक करार कर दिया था जिसका जवाब देते हुए Flying Beast ने कहा था “ये हिंदू धर्म में होने वाले 16 संस्कारों में से एक है ।” उन्होंने दूसरे धर्म में होने वाले रूल यानी खतना के बारे में सवाल किया । Flying Beast ने कहा कि अगर कान छेदना यानी इयर पियर्सिंग करवाना चाइल्ड एब्यूज है तो क्या खतना भी चाइल्ड अब्यूज में आता है ?

नोएडा मेट्रो कॉन्ट्रोवर्सी : Gaurav Taneja ने इस विवाद में अपनी गलती मानते हुए बताया कि वह एक बच्चों वाला फैसला था । उन्होंने पूरी बात बताते हुए कहा कि उस दिन 1:30 बजे का मीट अप था पर लोगों ने पहले ही आना शुरू कर दिया था । लोग अचानक तो नहीं आ जाएंगे धीरे-धीरे ही शुरू हुई होगी ।

भीड़ देखकर भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था । जब मैं मेट्रो के बाहर पहुंचा तो भीड़ की वजह से वहां पहुंच ही नहीं पाया जहां बर्थडे मनाया जाना था । जिस मेट्रो स्टेशन में बर्थडे मनाने की अनुमति थी उसमें जाने के बजाय कुछ लोग भीड़ में घुसकर मुझे दूसरे मेट्रो स्टेशन की तरफ ही ले गए । दूसरे मेट्रो स्टेशन में अनुमति न होने के कारण पुलिस मुझे उठा कर ले गई ।

“पैसे की तंगी” वाली कॉन्ट्रोवर्सी : Flying Beast उर्फ गौरव तनेजा ने साल 2020 में एक लॉस के चलते पैसे की तंगी होने की वीडियो बनाई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास बिल्कुल भी सेविंग्स नहीं बची है । इस वीडियो को रिलीज करने के 1 साल बाद उन्होंने एक दूसरी वीडियो डाली जिसमें वह कार खरीद रहे थे । उस समय उन्हें यह कहकर टारगेट किया गया कि अभी उसके पास पैसे नहीं थे और एक महीने बाद वह गाड़ी ले रहा है जबकि दोनों बातों में लगभग 1 साल से ज्यादा का अंतर था ।

लोगों ने इस बात पर उनका मजाक बना दिया जिसकी सफाई देते हुए फ्लाइंग बीस्ट ने बताया कि लॉकडाउन में कंटेंट चलने की वजह से मैं यह कर पाया था । उस समय मेरे चैनल ने काफी ग्रोथ की थी ।

Flying Beast
Flying Beast aka Gaurav Taneja with his wife Ritu Rathee | Image Credit : @taneja.gaurav/Instagram

इन सब विवादों को समझाने के बाद Flying Beast ने आखिर में कहा कि अगर मैंने खुद PR स्टंट करवाया होता तो मैं इसका फायदा उठाता । जब मुझे फायदा मिल रहा था तब उन दिनों में शांत क्यों बैठा रहता और व्लॉग डालता , पोस्ट करता ताकि मेरा पैसा बने तभी तो मेरे PR स्टंट का कोई मतलब होता । मगर मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि ऑडियंस से मुझे सच में फर्क पड़ता है ।

Leave a Comment

जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी : समय रैना ने लॉन्च किया खुद का ऐप : न्यूज़बॉय ने खरीदी आखिर कौन सी आलीशान गाड़ी : आशना श्रॉफ और अरमान मलिक ने रचाई शादी :