Elvish Yadav on Chum Darang : Elvish Yadav ने रजत दलाल को अपने पॉडकास्ट शो पर बुलाया जहां से कुछ क्लिप्स वायरल हो रहे हैं । इन क्लिप्स के लिए इन्फ्लूएंसर्स को बुरी तरीके से ट्रोल किया जा रहा था जिसके चलते अब दोनों इन्फ्लुएंसर्स को सफाई भी देनी पड़ गई है ।

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता रहे Elvish Yadav अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, कभी अपने विवादों की वजह से तो कभी अपनी सफलताओं को लेकर । वह इस बार के बिग बॉस 18 के एक एपिसोड में भी अपने दोस्त रजत दलाल की सहायता करने पहुंचे थे । रजत दलाल के शो से बाहर आते ही उन्होंने रजत को अपने पॉडकास्ट शो “फोड़कास्ट विद एलविश यादव” पर बुलाया था । इस शो की क्लिप इंटरनेट में काफी वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने चुम दारंग, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी और शो के बाकी प्रतिभागियों को भला बुरा कहा है ।
दरअसल इस शो में Elvish Yadav ने शो के विजेता करणवीर मेहरा और चुम दारंग के बीच के रोमांटिक केमिस्ट्री पर बयान देते हुए चूम के ऊपर नस्लभेदी टिप्पणी की है । इतना ही नहीं उन्होंने करणवीर मेहरा का उनकी उम्र के चलते मजाक उड़ाया है । इस दौरान साथ बैठे रजत दलाल ने इन सब में एल्विश का समर्थन किया और खुद भी चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, अविनाश और बिग बॉस शो में आए बाकी प्रतिभागियों पर टिप्पणी देने लगे । अब लोग इस चीज के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं । लोगों के बढ़ते ट्रोलिंग को ध्यान में रख अब दोनों ही इन्फ्लुएंसर्स ने अपनी तरफ से जनता के सामने सफाई पेश की है ।
Elvish Yadav on Chum Darang :
Elvish Yadav के शो “फोड़कास्ट विद एल्विश यादव” से क्लिप्स काफी वायरल जा रही है जिसमें वह बिग बॉस सीजन 18 के प्रतिभागी और दूसरे रनर-अप रजत दलाल के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं । इस क्लिप में Elvish Yadav चुम और करणवीर की केमिस्ट्री के ऊपर बात कर रहे हैं । उन्होंने मजाक उड़ते हुए कहा “करणवीर को पक्का कोविड था क्योंकि चूम किसको पसंद आ सकती है भाई । इतना टेस्ट किसका खराब होता है ।”
Highlights of Clowns podcast:-
— Ariaaa✨ (@AcchaAurrr) February 6, 2025
1)Age shaming #KaranveerMehra & glorifying violence
2)Racism on #ChumDarang
3)Making fun of #DigvijayRathee & #ChahatPandey
4)Used defamatory "Neech" & body shame #ShilpaShirodkar
5)Avinash Tharki & edited out Eisha Kamwali🤣 #BiggBoss18 #BB18 pic.twitter.com/OPJtrex0Q9
इसी के आगे Elvish Yadav ने चुम के नाम पर भी मजाक उड़ाया और कहा “ऐसा नाम किसका होता है । चुम के नाम में ही अश्लीलता है, नाम है चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में किया है, कुछ तो मैच हो रहा है ।” एल्विश के द्वारा की गई टिप्पणी को लोग अपमानजनक मान रहे हैं । वह सोशल मीडिया में एलविश और रजत दलाल के खिलाफ ट्वीट भी कर रहे हैं ।
Elvish Yadav on Karanveer Mehra :
शो में Elvish Yadav और रजत दलाल सिर्फ चुम दारन्ग पर बात कर नहीं रुके । उन्होंने और भी प्रतिभागियों के बारे में बात की । दोनों ने करणवीर की उम्र का मजाक बनाते हुए कहा “करणवीर पता नहीं क्या लगाते है अपने चेहरे पर कि इतने जवान लगते हैं । भाई वो आदमी इतना बूढ़ा है ना कि जो OTP आती है फोन में 4 संख्या की, वो और करणवीर की उम्र एक बराबर होगी, दोनों ही चार संख्या के है ।”

करणवीर के खिलाफ गुस्सा दिखाते हुए रजत दलाल ने इसी पॉडकास्ट में आगे कहा “करणवीर को देख मन करता था कि उसे पकड़ कर कान के नीचे चट चट लगा दूं, पर फिर ध्यान आया कि यहां कानून चलता है यह लोग मुझे धर लेंगे ।” रजत दलाल की इस हिंसक बातों को बढ़ावा देते हुए एल्विश यादव ने कहा “भाई अगर तुम करणवीर को मारते तो क्या होता । उसका सोच कर देखो एक बार ।”
Rajat Dalal On Chahat Pandey and other contestants :
Elvish Yadav और रजत दलाल का मन जब यहां भी नहीं भरा तो दोनों ने चाहत पांडे को धरती का बोझ कह दिया । उन्होंने कहा “चाहत पांडे धरती पर बोझ है क्योंकि उसने पूरे सीजन कुछ भी नहीं किया है । शो के पूरे सीजन में उसने 15 मिनट ही काम किया है और वह बस एक ही किरदार में चलती आई है जैसी वो असल जिंदगी में हैं ही नहीं । वह पूरे शो में सीधी सी, मासूम सी बनती आई है पर असल में वह खुर्राट है ।”

एक बार और चाहत पांडे की बात करते हुए रजत ने कहा “शिल्पा जी और चाहत दोनों ऐसे प्रतिभागी हैं जो सबसे ज्यादा चिड़चिड़ करते हैं । जब चाहत बोलने लग जाती है तो पागल ही कर देती है ।”
इसके अलावा Rajat Dalal ने अविनाश को कामुक और लड़कियों के मामले में बिगड़ा हुआ आदमी कहा । रजत की इस बात पर एल्विश ने भी हामी भरते हुए कहा “हां, अविनाश थोड़ा बहुत तो ऐसा है ।” तो वही शिल्पा के बारे में बात करते हुए रजत दलाल ने कहा “मैंने अपनी जिंदगी में बहुत से नीच इंसान देखे हैं पर शिल्पा से नीच इंसान मैंने अभी तक नहीं देखा ।” रजत ने अपने पुराने दोस्त दिग्विजय राठी के बारे में बात करते हुए कहा “दिग्विजय ने शो में आकर अपनी इज्जत गवा दी । वह शो में एक मजबूत किरदार के रूप में आया था पर वह सहानुभूति लेने के चक्कर में कुछ नहीं कर पाया ।”
एलविश यादव और रजत दलाल को किया जा रहा ट्रोल :
इस पॉडकास्ट शो के आते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए । इतना ही नहीं Elvish Yadav और रजत दलाल के खिलाफ ट्रेंड चलाए गए जिसमें लोगों ने दोनों ही इन्फ्लुएंसर को गलत ठहराया । लोगों का कहना था “डिस्गस्टिंग ही सही शब्द है ऐसे आदमी के लिए, इसकी सोच ही बुरी है, दोनों के दोनों लोग पागल हैं ।” एक यूजर ने लिखा “बहुत सारे लोग ऐसे लोगो को पसंद करते हैं तो क्या ही कर सकते हैं । धरती के बोझ यह दोनों खुद हैं और नीच भी यही है, इस इंटरव्यू में साबित हो गया ।”
दूसरे यूज़र ने लिखा “जब खुद की मां पर बात आती है तो तुम स्ले पॉइंट की क्लिप डिलीट करवा देते हो और दूसरों की मां बहन ? आप गंगूबाई फिल्म की बात कर रहे हो आपने अपनी खुद की वीडियोज देखी है और रजत तुम तो खुद ही 50 की उम्र के लगते हो ।”
Elvish Yadav and Rajat Dalal Clarification :
Elvish Yadav ने हो रहे बवाल पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने चुम दारंग वाला हिस्सा वीडियो से हटा दिया है परंतु अपनी बात पर सफाई देते हुए एल्विश ने कहा “कितने बेवकूफ लोग हैं यहां, अगर मैंने COVID कह दिया तो इसका मतलब मैं चुम को चीनी लोगों से जोड़ रहा हूं ? मैं इतना भेदभाव करने वाला आदमी नहीं हूं जो किसी को भी कुछ भी बोल दूं बल्कि मैं तो उल्टा इस चीज का समर्थन करता हूं कि यह सब नहीं करना चाहिए । ये बेवकूफ लोग खुद से कुछ भी जोड़ देते हैं ।”
Common-sense is not so common!🥴 The uneducated Biggboss viewers & Broken pillar of democracy i.e Paid Media finally received answer by Elvish bhai😆❤️#ElvishYadav #ElvishArmy pic.twitter.com/onK4oomoiS
— Elvish Army (Fan Account) (@elvisharmy) February 7, 2025
वहीं Rajat Dalal ने भी वीडियो पोस्ट कर इंटरव्यू के बवाल पर सफाई पेश की है । रजत ने कहा “तुमने रोस्ट वाली जो भी चीज देखी है वह सारी चीजे स्क्रिप्टेड है । हम दोनों को ही स्क्रिप्ट मिली थी कि यह चीज आपको बोलनी है ताकि शो का प्रचार हो ।” उनका कहना था “हम शो की हाइप के लिए इस रोस्ट से कुछ-कुछ चीजें इस्तेमाल करेंगे पर हमको नहीं पता था कि वह सब डाल देंगे । हमने उन पर भरोसा किया था जो उन्होंने तोड़ दिया अब मैं इसका कुछ नहीं कर सकता ।”
रजत ने इस क्लिप में यह भी कहा कि “इन सब में Elvish Yadav की भी कोई गलती नहीं है क्योंकि मेकर्स द्वारा उनके कान में जो भी आता है वह वही चीज बोलता है । तुम लोग बस यह समझो कि शो में भले ही चेहरा हमारा था पर बोल हमारे नहीं थे ।”
Ohh !! so everything is scripted.. 😵💫#ElvishYadav #RajatDalal #Elvisharmy #ChumDarang pic.twitter.com/pZ5hio9Xs3
— 🍀 GEET 🍀 (@787Clips) February 8, 2025
यह भी पढ़े :