यूट्यूबर Elvish Yadav का हाल ही में बहुत बुरा समय चल रहा है । उन पर एक के बाद एक नए नए केस होते जा रहे है । ऐसे में पिछले दिनों उन पर काशी के मंदिर में तस्वीर खिचाए जाने वाले मामले पर सवाल उठाया गया था । अब उन्होंने इस मामले में अपना पक्ष रखा हैं ।
Elvish Yadav पिछले दिनों काशी-विश्वनाथ मंदिर गए थे जहां उन्होंने भोलेनाथ के दर्शन किए और इसके बाद मंदिर परिसर में एक तस्वीर खिचाई थी । इस तस्वीर के चलते एक वकील ने उन पर केस दर्ज कर दिया था । अब एलविश यादव ने उनका जवाब देते हुए एक विडियो शेयर किया है जिसमे वो कह रहे हैं -“मै ही क्यूँ ? सब करे तो ठीक मै करूँ तो गलत ?”
Elvish Yadav ने बताई वजह :
बिग बॉस के सितारे Elvish Yadav का बिगबॉस OTT 3 जीतने के बाद से ही जैसे बुरा समय शुरू हो गया हैं । वो जब से बिग बॉस के घर से बाहर आए है तब से उनके पास एक के बाद एक मुश्किलें आती जा रही है । सबसे पहले वो सांप के जहर वाला केस में फसे इसके बाद फिर मनी लॉन्ड्रिंग वाले केस ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा । इन केसों के चलते वो कोर्ट और पुलिस थाने के चक्कर ही काट रहें है । इसी बीच अब उनपर मंदिर परिसर में जाकर रेड ज़ोन में तस्वीर खिचाने का भी इल्जाम लगा है जिसपर अब उन्होंने जवाब दिया है।
उन्होंने वीडियो के माध्यम से कहा- ” स्टाफ के कहने पर फोटो क्लिक की गई थी । वहाँ स्टाफ के खुद के कैमरामेन होते हैं । आपने देखा ही होगा जीतने भी बॉलीवुड के एक्टर्स वहाँ जाते है उनकी फ़ोटोज़ भी आपको दिखती हैं वहाँ के स्टाफ के साथ वहाँ के पुजारियों के साथ, तो वैसे ही उन्होंने भी ये फोटो खिचवाई । केस डाले जाने पर मंदिर प्रशासन ने खुद बोला है कि जहां पर एलविश यादव की फोटो खिची गई है वो हमारे द्वारा खिची गई है ओर वो रेड ज़ोन नहीं हैं । वो नियंत्रित एरिया है जहां मंदिर के कैमरमैन के माध्यम से फोटो क्लिक करवाया जा सकता हैं ।”
Elvish Yadav ने आगे कहा- “उस जगह के कारण जिस वकील ने मुझ पर केस किया हैं उन्होंने खुद उस जगह में फोटो खिचवा रखी हैं । इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब वो काम सब करें या वो करें तो ठीक है पर Elvish Yadav करे तो गलत है ? ऐसा आखिर क्यूँ ? “
पूरी खबर यहाँ जानें : एलविश यादव नए विवाद में फंसे , काशी में मामला दर्ज
वकील ने भी खिचाई है तस्वीर :
वकील प्रतीक कुमार सिंह , जिन्होंने Elvish Yadav के ऊपर शिकायत दर्ज की थी , वो खुद ये हरकत पहले इस मंदिर में कर चुके है । जी हाँ , वकील साहब ने बिल्कुल उसी जगह तस्वीर खिचाई हुई है जहां एलविश यादव की तस्वीरें ली गई थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं । उस तस्वीर में वकील प्रतीक कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहें है । इस जानकारी को पीपोए यानी आकाश अशोक गुप्ता ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी ।
📍Varanasi, UP
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) July 26, 2024
Lawyer Sahab to pakde gaye! 🤡🤡
Share this video for more context👇https://t.co/s2y4TJpr1x
The Lawyer 'Prateek Kumar Singh' who submitted a complaint against @elvishyadav for getting a photo clicked at #KashiVishwanathTemple has been caught red-handed doing the… pic.twitter.com/AuylPMzXx8
इस फोटो को यूट्यूबर पीपोए यानी आकाश अशोक गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर किया और इस पोस्ट मे उन्होंने सीधे तरीके से एलविश यादव का समर्थन किया है । इस फोटो को अपने X (ट्विटर) अकाउंट में शेयर करते हुए आकाश अशोक गुप्ता ने लिखा – “लॉयर साहब तो पकड़े गए ।”
इसके आगे पीपोए यानी आकाश अशोक गुप्ता ने लिखा ” वकील ‘प्रतीक कुमार सिंह’ , जिन्होंने #KashiVishwanathTemple पर फोटो क्लिक करवाने के कारण एलविश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है अब वो खुद अपनी पत्नी के साथ ऐसा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया! “
बता दे कि पीपोए यानि आकाश अशोक गुप्ता एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर है जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है । पीपोए हर एक मुद्दे में अपनी राय देने से बिल्कुल भी नहीं कतराते । आकाश अशोक गुप्ता के यूट्यूब चैनल पर लगभग 13 लाख सब्स्क्राइबर्स है वही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट मे उन्हे लगभग 53 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है ।